Pages

Tuesday, 14 May 2019

19 मुद्दों को ध्यान में रख करें19 मई को मतदान चंडीगढ़ की जनता: रामदास अठावले

By 121 News

Chandigarh 14th May:- चंडीगढ़ से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया() के चंडीगढ़ से उम्मीदवार सुभाष गोयल के समर्थन में चंडीगढ़ निवासियों से वोट की अपील करने पहुंचे  मिनिस्टर आफ स्टेट फ़ॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट एवम आर पी आई() के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र रिलीज किया। उन्होंने इस मौके एन डी से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर अपने विचार भी पेभ किये। 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की तरफ से किये जा रहे हमलों पर घेरते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां गलत बयानबाजी कर रही है नरेंद्र मोदी जी ने 5 साल में बहुत से काम किये है पांच साल में मोदी जी ने अच्छे काम किये बावजूद इसके विपक्षी पार्टियां मोदी जी पर टूट पड़ी है   अठावले ने कहा कि उज्वला , आवास , आयुष्मान भारत , स्वच्छता अभियान समेत कई लोगों योजनाए दी है कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कांग्रेस ने ज्यादातर समय काम किया अठावले ने कहा कि एनडीए और मोदी जी को बहुमत मिलेगा औऱ मोदी जी प्रधान मंत्री बनेगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मोदी जी के साथ है देश भर का दलित भारी संख्या में मोदी जी के साथ रहेगा उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के 11 से 12 प्रतिशत दलित मोदी जी के साथ जाएगा । 26 नवम्बर को सँविधान दिवस मनाने का काम मोदी जी के समय मे हुआ है उन्होंने कहा कि मै दलित अत्याचारो की बात करता था दलितों पर अत्याचार के बहुत से कारणों में एक बड़ा कारण ये था कि सवर्णो को आरक्षण मिलने के चलते होता था दलितों पर अत्याचार सवर्णो को क्लीमयर में रखकर आरक्षण देने की मेरी मांग थी अब आरक्षण मिलने से दोनों में एकता पैदा हो जाएगा

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वो पार्टी प्रत्याशी सुभाष गोयल के समर्थन में शहर की जनता से वोट की अपील करने आये है।उनके प्रत्याशी को शहर की जनता से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। चंडीगढ़ के प्रति उनकी  पार्टी के विज़न और सोच को देखते हुए लोग उनके साथ जुड़ रहे है।  शहर की जनता उनके उम्मीदवार को विजयी बनाती है तो उन सभी मुद्दों कोजलड से जल्द हल करवाया जाएगा। अगर तय समय सीमा में उनकी पार्टी घोषणापत्र में किये वादों को पूरा करने में असमर्थ रहती है तो उनका उम्मीदवार अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दे देगा।

रामदास अठावले ने सुभाष गोयल के समर्थन में निकले गए रोड शो में हिस्सा लेते हुए चंडीगढ़ निवासियों से सुभाष गोयल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सेक्टर 52 में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

सुभाष गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि शहर के लगभग हर क्षेत्र का दौरा करके 19 मुद्दे जनता से विचार विमर्श कर तैयार किये है। उनका कहना है कि इन 19 मुद्दों को ध्यान में रखते हुए 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव चंडीगढ़ के प्रभारी अनिल बडगुजर, चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष बी एस वर्मा, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अनिल बाबा सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment