Pages

Friday, 22 May 2020

समाजसेवी रविन्द्र सिंह और इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी ने प्रवासी श्रमिकों को सी सी ई टी में बांटा भोजन

By 121 News
Chandigarh May 22, 2020:-कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी के लिए सबसे बड़ा संकट दिहाड़ीदार मजदूरों के आगे आ खड़ा हुआ था। ऐसे समय मे अपने परिवार के पास अपने घर यू पी-बिहार जा रहे सैंकड़ों प्रवासी श्रमिको को यूं टी स्टेट अवार्डी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने पुलिस इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी के सहयोग से चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर 26 स्थित सी सी ई टी संस्थान में बनाये गए स्क्रीनिंग कैम्प के सामने भोजन बाँटा। इस अवसर पर उनके साथ पंडित सुरेश चंद, संजीव कुमार अग्रवाल और नीना सिंह भी मौजूद थे।
रविंद्र सिंह बिल्ला के अनुसार उन्हें पता चला कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर 26 में प्रवासी श्रमिकों के लिए घर वापसी के लिए बनाये गए स्क्रीनिंग कैम्प में सैंकडो प्रवासी इकठ्ठे होते है। उनके लिए आज इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी के सहयोग से भोजन बाँटा  गया है।हालांकि प्रशासन और अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी यहां भोजन बाँटा जा रहा है। लेकिन अगर उन्हें भी इस सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है तो वो सतगुरु सच्चे पातशाह के आभारी है, जिनके आशीर्वाद से उन्हें इस सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।

No comments:

Post a Comment