Pages

Friday, 8 May 2020

सन्त निरंकारी मिशन ने पी जी आई को सौंपी 200 पी पी ई किट

By 121 News
Chandigarh May 08, 2020:-आज सारा संसार ही करोना महामारी से लड़ रहा है। जिसमे सेहत विभाग के डाक्टर और सेहत कर्मचारियों का विशेष योगदान है जो कि सबसे आगे रहकर पूरे देश को इस महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए एन 95 मास्क, पी पी किट्स, सर्जिकल दस्ताने और हेड शील्ड किट्स बहुत जरूरी हैं। इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आज पीजीआई चंडीगढ़ के ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ आर आर शर्मा जी और डॉक्टर सुचेत सचदेव असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक को 200 पी पी किट सौपी। इस अवसर पर डॉ शर्मा ने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की भरपूर प्रशंसा की और बताया के गर्मियों के मौसम के इलावा आजकल के दौर में निरंकारी मिशन रक्तदान कर पीजीआई चंडीगढ़ और शहर के हॉस्पिटलों के ब्लड बैंकों की मांग को पूरा कर रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है वह आशा करते हैं निरंकारी मिशन आगे भी इसी तरह समाज के भलाई के लिए किए जा रहे कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देता रहेगा।

संत निरंकारी मिशन मानवता का मिशन है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यह संदेश है कि 'मानव को मानव हो प्यारा, इक दूजे का बने सहारा' बीते दिनों सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वीडियो संदेश के द्वारा समूह साध संगत को सोशल दिस्टेंसिंग  और सेहत विभाग की तरफ से जारी किए गए दिशनिर्देशों का पालन करते हुए ही मानवता की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से श्री संजय वर्मा जी, श्री सुरेंद्र कुमार जी और श्री अच्छे लाल जी विशेष तौर पर पीजीआई में किट देने लिए पहुंचे।

No comments:

Post a Comment