Pages

Tuesday, 28 April 2020

नारी सम्मान और गरीब बच्चों के उत्थान के लिए समर्पित तथा सदैव प्रयासरत "तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी"

By 121 News
Chandigarh April 28, 2020:-नारी सम्मान और गरीब बच्चों के उत्थान के लिए समर्पित तथा सदैव प्रयासरत "तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी" अतीत में कई तरह के कार्यक्रम कर चुके है। जिसमें कि नारी सम्मान के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की बात करें तो अलग-अलग महिला डॉक्टरो को, महिला पुलिस कर्मियों को, अपने-अपने क्षेत्रों में समाज सेवा में कार्यरत् महिलाओ को तथा बिजनेस वुमन को अपने "तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी" के मंच पर सम्मानित किया। अभी हाल ही मे इंटरनेशनल वुमन डे पर लुधियाना में रंगारंग कार्यक्रम मे महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियो के लिए सम्मानित किया। इस मर्तबा भी मदर्स डे पर समाज को अपना योगदान देने वाली विशिष्ट महिलाओं को एक मंच पर लाकर न केवल सम्मानित करने का विचार था बल्कि अन्य लोगों के समक्ष उनके संघर्ष की कहानी भी लानी है ताकि उनके अनुभव से आने वाली पीढ़ियाँ तथा आसपास के लोग भी लाभान्वित हो सके, किंतु कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की ओर से किए गए " लोकडाउन " के चलते (जिसका समर्थन तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी भी करता है) तथा अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए इस बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  आनलाइन मदर्स डे मनाने का फैसला लिया है।तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की संस्थापक डाक्टर सरबजीत कौर ने भी आनलाइन मदर्स डे का समर्थन किया। जिसके तहत न केवल देशभर से बल्कि विदेश से भी मदर्स को न्यौता है कि वे अपने मातृत्व यानीकि अपने मां बनने की पूरी कहानी बताएं यदि तस्वीरों के साथ कहें तो सोने पर सुहागा होगा। इस बारे मे आगे जोड़कर बोलते हुए कहा कि हमारी सोसायटी का एक तथास्तु वुमन एम्पावरमेंट विंग भी है जिसकी स्टेट हेड अनुपमा रावल (लुधियाना) तथा चंडीगढ़ विंग से सविता रावल के अतिरिक्त हरेक विंग की अध्यक्षा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरह का सहयोग देने का वायदा किया। बाल विकास व महिला विकास आपस मे जुड़े हुए हैं यदि महिलाएं सक्षम तथा सुरक्षित होंगी तो बच्चों का बेहतर विकास होगा जो अच्छे और सभ्य समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment