By 121 News Reporter
Chandigarh 04th January: ---- ट्राईसिटी में इन दिनों हत्या, लूट, स्नैचिंग, बलात्कार और चोरी जैसी वारदातों में इजाफा हो रहा है। लेकिन पुलिस इन सभी वारदातों को रोकने में नकाम साबित हो रही है। हैरानी की बात यह है कि अभी चंडीगढ़ पुलिस विभाग में नए एसएसपी ने अपना कार्यभार संभाला है। अभी चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचेन सिंह गिल इस सडक़ो को ठीक से समझ भी नहीं पाए थे कि पहले उन्हें विरासत में पिंकी हत्या , फिर पांच पुलिस कर्मियों दवारा गैंग रेप की घटना और अब चंडीगढ़ स्थित गांव धनास जंगलों में कूडे के ढेर में मिले खून से लतपत 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले ने चंडीगढ़ पुलिस विभाग के पैरों के निचे से जमीन सिरका दी है। इस हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस, क्राईम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्कोर्ड के साथ साथ एसएसपी चंडीगढ़ सुखचेन सिंह गिल भी मौकाए वारदात पर पहुंचे । थाना 11 की पुलिस की हत्या का मामला दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने कुछ युवकों को उस जंगल के पास से राऊडऑप कर उनसे पुछताछ की जा रही है।
धनास स्थानिय निवासी हरभजन सिंह ने बताया कि वह जंगलो के पास टहल रहा था कि एकाएक कुछ महिलएं कुड़े के ढेर में युवक के शव को देख रहे थे। एकाएक इसकी सूचना पुलिस विभाग को दे दी। फिलहाल पुलिस उससे भी पुछताछ कर रही है।
चंडीगढ़ एसएसपी सुखचेन सिंह गिल ने बताया कि डड्डूमाजरा से धनास तक जाने वाली रोड के पास बने जंगलों में एक युवक के लहुलुहान मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसकी पहचान धनास निवासी 30 वर्षीय देसराज के रूप में हुई है। उसकी गर्दन और पेट में तेजधार हथियार से हमले के वार है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। जल्द ही अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस जांच में मौकाए वारदात के पास से कुछ युवकों को राऊड ऑप कर पुछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान धनास निवासी देसराज है । जो की पलॉंबर का काम करता है।
No comments:
Post a Comment