By 121 News
Chandigarh 22nd Feb, 2019:- राष्ट्रमाता कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि तथा कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 ए, चण्डीगढ़ के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। सभा की मुख्य अतिथि सासंद किरण खेर, मुख्य वक्ता प्रसिद्ध पत्रकार वेद प्रताप वैदिक तथा अध्यक्षता के.के.शारदा ने की। अतिथियों का स्वागत डॉ. देवराज त्यागी और धन्यवाद प्रेम विज ने किया। कार्यक्रम का संचालन पापिया चक्रवर्ती ने किया।
इस अवसर पर सासंद किरण खेर ने सोलर प्लांट की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट लगाने का वायदा किया था वह आज पूरा किया जा रहा है इस पर लगभग छः लाख रूपये उनके संसदीय फण्ड से खर्च होंगे। उन्होंने कस्तूरबा गांधी को नमन् करते हुए कहा कि उन्होंने पत्नी के रूप में अपनी जिम्मेवारी बहुत बखूबी से निभाई। उनके व्यक्तित्व में सरस्वती व लक्ष्मी के दोनों रूप मिलते थे।
प्रसिद्ध प्रत्रकार व स्तम्भकार वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि कस्तूरबा जी महात्मा गांधी की प्रतिछाया और प्रेरणा थी।
यदि समाज में नारी का सम्मान हो जाये तो इससे सभी पुरूष सम्मानित हो जायेंगे।
के.के.शारदा ने बोलते हुए कहा कि आज की नारी कस्तूरबा गांधी के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीख सकती है।
इस अवसर पर ब्लू बर्ड हाई स्कूल पंचकूला के बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर भारी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक साहित्यकार आचार्यकुल व प्राकृतिक चिकित्सा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment