By 121 News
Chandigarh 02nd June:- राजकीय कॉलेज योग शिक्षा एवम् स्वास्थ्य, से. 23, चण्डीगढ़ में पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर का आज समापन हो गया जिसमें आईएएस अदिकारी अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। संयुक्त खेल निदेशक, चण्डीगढ प्रशासन तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.महेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। शिविर में आयुष विभाग से. 24 चण्डीगढ के चिकित्सकों डॉ. राजीव कपिला, जो नेशनल आयुष मिशन के नोडल अधिकारी भी हैं, तथा डॉ. आरती वर्मा द्वारा मुफ्त आयुर्वेदिक चेकअप, रक्तचाप तथा रक्तशर्करा की जांच की गई किया गया व नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व औषधियां दी गयीं। शिविर में कुल 80 प्रतिभागी थे जिन्हे आयुर्वेदिक पौधे वितरित भी किए गए। शिविर में योग प्रशिक्षक रोशनलाल द्वारा यौगिक जीवनशैली द्वारा स्वास्थ्य प्राप्ति के उपाय बताए गए व सूक्ष्म व्यायाम तथा प्राणायाम करवाए गए।
शिविर का शुभारम्भ चण्डीगढ प्रशासन के खेल सचिव जितेन्द्र यादव, आई.ए.एस. द्वारा 29 जून को किया गया था ।
No comments:
Post a Comment