Pages

Thursday, 30 January 2020

खालसा कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

By 121 News
मोहाली 30 जनवरी 2020:-फेस 3 ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के दिशा-निर्देशों अनुसार कॉलेज प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी की अध्यक्षता में सात दिवसीय एनएसएस का आयोजन किया गया जिसमें सभी वालंटियरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप के दौरान इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, मोहाली के कौंसिल सैक्रेटरी कमलेश कुमार तथा सुखवंत सिंह की अध्यक्षता में वालंटियरों को फस्र्ट ऐड  की ट्रेनिंग दी गई और फस्र्ट ऐड के बारंे में भी जागरूक किया गया। 
वालंटियर फस्र्ट ऐड से जागरूक होकर गांव दाऊं में घर-घर जा कर लोगों को जागरूक किया इस दौरान उन्होंंने कई जरूरी और महत्वपूर्ण भी बातें भी बताई। इसके अलावा सात दिनों के इस शिविर में वालंटियरों ने गांव दाऊं साहिब की साफ-सफाई भी की। 
एनएसएस शिविर में  प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी,प्रो. नवीन कुमार,प्रो. गुरप्रीत सिंह, प्रो.कृपाल सिंह, प्रो.गुरदीप कौर और प्रो.सिमरनजीत कौर विर्क प्रो. नवप्रीत कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment