Pages

Saturday, 25 June 2016

सरकार प्रत्यक्ष तौर पर करवाए छात्र संघ चुनाव:कुलदीप बिश्नोई

By 121 News

Chandigarh 25th June:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश सरकार से मांग की कि छात्रों की वर्षों पुरानी मांगों को देखते हुए छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष नहीं बल्कि प्रत्यक्ष तौर पर करवाने का फैसला करे। उन्होंने कहा कि स्व. जननायक चौ. भजनलाल ने हमेशा छात्र संघ चुनावों का समर्थन किया और प्रदेश में चुनाव शुरू करवाए। उन्होंने अपने शासनकाल में हमेशा शांतिपूर्ण एवं पारदिर्शता के साथ छात्र संघ चुनाव करवाए। उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए हमने सदैव प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए प्रयास किया। बीते दोनों विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपने घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनावों की बहाली का वादा किया था, जिसका बाद में भाजपा ने भी अनुसरण किया। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद 29 मार्च 2015 को भव्य बिश्नोई ने स्वयं चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके राज्य मेे छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी। इसके बाद भव्य बिश्नोई ने पूरे प्रदेश में युवा साथियों, छात्रों के साथ मिलकर छात्र संघ चुनाव बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार पर निरंतर दबाव बनाने के लिए संघर्ष किया और आखिरकार सरकार को युवाओं की यह अहम मांग स्वीकार करनी पड़ी।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्वार्थ के लिए 1989 से पहले के नियम अनुसार ये चुनाव करवा रही है, जो कि नए नियमों के अनुसार प्रत्यक्ष तौर पर सीधे तौर पर होने चाहिए, जिसमें प्रत्येक छात्र भाग ले सके। फिर हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और हरियाणा के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस का एक-एक युवा साथी शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव में सहयोग करेगा।

 

No comments:

Post a Comment