Pages

Friday, 8 January 2016

Devalaya Pujak Parishad Holds its Geneeal Meeting

By 121 News

Chandigarh 08th January:-  देवालय पूजक परिषद् (रजि), चंडीगढ़ की एक बैठक सेक्टर 28 स्थित प्राचीन शिवखेडा मंदिर में परिषद् के प्रधान ईश्वर शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ नवनिर्वाचित नगर निगम मेयर अरूण सूद, सीनियर डिप्टी मेयर दिवेश मोदगिल, तथा डिप्टी मेयर हरदीप सिंह को परिषद् ने बधाई देकर उनके भविष्य की मंगलकामनाएं की।

इस मौके पर परिषद् ने आगामी दिनों में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार तथा मकर संक्रांति 14 जनवरी एवं पुण्यकाल 15 जनवरी मध्यान तक रहेगा, के बारे में बताया गया। जिस पर सबने सहमति जताई तथा इसकी विशेषताओं का खुलासा किया।  

इस मौक पर परिषद् के प्रधान ईश्वर शास्त्री ने भारी संख्या में लोगों तथा परिषद् के अन्य अधिकारियों से भारतीय गौ क्रांति मंच के राष्ट्रीय जनान्दोलन के समर्थन में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु आगामी 28 फरवरी को दिल्ली चलने की अपील की है। इसके अलावा इस बैठक में पश्चिम बंगाल के मालदा में समुदाय विशेष के द्वारा हिन्दुओं पर हुए अत्याचार की वहां की राज्य सरकार की घोर निंदा की गई तथा राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए परिषद् ने फैसला लिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हुई तो बहुत बड़ा जनान्दोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इस बैठक में परिषद् के प्रधान के साथ परिषद् के महासचिव ओमप्रकाश शास्त्री, प्रचार सचिव सुभाष शास्त्री, कोषाध्यक्ष लाल बहादूर दूबे तथा आचार्य रविन्द्र, संजय शास्त्री उपस्थित थे। 

 

No comments:

Post a Comment