Pages

Thursday, 21 January 2016

Golden Box Starts Bacteria Free Dry-Cleaning Services in Mohali

By 121 News

Chandigarh 21st January:-जितना मुश्किल आज महंगाई के दौर में महंगे कपडे खरीदना है, उससे भी ज़्यादा मुश्किल इन महंगे कपड़ो की धुलाई के साथ साथ उनकी संभल करना होता है I ट्राई सिटी के लोगो की इस समस्या का समाधान निकाला है मोहाली स्थित्त 'गोल्ड़न बॉक्स' ड्राईक्लीनर्स नेंपिछले चार दशक से ट्राई सिटी में कपड़ो की ड्राईक्लीनिंग सबंधी सेवाएँ दे रहे  ' गोल्ड़न बॉक्स ' नें कपड़ो की धुलाई की सुविधाओं में और बढ़ोतरी करते हुए  कपड़ो की सही देखभाल ओर संभाल के लिए ट्राईसिटी  में अपनी तरह का पहला बैकटरिया फ्री ड्राईक्लीनिंग सेवा शुरू की गई है I गोल्ड़न बॉक्स की ओर से मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 8 बी में प्लाट नंबर ऍफ़ 218 में अत्याधुनिक प्लांट लगाया गया है I

ट्राई सिटी के अपनी तरह के इस पहले ड्राईक्लीनिंग सर्विस देनें वाले 'गोल्ड़न बॉक्स' के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार कनौजिया ने इस प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ट्राईसिटी  में यह अपनी तरह का पहला आटोमेटिक ड्राईक्लीनिंग प्लांट है जिसमे एक ऑटोमेटेड रूम (स्टरलाइज़ेशन चैंबर) में कपड़ो को ड्राईक्लीनिंग करने के पश्चात कपड़ो की किस्म  के अनुसार ज़रूरी टेम्प्रेचर के साथ कीटाणु रहित किया जाता है तथा कपड़ो की उम्र बढ़ाने उनको हमेशा नए जैसा रखने के लिए उनके यह कपड़ो की  केमिकल-फ्री ड्राईक्लीनिंग करने के बाद उनकी स्टीम प्रेस की जाती है I इस से जहां कपड़ों की उम्र बढ़ती है वहीँ केमिकल फ्री धुलाई होने के कारण कपड़ो मं हानिकारक तत्व पूरी तरह से नष्ट हो जाते है इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस सेवा की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा की वो अपनी ऑटोमेटिक व् आधुनिक मशीनो से  ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से केवल एक घंटे में ही उनके कपडे ड्राईक्लीनिंग करवा के उपलब्ध करवा सकते है  संजीव कुमार ने बताया की अत्याधुनिकरण के इस दौर में ग्राहकों को उनके कपड़ो की ड्राईक्लीनिंग जा और  सर्विस सबंधित अन्य जानकारी भी ग्राहकों को उनके मोबाईल फोन पर मैसेज द्वारा दे दी जाती है कि उनके कपडे ड्राईक्लीन हो गए है तथा उन्हें बता दिया जाता है की उनके कपड़ो की डिलीवरी कब तक तक हो जाएगीउन्होंने बताया की ग्राहकों को कपड़ो की डिलीवरी के समय पैकिंग का भी ख़ास धयान रखा जाता हैउन्हें डिलीवरी हेंगर के साथ पी पी पैकिंग के साथ दी जाती है, जिससे के ग्राहकों को अपने कपड़ो की पैकिंग की संभाल रखने में कोई परेशानी हो I उनके यहाँ महंगे से महंगे कपड़ो के साथ साथ  हर तरह के कपड़ो चाहे वह रेशमी हो, सूती हो या वूलन के हो सभी की वाजिब दाम में बढ़िया ड्राईक्लीनिंग की सर्विस दी जाती हैइसके अलावा सोफा एंड कारपेट 'ड्राईक्लीनिंग एट साइट' की भी सुविधा दी जा रही है I इसके साथ साथ ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकुला व् मोहाली में ग्राहकों को उनके कपड़ो की  फ्री पिक एंड ड्राप सुविधा भी दी जा रही है, जिसके लिए कोई अंतरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा I

 इस सेवा के लिए ग्राहकों को उनके ग्राहक सेवा मोबाईल  फोन नंबर 9463141414 तथा 9463151515 या वेबसाइट 'डब्लिऊ डब्लिऊ डब्लिऊ.गोल्ड़नबॉक्सड्राईक्लीनिंग.कॉम' पर अपना ऑर्डर देना होगा और उनकी कलैक्शन वैन उनके बताये पते से कपड़े ले आएगी ओर उनकी धुलाई आदि का काम करने के पश्चात तय वक्त पर वापिस डिलीवर कर दिए जायेंगेसंजीव कुमार ने पाने इस क्षेत्र के अनुभव के बारे में  बताया की यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो इस क्षेत्र में कार्यरत है I उनके दादा हीरा लाल भागवाला जी लाहौर में राजा शेखूपुरा के यहाँ काम किया करते थेभारत  पाकिस्तान विभाजन के बाद उनके दादा जी यहाँ शिफ्ट हो गए और यहां भी अपना पुश्तैनी कारोबार जारी रखा और वो चंडीगढ़ में 1975  से ड्राईक्लीनिंग का काम करते रहे है I    

 

No comments:

Post a Comment