Pages

Thursday, 28 November 2013

NZCC & Chandigarh Tourism To Host 5th Craft Mela From 29th November To 9th December

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 28th November:--- नार्थ ज़ोन कल्चरल कमेटी (NZCC) चंडीगढ़ और चंडीगढ़ प्रशासन के टूरिज़म विभाग की तरफ से 5वा वार्षिक क्राफ्ट मेला चंडीगढ़ के कलाग्राम में 29 नवम्बर से 9 दिसंबर तक लगाया जा रहा है।  पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक शिव राज पाटिल इस का उदघाटन 29 नवम्बर शाम को करेंगे।  इस बार मेले का थीम वेस्टर्न स्टेटस है और इस क्राफ्ट मेले में इन राज्यों की सभ्यता ,आर्ट ,मनोरंजन और खाने को लोगों के सामने रखा जाएगा। इस मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। 

टूरिज़म विभाग ,चंडीगढ़ विभाग की डायरेक्टर अमनदीप कौर ने बताया के पांचवां क्राफ्ट मेला शुरू होने जा रहा है और इसका थीम वेस्टर्न स्टेटस हैं जिसमे राजस्थान ,महाराष्ट्र और गोवा इत्यादि स्टेटस शामिल हैं।  इस स्टेटस का कल्चर,कला और हुनर का यहाँ पर्दर्शन किया जाएगा।  सारा दिन राजस्थानी,गोवा और महाराष्ट्रियन नाच-गाने चलते रहेंगें और शाम को कव्वाली और सूफी संगीत का कार्यक्रम पूरे 9 दिन चलेगा। इसके इलावा खाने में प्रसिद्ध राजस्थानी,महाराष्ट्रियन और गोवा कि डिशेज़ परोसी जाएंगी। 

 

 



No comments:

Post a Comment