By 121 News
Chandigarh 09th July:- इस सृटि में आना और जाना लगा रहता है आने की हम सब खुशि मनाते है किसी भी अपनो के जाने के समय दुःख मनाते हुए उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होते है। आज का हमारा मुद्दा है कि अन्तिम यात्रा के सम्बन्ध्ति शमशान घाटों का।
पैटर्न तरसेम गर्ग ने बताया कि इस मुद्दे पर आज तक किसी भी संस्था ने सरकार के साथ इस बारे में कोई चर्चा नहीं की और आज उसी को मद्देनज़र रखते हुए हमने एक संस्था का गठन किया है। जिसका नाम है क्रिमेशन ग्राउंड हरियाणा स्टेट रजिस्टर्ड पंचकूला जिसका मुख्यालय शमशान घाट सैक्टर 20 पंचकूला में रखा गया है कानूनी के तहत इस एसोसिएशन को सम्बन्ध्ति विभाग से रजिस्टर्ड कराया गया है।
हमारी एसोसिएशन की पहली मीटिंग में पास हुआ कि इस सम्बंध् में हरियाणा सरकार को एक मांग पत्र भेजा जाए । इस बात को आगे बढ़ाते हुए हमारी एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार जी को दो निवेदन पत्र लिखे तथा कापी साथ संलग्न है। इन पत्रों का उत्तर अभी तक हमें नहीं मिला है। तरसेम गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन की मागें है कि हरियाणा प्रदेश के सभी शहरी व गाव के शमशान घाटों को सालाना राशी दी जाए जोकि शमशान घाटो के रखरखाव के लिए काम आ सके। हमने हरियाणा सरकार को यह भी माँग रखी कि हरेक शमशान घाट में बिजली पानी की मुफत व्यवस्था की जाए । हमारी एसोसिएशन की तीसरी मांग यह है कि हरेक शमशान घाटों को जाने के लिये पक्का रास्ता मुहिया कराया जाए। चौथी मांग है कि सभी शमशान घाटों में शैड और चारदीवारी की तुरन्त व्यवस्था की जाए । जहाँ पर यह सुविध नहीं है।हरेक शमशान घाट में एक चौकीदार व एक सफाई कर्मचारी की तुरन्त व्यवस्था की जाए । शमशान घाट में मृत्क शरीर को ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था की जाए ।
मृतक शरीर को रखने के लिए हरेक शमशान घाट में एक फ्रीजर की व्यवस्था की जाए।
उपरोक्त मांगों के लिये 15 अप्रैल 2016 को माननीय मुख्यमंत्राी मनोहर लाल खट्टर जी के निवास पर विचार विमर्श के लिये स्थानीय विधायक पंचकूला के साथ एक मांग पत्रा दिया गया। जिसको देखकर पढ़कर माननीय मुख्यमंत्राी जी ने इस पर सरकार द्वारा विचार विमर्श करने का भरोसा दिलवाया। इस मोके पर प्रधान ओमप्रकाश गोयल, पैटर्न तरसेम गर्ग, सचिव आनंद अग्रवाल, चेयरमैन तेजपाल गुप्ता, एसपी गुप्ता उपप्रधान, शामलाल बंसल उपप्रधान, केवल गोयल कोषाध्यक्ष, सुरिंदर गोयल मेंबर, आशीष गर्ग मेंबर एक्स एमसी, अजय गर्ग जॉइन्ट सेकेट्री मौज़ूद रहे।
No comments:
Post a Comment