By 121 News
Chandigarh June 22, 2020:-कोविड 19 संक्रमण के चलते गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत को सिर ढकने के लिए यहां रुमाला/स्कार्फ घर से लाने के दिशा निर्देश जारी किए गए है। वहीं अब गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 ने संगत की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। जिसके तहत संगत को अब डिस्पोजेबल (यूज़ एंड थ्रो) रुमाला/स्कार्फ मुहैया करवाई जा रहे है। ये रुमाला/स्कार्फ़ लालड़ू स्थित एक एन जी ओ नव भारत शिक्षा संकल्प द्वारा तैयार किये जा रहे है। एन जी ओ द्वारा आज इन्हें गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 प्रबंधन को सौंपा गया।
एन जी ओ के संचालक राजीव बाली ने बताया कि डिस्पोजेबल (यूज़ एंड थ्रो) रुमाला का विचार उनके दिमाग मे लॉकडाउन पीरियड के दौरान आया था। ये रुमाला संक्रमण रहित है। इसको बनाने के लिए पतंग में इस्तेमाल होने वाला कागज और इसकी डोरी को बांधने के लिए कपड़ों में इस्तेमाल होने वाली बुकरम को लगाया गया है। इसे इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाए तो ये जमीन में अपने घुल जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चो की मदद से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने वताया कि इन बच्चों को न केवल मुफ्त शिक्षा दी जा रही है,बल्कि इन रुमाला को बनाने के लिए प्रति बच्चा 50 पैसे भी दिये जा रहे है, ताकि इनकी आर्थिक मदद भी हो सके, जिससे की ये इधर उधर समय न जाया करें।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने कहा कि जब उन्हें इस तरह के डिस्पोजेबल रुमाला के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे संगत की सुविधा हेतु गुरुद्वारा साहिब में रखने की सोची। इनसे गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत को भी सिर ढकने में सहायता मिलेगी बल्कि किसी भी तरह के संक्रमण का भी खतरा नही है।
No comments:
Post a Comment