By 121 News
Chandigarh 23rd April:- भारतीय जनता पार्टी के मंडल नंबर 5 के अध्यक्ष संजीव वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर चंडीगढ़ के लिए अलग से प्रशासक नियुक्त करने की मांग की । साथ में उस पत्र की एक कॉपी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय टंडन, चंडीगढ़ के संगठन मंत्री दिनेश, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा को भी भेजी।
मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने पत्र में लिखा कि 1984 में आंतकवाद के दौरान चंडीगढ़ के प्रशासक एवं चीफ कमिश्नर का पद ख़तम कर उनका दायित्व पंजाब के राज्यपाल को दे दिया गया था । जबकि आंतकवाद ख़तम हुए बरसो बीत गये, अभी तक प्रशासक का पद पंजाब के राज्यपाल के पास ही है । राज्यपाल के पास पूरे पंजाब का दायित्व होने के कारण उनका समय व्यस्त रहता है । वह चंडीगढ़ के आंतरिक मामलों के लिए समय नहीं निकाल पाते, जिसका असर चंडीगढ़ में देखने को मिल रहा है । बहुत सारे ऐसे मामले लंबित पड़े हैं जैसे जमीन की कन्वर्जन पॉलिसी, लीज होल्ड टू फ्री होल्ड,लावारिस कुत्तो का मामला,लावारिस गाये का मुद्दा,चंडीगढ़ में दिन पर दिन बढ़ रही अपराधिक वारदातों में इजाफा, इंटर स्टेट ट्रांसफर पॉलिसी,प्रधान मंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत अभियान तथा ऐसे अनगिनत कई ऐसे मुद्दे हैं जो कि सीधे सीधे प्रशासक के अंतर्गत आते हैं जिनको हल करने की पावर सिर्फ प्रशासक में है । जिसका सीधा असर चंडीगढ़ के विकास पर पड़ता है । इसलिए चंडीगढ़ के लिए अलग से प्रशासक की बहुत आवश्यकता है, चंडीगढ़ की जनता के हित को देखते हुए कृपया जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर चंडीगढ़ को नया प्रशासक दें ।
No comments:
Post a Comment