Pages

Saturday, 10 August 2013

The Rally of Chandigarh on August 11 : Rally Focus on Traffic Safety, Obeying Traffic Rules, Safety for Women and Respect for Law.

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 10th August:-- कुछ समाजसेवी संस्थाओं और 12 बाइक क्लब और 13 मोटर कार स्टंट क्लबों की मदद से चंडीगढ़ पुलिस " रैली आफ चंडीगढ़" का आयोजन करने जा रही है।  यह रैली 11 अगस्त शाम 5 बजे सेक्टर 10 की लेज़र वैली से डी आई जी  द्वारा फ्लैग आफ होने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी जायेगी जिसके बाद शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए शाम को एलांटे माल पहुंचेगी।  एलांटे  माल परिसर में लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए शपथ  दिलाई जायेगी। इस अवसर पर बाइकों और मोटर कारों के स्टंट भी दिखाए जायेंगे जो एक्सपर्ट्स द्वारा किये जायेंगे।  इन सब बातों की जानकारी आज एस एस पी नौनिहाल सिंह ने पुलिस हेडक्वाटर में बुलाई एक  प्रेस वार्ता के दौरान दी।

चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी नौनिहाल सिंह ने बताया के इस रैली के तीन मंतव है।  एक तो लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे जागरूक करना और दूसरा एक्सीडेंट की गिनती में कमी करना और तीसरा ज़्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करने की शपथ  दिलाना है। हमें उम्मीद है के 150 के करीब कारें और बाइक इसमें हिस्सा लेंगी।  लेज़र वैली से यह रैली पहले यूनिवर्सिटी जायेगी जो बाद में चंडीगढ़  की सड़कों से होती होती हुई एलेंटे माल जायेगी ।  यहाँ पर रोड सेफ्टी पर एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा और लोगों को सेफ ड्राइविंग की शपथ दिलाई जायेगी।

 

No comments:

Post a Comment