By 121 News
Chandigarh April 24, 2020:-पूर्व महापौर कमलेश बनारसीदास ने चंडीगढ़ के प्रशासक के एडवाइजर एवं डीसी एवं कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है की कोरोना की वजह से लोगों को खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है। क्योंकि हर वह व्यक्ति जो रोज कमाता है रोज खाता है जिसका खुद का अपना काम है या किसी के पास नौकरी कर रहा है, उन सभी के पास पैसे के आने का कोई साधन नहीं है ।सभी के पास जितना भी पैसा था या अनाज था वह 1 महीने के अंदर लोगों ने खा लिया। अब समस्या आने वाले दिनों की है की अनाज नहीं होने की वजह से क्या खाएंगे। पैसा भी नहीं है खाने का सामान कहां से आएगा। एक समस्या यह है कि लोगों की जो किश्तें जाती हैं, किराया जाता है, बिजली पानी का बिल है, जो सीधा सीधा चंडीगढ़ प्रशासन हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के अधीन है। सरकार आज के हालात को देखते हुए डोर टू डोर खाने का इंतजाम करवाएं और यह जो बिजली पानी और रन किसके हैं। उनको माफ किया जाए, क्योंकि लोग नहीं दे पाएंगे।
उनकी प्रशासन से यही विनती है कि जल्दी से जल्दी प्रत्येक व्यक्ति को खाना उनके घर तक पहुंचाया जाए। नहीं तो भूखमरी फैल जाएगी हमें आज ही उचित कदम उठाने चाहिए।
No comments:
Post a Comment