Pages

Thursday, 4 April 2019

धर्म जागरण समन्वय विभाग ने पादरी एंथोनी के खिलाफ खोला मोर्चा: राज्यपाल को ज्ञापन सौंप सी बी आई और एन आई ए जांच की उठायी मांग

By 121 News

Chandigarh 04th April, 2019:- धर्म जागरण समन्वय विभाग ने प्रतापपुरा चर्च से शुक्रवार देर रात हिरासत में लिए गए फादर एंथोनी और उनके साथियों के खिलाफ सी बी आई और एन आई से जांच कराए जाने की मांग की है। ताकि इसका पता चल सके कि इतनी बड़ी रकम कहाँ से आई और कहां इस्तेमाल की जानी थी।उन्होंने मानना है मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है तो इसकी जांच बेहद ही गंभीरता से की जानी चाहिए।

धर्म जागरण समन्वय विभाग की पंजाब ईकाई के संयोजक दिनेश शर्मा और चंडीगढ़ इकाई के संयोजक नरिंदर पांडेय ने कहा कि बीती शुक्रवार रात खन्ना पुलिस द्वारा प्रतापपुरा चर्च से फादर एंथोनी उनके 6 अन्य साथियों से 9.60 करोड़ रुपए बरामद किए, ये खुलासा एसएसपी खन्ना ध्रुव दहिया ने प्रैस वार्ता करके किया था। संस्था के सदस्यों ने आशंका जताई कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव दौरान धर्म परिवर्तन करवाने के लिए किया जाना था। उन्होंने कहा कि उन्हें ये भी उम्मीद है कि ये सारा पैसा हवाला के जरिए इनके पास पहुंचा है। उन्होंने राज्य के महामहिम राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर से अपील की है कि इस मामले की गहनता से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा की इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि देश में चल रहे अन्य मिशनरी भी कहीं इसी तरह कि गतिविधि में सलिंप्त तो नहीं है। उन्होंने कहा की हालांकि मामला प्रवर्तन निदेशालय के अधीन आता है, पर कहीं कहीं ये मसला देश की सुरक्षा से जुड़ा है तो एव सोचने व् विचार करने योग्य बात है की इतनी बड़ी रकम कहाँ से आई। कहाँ इस्तेमाल की जानी थी।  इसके लिए इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस की जांच सी बी आई और एन आई से होनी चाहिए। क्योंकि देशभर में असंख्य मिशनरी संस्थान चल रहे है। अगर एक संस्थान से इतनी बड़ी रकम बरामद होती है तो देश भर से कितनी बरामदगी हो सकती है

इस अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य एडवोकेट अनिल वर्मा, विवेक खन्ना, मदनजीत सिंह, राकेशपल मोदगिल इत्यादि भी मौजूद थे

गौरतलब है कि एसएसपी ने अपनी प्रेसवार्ता में बताया था कि बताया था कि ये सभी अभी तक इस राशि बारे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिसकारण पैसों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने दोराहा जीटीरोड पर नाकाबंदी दौरान इनोवा कार को रोका था। कार में रविइंदर, उसकी पत्नी शिवांगी, देवो औरअशोक कुमार सवार था। देवो मुंबई तो अशोकहिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। उनकी कार सेलाखों रुपए बरामद हुए। उसके बाद पुलिस नेफादर एंथनी निवासी प्रतापपुरा जालंधर, रछपालसिंह निवासी तरनतारन और हरपाल सिंह निवासी छोटी बारादरी जालंधर को पकड़ा गया। इन सबसे कुल 9,66,61,700 रुपए बरामद किए गए हैं।पुलिस को आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव दौरान धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कियाजाना था। ये भी कहा जा रहा है कि ये सारा पैसा हवाला के जरिए इनके पास पहुंचा है।

 

No comments:

Post a Comment