Pages

Friday, 20 September 2013

Panjab Congress Will Welcome Siddhu: If He Join Congress

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 20th September:-- अमृतसर से  सांसद  सिधु के अकाली सरकार के खिलाफ  बगावती तेवरों को देखते हुए कोंग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा सिधु को कोंग्रेस  के न्योते को पंजाब कांग्रेस द्वारा भी सवागत  किया गया है पंजाब कोंग्रेस के मुख्या प्रवक्ता सुखपाल खैरा ने कहा है की कोंग्रेस आला कमान सिधु को कोंग्रेस मे शामिल होने के लिए बुलाती है तो पंजाब कोंग्रेस भी इस फैसले का सवागत करती है  I

 

खैरा ने कहा की नवजोत सिंह सिधु ने  अकाली सरकार की कुनीतियों को उजागर करने का काम किया है जो की कोंग्रेस  करती है साथ ही सिधु ने अमृतसर के साथ किये  भेदभाव को उठाकर पाक पवित्र धरती के लिए आवाज उठायी है तो ऐसे मे अगर सिधु कोंग्रेस मे शामिल होते है और कोंग्रेस  आला कमान इस पर मोहर  लगाती है तो पंजाब  कोंग्रेस   भी सिधु का पूरा सवागत सवागत करती है I वहीँ पंजाब के किसानो के साथ पंजाब सरकार के द्वारा की  धक्केशाही पर बोलते हुए खैरा ने कहा की पंजाब सरकार किसानो की जमीने हड़प कर अपने ऊपर वितीय संकट को खत्म करना चाहती है हाल ही मे पंजाब सरकार के द्वारा लुधियाना मे 1894 के पुराने भूमि अधिग्रहण नियमो को लागू करते हुए किसानो की करोडो की जमीन लाखो मे एंठने की तयारी की  है खैरा ने कहा की भारत सरकार के नए भूमि अधिग्रहण निति के तहत इन किसानो को मुयाब्जा दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार इससे बचते हुए अपनी जेवे हरी करने मे लगी है I

 

No comments:

Post a Comment