Pages

Wednesday, 20 May 2020

धनास कच्ची कॉलोनी में महिलाओं को बाँटे सैनिटरी नैपकिन्स

By 121 News
Chandigarh May 20, 2020:-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महासचिव एवं माइनॉरिटी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान द्वारा करोना के कारण सील हुई धनास,कच्ची कॉलोनी में महिलाओं को आ रही परेशानी को लेकर सेनेटरी नैपकिन आवंटित किए ।      
संजीव वर्मा ने बताया कि कारोना के कारण कच्ची कॉलोनी पिछले 1 महीने से सील है। जिस कारण वहां पर रह रहे लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है ।कई महिलाओं द्वारा नजमा को बताया गया कि महावारी के दौरान उन्हें सेनेटरी नैपकिन नहीं मिल पा रहे। उन्हें मजबूर होकर कपड़े का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिस कारण कई बीमारियां लगने का खतरा बना हुआ है । उनकी इस परेशानी को देखते हुए तुरंत संज्ञान लेकर 1000 नैपकिन खरीद कर एरिया के एसएचओ राम रतन के सहयोग से कॉलोनी की महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाए तथा वहां पर बैठ रही डॉक्टर्स की टीम को भी नैपकिन दिए गए। ताकि आने वाली महिलाएं वहां से अपनी जरूरत के अनुसार निशुल्क ले सकें।

No comments:

Post a Comment