Pages

Sunday, 6 May 2018

चंडीगढ़ कार डीलर्स ने प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ निकाला रोष मार्च

BY 121 News

Chandigarh 06th May:- हल्लोमाजरा से शहर के किसी अन्य सुरक्षित हिस्से में कार बाजार शिफ्ट किए जाने का मामला गर्माता ही जा रहा है। कार डीलर्स इस मामले को फिलहाल कतई भी खत्म करने के मूड में नही दिख रहे। कार बाजार शिफ्ट किये जाने को लेकर कार डीलर्स ने यहां पिछले हफ्ते नगर निगम के खिलाफ रोष मार्च निकाला था, आज फिर इसी मुद्दे को लेकर कार डीलर्स ने  चंडीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन के बैनर तले ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ हल्लो माजरा चौक से एक रोष मार्च निकाला प्रशासन निगम की कार डीलर्स विरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। 

चंडीगढ़ कार डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान गुलशन कुमार और सेक्रेटरी एस के सूद ने कहा कि कार बाजार को किसी अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किये जाने को लेकर वो पिछले कुछ समय से लगातार चंडीगढ़ प्रशासन और निगम के आलाधिकारियों से मुलाकात कर चुके है। परंतु  सिवाय कोरे आश्वासन के अभी तक उनकी मांग की ओर ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने आगे कहा कि   कार बाजार लग पाने से नगर निगम को यहाँ रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। वहीं कार डीलर्स को भी खासा घाटा सहना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यूँही चलता रहा और प्रशासन नगर निगम ने उनकी मांगें मानी तो वो अपना प्रोटेस्ट को और तेज करने पर मजबूर हो जाएंगे। कार डीलर्स अगर जरूरत पड़ी तो केवल नगर निगम और सेक्रेटेरिएट का घेराव करेंगे बल्कि प्रशासन और निगम का पुतला भी फूकेंगे।

No comments:

Post a Comment