Pages

Monday, 24 February 2020

मूर्धन्य पत्रकार संतोष कुमार की जयंती पर 'पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ' पर परिचर्चा 25 को : वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा

By 121 News

Chandigarh 24th Feb:- आगामी 25 फरवरी को मूर्धन्य पत्रकार स्व. संतोष कुमार(बंधुजी) की 90वीं जन्म जयंती के मौके पर 'पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ' विषय पर एक परिचर्चा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम संतोष कुमार(बंधुजी) मेमोरियल मंच एवं आचार्यकुल-गांधी स्मारक निधि ने तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन बंसल, हरमोहन धवन, पूर्व सांसद एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता, भारत सरकार सत्यपाल जैन, पूर्व मंत्री हिमाचल ठाकुर कौल सिंह, विधायक पठानकोट अमित विज, निदेशक दूरदर्शन चंडीगढ़ एन एस मन्हास, वीर यज्ञदत्त मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमदत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे कार्यक्रम के अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि एवं आचार्यकुल के अध्यक्ष के के शारदा होंगे

इस मौके पर 'पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ' परिचर्चा के मुख्यवक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार मोहन मैत्रयेहरियाणा उर्दू  साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष चंद्र त्रिखा,दैनिक भास्कर के संपादक दीपक धीमान और वरिष्ठ पत्रकार प्रेम विज होंगे। संतोष कुमार (बंधुजी) मेमोरियल मंच के अध्यक्ष नलिन आचार्य के अनुसार इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार

सर्वश्री बी के चम्म, वी पी प्रभाकर, सुरेंद्र खुल्लर, एस पराशर, एन एस परवान,के के रतु, जी सी भारद्वाज,नरेश कौशल, स्वतंत्र सक्सेना, एन गर्ग,जतिंदर अवस्थी, अनिल कपिला,कृष्ण भानू, ख़ुशी राम शर्मा केवल भारती, के सी मल्कानिया,हरबंस सिंह, रोशन शर्माध्यान सिंह शामिल है

No comments:

Post a Comment