Pages

Sunday, 3 May 2020

जाट सभा चंडीगढ़ ने सड़क हादसे में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर जताया शोक:

By 121 News
Chandigarh May 03, 2020:- जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान एवं हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम.एस मलिक ने हरियाणा पुलिस के इंस्पैक्टर अजय मोर के सडक़ हादसे में हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अजय मोर कॉमनवैल्थ खेलों में पदक विजेता रहे हैं, इनके पिता जी हरियाणा पुलिस के पूर्व डी.आई.जी श्री राजेंद्र सिंह मोर भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे हैं। 
डॉ. मलिक ने दिवंगत अजय मोर को एक ईमानदार व निष्ठïावान पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके निधन से पुलिस विभाग व खेल-क्षेत्र को भारी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि इंस्पैक्टर अजय मोर देश में लॉकडाऊन की परिस्थतियों में सरकार के निदेशा-निर्देश के अनुसार पूरी निष्ठï से ड्यूटी दे रहा था। राज्य सरकार को चाहिए कि अजय मोर के परिवार को वे सब लाभ व सुविधाएं दे जो एक कोरोना योद्घा के तौर पर पुलिसकर्मियों को देने की घोषणा की हुई है।
जाट सभा के प्रधान डॉ. एम.एस मलिक समेत सभा के अन्य सदस्यों ने इंस्पैक्टर अजय मोर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

No comments:

Post a Comment