By 121 News Reporter
Chandigarh 06th January: ---- चंडीगढ़ स्थित सैक्टर-EF के आवासीय क्षेत्र स्थित घर से शनिवार को गायब हुई करीब AB वर्षीय बच्ची को गाजियाबाद से चंडीगढ़ पुलिस लेकर आ गई है। थाना पुलिस ने बच्ची का मौडिकल के बाद मैजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान दर्ज करवाए है। जिसके चलते पुलिस उसे बहला फूसला कर लेकर जाने वाले युवक बंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के ब्यानों के बाद एक और धारा जोड़ दी गई है। इस बात की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने दी। उनका कहना है कि अभी बंटी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा । जिसके बाद और कई बातें सामने आने की अशंका जताई है।
युवती के भाई ने बताया कि उसे गाजियाबाद से उसके साथी ने सूचना दी कि उसकी बहन को यहां पर देखा गया है। जिसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ युवती को अपने घर ले आए । जिसके चलते एसआई बलदेव कुमार अपनी टीम को उन्हें लेकर गाजियाबाद रवाना हो गए। जिसके चलते बहन को सही सलामत लेकर चंडीगढ़ पहुंच गए है। उसने केवल यह बताया कि वह गाजियाबाद रेल गाड़ी में गई थी। वह पहले गाजियाबाद के कोड़ा कॉलोनी में रहते थे।
सैक्टर-EF के पार्षद दर्शन गर्ग ने बताया कि जबसे उन्हें बच्ची की गायब होने की सूचना मिली है । वह तभी से उनके परिजनों के साथ हैं। पुलिस का उन्होंने धन्यवाद दिया । बच्ची को गाजियाबाद से लेकर आ चुके है। उनका कहना है कि अगर पुलिस पलसोरा मामले में भी ऐसी कारवाई करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती । उनका कहना है कि पुलिस से पुछताछ में सारे मामले का खुलासा हो पाएगा।
एसएसपी डॉ. सुखचेन सिंह गिल ने बताया कि चंडीगढ़ सैक्टर-EF से गायब हुई युवती को सेफली गाजियाबाद से रिकर्व करके परिजनों को सौंप दिया गया। युवती ने अपने ब्यानों में बताया कि उसे बंटी नामक युवक ने उसे बहला फूसलाकर उसके साथ गलत हरकतें करने की कोशिश की लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया । जिसके बाद उसे उकसा कर गाजियाबाद लेकर गया था। फिलहाल बंटी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैै। पहले इस मामले में धारा CFC लगाई गई थी। लेकिन उसके ब्यानों के बाद अब धारा CED ए भी लगा दी गई है। बंटी को जिला अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। बंटी और उसके परिजन एक दूसरों को जानते थे। बंटी सैक्टर-EF का ही रहने वाले पहले से ही उनका प्ररिचत है।
No comments:
Post a Comment