Pages

Sunday, 17 May 2020

सतगुरु साई अन्नपूर्णा वेल्फ़ेयर सोसायटी जरूरतमन्दों में बांट रही भोजन

By 121 News
Chandigarh May 17, 2020:-लॉकडाउन /कर्फ़्य के चलते नया गाँव में सतगुरु साई अन्नपूर्णा वेल्फ़ेयर सोसायटी की ओर से भी ज़रूरत मंद लोगों की मदद की जा रही है। इसके तहत रोज़ाना 1200 लोगो को एक वक्त का खाना खिलाया जा रहा है ।  यह सिलसिला पिछले 51 दिनो से चल रहा है। लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक जारी है।
 फ़ाउंडेशन के सदस्य संतोष सिंह ने बताया की बहुत से लोग है। जो रोज कमाते व रोज खाते थे, लेकिन जब से लॉकडाउन / कफर्यू लगा है तो उनके लिए कमा पाना व पेट भरना मुश्किल हो गया था। हमने अपने आस पास ऐसे कई लोगों को देखा। सदस्यों ने मदद के बारे में सोचा। शुरुआत में  किसी सदस्य अपनी तनख़्वाह, बचत और किसी सदस्य ने घरवालों से पैसे लिए और खाने—पीने का सामान लिया। सदस्यों में आदेश कुमार, जतेंद्र, विजय सिंह,  अजय, संदीप,अंकित कुमार, देव सिंगला, सौरव और रजत शामिल है। रोज हम नया गांव के अलग— अलग इलाक़ों में एक समय का खाना लोगों को दे रहे है। कोशिश है और भी ज़रूरत मंद लोगों की मदद करें । इस समय ज़रूरी है इनकी मदद की जाए और सावधानी भी बरती जाए। हमें इस मुसीबत के समय न केवल एक दूसरे का सहयोग करना है बल्कि कोरोना वायरस को हराना है।

No comments:

Post a Comment