Pages

Wednesday, 14 June 2017

छाबड़ा की अगुआई में पंचों-सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार से मुलाकात की

By 121 News

Chandigarh 14th June:- स्थानीय गाँवों के बाशिंदों को दरपेश रहीं समस्याओं को लेकर पंचों-सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की अगुआई में प्रशासक के सलाहकार परिमल रॉय से मिला। प्रतिनिधिमंडल में गाँव दडुआ  के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, गाँव खुड्डा अली शेर से पूर्व जिला परिषद् सदस्य अवतार सिंह, गाँव खुड्डा लाहौरा  के सरपंच राकेश शर्मा, गाँव रायपुर खुर्द के सरपंच लक्ष्मण सिंह, पांच रोशन लाल किशोर सिंह, पूर्व सरपंच ठाकुर करतार सिंह के अलावा जीत सिंह बहलाना, नरेश शर्मा, राम कुमार दुबे, अरुण कुमार  तथा हरभजन सिंह आदि शामिल थे। मुख्य मांगों समस्याओं में गाँवों में बिजली के पक्के मीटर लगाने की बजाए एवरेज बिल की व्यवस्था को जारी रखे जाने, गाँवों की फिरनी रोड को पक्का करने सभी स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी लाइट्स में बदलने की थीं, जिनके बारे में सलाहकार ने जल्द चीफ इंजीनियर अन्य अधिकारीयों से विचार कर इन्हे पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जल्दी ही गाँववासियों को नहरी पानी मिला करेगा, जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment