By 121 News
Chandigarh 22nd November:- समभंग थियेटर ग्रुप, स्वामी रामतीरथ एजूकेशनल कल्चरल एवं एच एम सोसायटी की तरफ से, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी, पंजाब संगीत नाटक अकादमी और डिपार्टमेंट आफ कल्चरल अफेयर चंडीगढ़ के सौजन्य से पंजाब कला भवन सैक्टर 16 में नाटयोत्सव-2019, करवाया गया। जिसमें कि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल अरोड़ा जी और केवल धालीवाल जी और के के शारदा चेयरमैन आफ गांधी स्मारक निधि आफ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथियों में डा आर कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, श्रीमती उर्मिल सखी और सुंदरलाल अग्रवाल भी शामिल हुए।
इस वर्ष का समभंग सम्मान जाने माने अभिनेता और निर्देशक सुनील जोशी और अवार्ड आफ आनर श्री संजय और नरेश कुमार जी को दिया गया।
समभंग के अध्यक्ष सोमेश और सचिव अमरज्योति शर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत, किया । समभंग थिएटर ग्रुप के सदस्य दलजीत, प्रवीण जग्गी और मीनाक्षी ने बड़े मनमोहक तरीके से मंच का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment