Pages

Friday, 1 July 2016

CM Haryana & Ministers Congratulates Governor on His Birthday

By 121 News

Chandigarh 01st July:- हरियाणा पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ के प्रषासक प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी के 78वें जन्म दिवस पर अनेक नेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने राजभवन आकर उन्हें जन्मदिवस की बधाईयां दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य दीघार्यु की कामना की। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़, सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता लतिका षर्मा ने राजभवन आकर राज्यपाल को जन्मदिन की बधाई दी। 

राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी सोलंकी, सुपुत्र राजेष सोलंकी, प्रबल सोलंकी अन्य परिजनों, राज्यपाल के प्रधान सचिव एम0पी0 सिंह, सचिव डा0 अमित कुमार अग्रवाल राजभवन हरियाणा-पंजाब के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने राज्यपाल से जन्मदिन का केक कटवाया और उन्हें बधाई षुभकामनाएं दीं।

प्रातः काल से ही राजभवन में हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ और अन्य क्षेत्रों से राज्यपाल को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में प्रषासक, चण्डीगढ के सलाहकर परिमल राय, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल के0 के0. खण्डेलवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना जनसम्पर्क विभाग श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, राज्य चुनाव आयुक्त राजीव षर्मा, डिप्टी एडवोकेट जनरल सुषील गौत्तम, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की महासचिव श्रीमती संतोष अत्रेजा, कई विष्वविद्यालयों के कुलपति आदि षामिल थे। राज्यपाल ने उन्हें बधाई देने आए सब महानुभावों का धन्यवाद किया। 

इससे पहले सुबह ही राज्यपाल ने पंचकुला के सेक्टर 16 स्थित हरियाणा श्रवण एवं वाणी निःषक्तजन कल्याण केन्द्र में सपरिवार जाकर निःषक्त बच्चों को उपहार वितरित किए। उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आज मैं इन बच्चों को आषीर्वाद देने नहीं इनसे आषीर्वाद लनेे आया हूं क्योंकि ये भगवान के सर्वाधिक करीब हैं। भगवान उनसे अधिक प्यार करते हैं जिन्हें कुछ देने में कमी रह जाती है। उन्होंने कहा कि यहां आने पर आदमी में संवेदनषीलता जगती है और आवष्यक मानवीय गुणों का विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे स्वयं को वंचित समझें क्योंकि पूरा समाज और सरकार उनका ध्यान रखता है। 

 

No comments:

Post a Comment