Pages

Monday, 18 May 2020

लॉकडाउन 4.0 का पहला दिन: जरूरतमन्दों में बाँटे खरबूजे, केले, चिप्स और मीठे चावल

By 121 News
Chandigarh May 18, 2020:-केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार लॉकडाउन 4.0 आज सोमवार से 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसको देखते हुए पिछले 54 दिन से समाजसेवा कर रहे समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने लॉकडाउन 4.0 के  आज पहले दिन जरूरतमन्दों  खरबूजे, केले, चिप्स और मीठे चावल बाँटे।इस अवसर पर उनके साथ पंडित सुरेश चंद, संजीव कुमार, भूपिंदर नारद, तेजिन्दरपाल सिंह और नीना सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
यू टी स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने बताया कि गरीब लोग हमारे समाज का अभिन्न अंग है। कोरोना काल संकट से पिछले लगभग 02 महीने से चल रहे लॉकडाउन से ये दिहाड़ीदार मजदूर रोजी रोटी के लिए लाचार हो गए। हालांकि प्रशासन द्वारा उनके भोजन राशन की भरपूर मदद की गई। उनके द्वारा भी लॉकडाउन 1.0 के पहले दिन से ही इन जरूरतमन्दों को दो वक्त का भोजन मुहैया करवाया जाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि आज लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन की शुरुआत जरूरतमन्दों को फ्रूट्स, चिप्स और मीठे चावल बांट कर की है।

No comments:

Post a Comment