Pages

Saturday, 6 May 2017

कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है भटिंडा टू चंडीगढ़-अशोक कपूर

By 121 News

Chandigarh 06th May:- बाबा जी टेलीफिल्म के बैनर तले बन रही "भटिंडा टू चंडीगढ़" अनोखी लव स्टोरी है, जोकि कॉमेडी, इमोशन और एक्शन से भरपूर है। जिसमे फिल्म के लेखक और निर्देशक अशोक कुमार कपूर ने बताया कि फिल्म में एक ऐसे शख्श को दिखाया गया है, संगीत, एक्टिंग एवं डांस का जनून है और यह जनून उसकी पूजा है। साथ ही वो शख्श कभी अपने काम और सभ्याचार को नहीं भूलता। इसको पंजाबी होने पर मान है। इस फिल्म की हीरोइन हिमाचल से है और लडक़ा भटिंडा से है। दोनों का मिलन/प्यार चंडीगढ़ में होता है और परवान शिमला में होता है। इस फिल्म का हीरो जिस प्रण के साथ भटिंडा छोड़ता है, उसी प्रण को पूरा करने के लिये चंडीगढ़ आता है और उसे पूरा करने के बाद भटिंडा लौट जाता है। 

अशोक कपूर ने कहा कि हमारी यही कोशिश रहेगी कि इस फिल्म में नये कलाकारों को काम मिले। यह एक तरह की परिवारिक फिल्म है घर के सभी सदस्य इकट्ठे बैठकर इसे देख सकते हैं। यह एक हट के कहानी है, उम्मीद रहेगी कि हम इस फिल्म के जरिये पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नया कामयाब हीरो, हीरोइन और बाकी के कलाकार दे सकें। इस मौके पर ऑस्कर इंस्टीच्यूट के प्रबंधक वी के सूद भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment