Pages

Friday, 24 April 2020

कोरोना लॉकडाउन: समाजसेवी की अनूठी पहल: व्हाट्स एप्प ग्रुप बना सेक्टरवासियों को आपस मे जोड़ा

By 121 News
Chandigarh April 24, 2020:-आज के समय मे पूरा विश्व यहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से झूझ रहा है और घरों में दुबके रहने को मजबूर है। और सोशल डिस्टेन्सिंग के चलते एक दूसरे से दूरी बनाये हुए है। वही चंडीगढ़ की एक समाजसेवी महिला ने एक नई पहल करते हुए अपने सेक्टर के ज्यादातर लोग एक व्हाट्स एप्प ग्रुप के जरिए आपस मे जोड़ रखा है। जिसके जरिए सीनियर सिटीजन न केवल अपनी दुख तकलीफ या दवाई वगैरा जैसी जरूरत को शेयर करते है, बल्कि दूसरे लोग भी इस ग्रुप के जरिये अपनी अपनी बात कह रहे है।
समाजसेवी स्मिता कोहली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी वार्ड पार्षद आशा जसवाल के मार्गदर्शन अनुसार अपने सेक्टर 18 के ज्यादातर लोगों को एक व्हाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से आपस मे जोड़ा। इस ग्रुप का मकसद सभी को एक दूसरे से जोड़े रखना है। ताकि सुख दुख में सभी एक दूसरे के साथ खड़े हो। इस ग्रुप में शामिल सीनियर सिटीजन भी अपनी जरूरत को जैसे दवाई वगैरा को भी शेयर करते है। उन्होंने कहा कि सेक्टर निवासियों को एक दूसरे से जोड़े रखने का ये प्रयास काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास ये भी रहेगा की लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी सेक्टर निवासियों को जोड़े रखने के लिए ये ग्रुप जारी रहे।

No comments:

Post a Comment