Pages

Tuesday, 28 February 2017

15 मार्च को चंडीगढ़ में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस:सुरेन्द्र वर्मा

By 121 News

Chandigarh 28th February:- शहर के अलावा पंजाब और हरियाणा में उपभोक्ताओं को विभिन्न तरीकों से जागरुक करने का कार्य कर रही संस्था सिटीजन अवेयरनेस गु्रप की एक अहम बैठक बीती रात चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित की गई। इस बैठक में ललित बजाज महासचिव, शिखा निझावन ज्वाईंट सचिव, आशीष बिंद्रा सदस्य, एस के धवन, विना ढींगरा, मोहित मोदी, रिचा बिंद्रा, किरण धालीवाल के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि आगामी 8 मार्च को चंढीगढ़ के उद्यौगपतियों के लिए होटल फर्न, इंडस्ट्रीयल ऐयिरा, फेस 2 में जीरो डिफेक्ट, जीरो ईफेक्ट (जेड) विषय बारे विचार विमर्श किया जाएगा। इस प्रोग्राम का आयोजन क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से किया जाएगा। 

सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इसी कड़ी के तहत 15 मार्च को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा और भाग लेने वालों के साथ क्वालिटी एंड सर्विसेस के उपर विचार विमर्श की जाएगी। जिसमें पंजाब एवं हरियाणा की स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाएं और उपभोक्ता संस्थाएं भाग लेंगी। सीएजी की कार्यकरणी में यह निर्णय लिया गया कि सीएजी के अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा कन्जयूमर वायस-पार्टनर मीट जो कि 3 मार्च को दिल्ली में हो रही है उसमें भाग लेंगे और इस मीटिंग में रोड सेफ्टी प्रोजैक्ट, तंबाकू प्रोजैक्ट, कार सेफ्टी प्रोजैक्ट, इंटरनेट सेफ्टी प्रोजैक्ट और डिजीटल इंडिया मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

 

No comments:

Post a Comment