By 121 News
Chandigarh 07th May:-टेलीविज़न स्टार्स के साथ काम करने का मौका प्रदान करने के लिए घायलशेर ने एक्टिंग, डांस, मॉडलिंग और सिंगिंग के लिए 'द फर्स्ट कट -2016' के ऑडिशन्स को आज सेक्टर 16 स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में प्रस्तुत किया। चण्डीगढ़ में ये ऑडिशन्स 8 मई तक चलेंगे। ऑडिशन्स पंजाब के भिन्न- भिन्न शहरों में भी आयोजित किये गए। इससे उभरती प्रतिभाओं को सीरियल, शार्ट फिल्म, प्ले, डाक्यूमेंट्री मूवीज, म्यूजिक वीडियो, फैशन शोज तथा कला के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा। लुधियाना में होने वाले ऑडिशन्स की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। ऑडिशन्स का ग्रैंड फिनाले 25 जून को अमृतसर में होगा। प्रोजेक्ट हैड अमिता दुआ ने बताया कि उनका इस आयोजन से उनका उद्देश्य लोगों को नशे से दूर कर कला की ओर आकर्षित करना हैं। वहीँ बलजीत ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से पंजाब के युवा वर्ग को सही दिशा देने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।
अाज के ऑडिशन्स में एक्टिंग, मॉडलिंग, डांसिंग अौर सिंगिंग में बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उनके बेहतर प्रदर्शन पर उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गू़ंज उठा।
No comments:
Post a Comment