Pages

Tuesday, 26 July 2016

टेनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32 के टेनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32 के लोगो ने इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट एसडीओ से मुलाकात की

By 121 News

Chandigarh 26th July:- टेनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32 के लोग  बी जे पी टेनामेंट सेल के कनवीनर दीपक शर्मा की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिसिटी  डिपार्टमेंट  सेक्टर 20 में  एसडीओ मदन मोहन जी से मुलाकात की और उनको एक ज्ञापन सौंपा दीपक शर्मा ने एसडीओ श्री मदन मोहन जी को बताया की सेक्टर 32 की कॉलोनी में लोगों के  घरों में जो इलेक्ट्रिसिटी मीटर में तारो के द्वारा सप्लाई मेनपोल से  रही है वह तारे तकरीबन 20 से 25 साल पुरानी हो चूकी है,तारों के पुराने होने के कारण जोड़ के पास से तारे गर्म होकर पिघल जाती है शॉर्ट हो जाता है। इस कारण लोगो को परेशान होना पडता है जब हमने उनसे कहा की सारी कॉलोनी की वायर चेंज करवा दीजिए   हमने पूछा की क्या इससे पहले सारी कलोनी की तारे चेंज करवाने के लिए कोई टेंडर का प्रपोजल बना तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया बस उन्होंने यह आश्वासन दिया की जब भी तार जलने के कारण बिजली जाएगी तो हम 5 ,6 10 मीटर तार के टुकड़े लगाकर बिजली ठीक कर देंगे,जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े

उन्होंने कहा की इस समस्या का पूरा समाधान तो प्रपोजल बनने के बाद सारी तारों को चेंज कर दिया जाए तो इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की जब हमारे पास कोई भी व्यक्ति कंप्लेंट लिखकर लाएगा तो हमारे कर्मचारी काम को पूरी इमानदारी से करेंगे उन्होंने यह भी कहा यदि कोई कर्मचारी काम करने के एवज में पैसे मांगता है या आपको कहता है कि आप अपने पैसे खर्च कर तार लेकर आओ तो इसके बारे में मुझे जरूर बताएं। अंत में उन्होंने कहां की सारी कॉलोनी की वायर तब ही चेंज होगी जब इसका प्रपोजल बनकर टेंडर लगेगा उसके लिए भी आप लोगों को हमारी सहायता करनी होगी क्योंकि तारों को बिजली के लोढ के हिसाब से चेंज किया जाता है। सब लोग अपने घरों के लोढ का फार्म भर कर दें तो यह काम जल्दी हो जाएगा जब हमने उनसे यह पूछा कि लोढ का फार्म भरने से लोग डरते हैं, क्योंकि वह सोचते हैं कि बिजली का बिल ज्यादा आएगा तो इस विषय पर उन्होंने कहा कि 1 किलो वाट लोढ बडाने के लिए मात्र 10 रुपए अतिरिक्त चार्ज किया जाता है।

No comments:

Post a Comment