Pages

Thursday, 26 September 2019

भगत सिंह के जन्मदिवस पर शहीदों के परिवारों, खिलाडिय़ों व सामाजिक संगठनों की महान विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित

By 121 News

Chandigarh 26th September:- चंडीगढ़, 26 सितंबर- जाट सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि 28 सितंबर 2019 को शहीद--आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ के जाट भवन में आयोजित राष्टï्रीय स्तर के समारोह में शहीदों के परिवारों, खिलाडिय़ों विभिन्न सामाजिक संगठनों की महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि होंगे जबकि के अलावा कई वीआईपी कार्यक्रम में अतिथि होंगे जबकि हरियाणा के पूर्व प्रधान सचिव बी.डी ढ़ालिया अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा, फील्ड मार्शल के पूर्व एडीसी रिटायर्ड ले. जनरल दपिंदर सिंह,चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया, हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा तथा सुप्रसिद्घ लेखक प्रो. हरबंस सिंह तथा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठï अधिवक्ता रामकुमार मलिक विशिष्टï अतिथि होंगे। कार्यक्रम से पूर्व शहीद--आजम भगत सिंह के अलावा शहीद राजगुरू, सुखदेव चंद्रशेखर को श्रद्घासुमन अर्पित किए जाएंगे।

डॉ. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि जाट सभा चंडीगढ़,अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति तथा शहीद सम्मान अभियान द्वारा शहीद--आजम भगत सिंह के जन्म दिवस 28 सितंबर को चंडीगढ़ में सामाजिक एकता दिवस के रूप में मनाएगी।

शहीद सम्मान अभियान के संयोजक हरपाल सिंह राणा ने इस अवसर पर बताया कि वे शहीद भगत सिंह को राष्टï्रीय शहीद का दर्जा देने, उनके जन्म दिन पर राष्टï्रीय अवकाश घोषित करने तथा चंडीगढ़ हवाई अड्डï का नाम शहीद--आजम भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ रखने की मांग को लेकर वे पिछले 11 साल से अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इसके लिए हरियाणा तथा दिल्ली में जनजागरण यात्रा तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 28 सितंबर 2019 को चंडीगढ़ के जाट भवन में पहुंचेगी। 

No comments:

Post a Comment