By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 11th December:- नगर निगम चंडीगढ़ ने बुधवार को शहर कि 88
गायों को पंजाब के गढ़शंकर स्थित गौ सेवा मिशन गौशाला भेजा, निगम यहाँ कुल
1000 मवेशियों को भेजेगा जिसके पहले चरण में 88 मवेशियों को 11 ट्रूकों
में भेजा गया है। गौरतलब है कि आवारा मवेशियों से टकराने के कारण शहर में
3 मौतें हो चुकी हैं जिसके बाद निगम ने शहर के आवारा मवेशियों को अन्य
राज्यों कि गौ शालाओं में भेजने का निर्णय लिया था।
नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा अपने अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को चंडीगढ़
के ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित गौशाला से 88 गायों को पंजाब के गढ़शंकर
स्थित गौ सेवा मिशन गौशाला भेजा गया। नगर निगम कुल 1000 गउओं को 2 महीने
के अंतराल में इस गौ शाळा में भेजेगा जिसके पहले चरण में बुधवार को 88
गौओं को 11 ट्रूकों में भेजा गया। नगर निगम चंडीगढ़ गौ सेवा मिशन गौशाला
को प्रत्येक गाय के लिए 3500 रुपये अदा करेगा। गौरतलब है कि शहर में
आवारा मवेशियों से टकराने के कारण 3 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं जिसके
बाद निगम ने फैसला लिया था कि आवारा मवेशियों को पकड़ कर अन्य राज्यों कि
गौशालाओं में भेजा जायेगा , लेकिन निगम के इस अभियान को झटका तब लगा था
जब अगस्त में गायों कि खेप को बरसाना स्थित गौशाला में पहुँचने से पहले
ही गुडगाँव के पास लगते गाँव पटौदी के लोगों ने गांय तस्करी कि आशंका से
ट्रुको में आगा लगा दी थी। उस समय मामला इतना गरमा गया था कि खुद मेयर
सुभाष चावला और निगम कमिश्नर विवेक प्रताप सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर
स्पष्टीकरण देना पड़ा था। हालांकि बुधवार को बातचीत करते हुए मेयर सुभाष
चावला ने बताया कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं और जिन जिलों से
गाड़ियां निकलेंगी वहाँ के उपायुक्त के साथ संपर्क बना कर चला जायेगा।
उन्होंने बताया कि 2 महीने के अंतराल में निगम 1000 गायों को गढ़शंकर
स्थित गौशाला में भेजेगा और प्रत्येक गांय के लिए गौशाला को गाय के रख
रखाव के लिए 3500 रुपये अदा किये जायेंगे।
वहीँ गौ सेवा मिशन गौशाला के मुखिया स्वामी कृष्णा नन्द ने बताय कि उनकी
गौशाळा में गायों के रख रखाव के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।
No comments:
Post a Comment