Pages

Sunday, 3 May 2020

डॉक्टर अनुकान्त गोयल ने होम्योपैथिक कॉलेज को भेंट किया "ब्लिस 99"सैनिटाइजर

By 121 News
Chandigarh May 03, 2020:-सर्वविदित सत्य है कि"इलाज से परहेज़ बेहतर " इसी बात का अनुमोदन किया होम्योपैथी कालेज चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप पुरी ने, दरअसल होम्योपैथी के डॉक्टर ओर कालेज के पूर्व छात्र डा. अनुकांत गोयल (एम.डी., एक्सल फार्मा) ने पहला होम्योपैथीक सेनीटाइजर "बलिस 99" के नाम से बनाया तथा अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए 'ओल्ड एज होम ' और अपने कालेज को उपहार स्वरूप भेंट किया। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल डा.संदीप पुरी ने अपने शिष्य डा. अनुकान्त को इस मानवीय कार्य के लिए आशीर्वाद देते हुए उपरोक्त पंक्तियाँ कहीं।उक्त पंक्तियों के संदर्भ में उन्होंने बताया कि आयुष विभाग की सोच भी इलाज की बजाय परहेज़ से बचाव की है और होम्योपैथी का ये पहलू ज्ञात है कि इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की बेहतरीन दवाएं है होम्योपैथी में। अतीत मे भी कालरा, स्पैनिश फ्लू , स्कारलेट फीवर , डिपथारिया ओर टाइफाइड इत्यादि, बीमारियों के फैलने पर होम्योपैथी ने असरदार ढंग से मदद की थी। डॉक्टर पुरी ने बताया कि आज भी होम्योपैथी के पास कुछ ऐसी दवाएं है जो कोरोना वायरस जैसी बीमारी के लक्षणों में दी जाती है। जिसका असर बेहतरीन है। डॉक्टर संदीप पुरी ने कहा कि इस आशय का एक पत्र वो आयुश मंत्रालय, डायरेक्टर गवर्मेंट मेडिकल कालेज 32 तथा डायरेक्टर हेल्थ 16 तथा डायरेक्टर पी.जी.आई. चंडीगढ़ को  भी लिख चुके हैं। साथ ही डा पुरी ने कहा कि ये दवाएं कालेज की ओ पी डी में सुबह 10 से 1:30 बजे तक वितरित की जा रही है और वो इन को मेडिकल पर्सनोल, सोशल वर्कर, पुलिस, मिडिया, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर ओर अन्य फील्ड में कार्यरत लोगों को स्वस्थ रखने हेतु अधिक से अधिक बांटना चाहते हैं ताकि वो किसी भी खतरनाक बीमारी की चपेट में न आएँ।

No comments:

Post a Comment