By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 06th August:-- शहर के कई गांव के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम का कार्यालय का घेराव किया और रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मेयर सुभाष चावला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा उनके पशुओं को नहीं छोड़ा जा रहा है और उन्हें पिछले दो महीने से निगम कार्यालय के सिर्फ धक्के खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। रोष प्रदर्शन के चलते मेयर सुभाष चावला गांववासियों से नीचे बात करने के लिए आए, लेकिन लोगों ने उनसे बात नहीं की और अपना प्रदर्शन तेज कर दिया, जिसके चलते मेयर को बिना बात करके ही वापिस लौटना पड़ा। गांववासी प्रीतम ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनके जमीने तो अधिग्रहण कर ली गई है। अब उनके पास सिर्फ पशु पालन का ही एक काम बचा है, जिसे भी प्रशासन द्वारा उनसे छीने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके भैंसों व गऊओं को पकड़ा जा रहा है, लेकिन छोड़ा नहीं जा रहा है। उनकी मांग है कि निगम जुर्माना लेकर उनके पशुओं को छोड़ दे, लेकिन इस तरह अब जो उनके पास एक लौता काम बचा है, उसे उनसे न छीना जाए। गांववासियों के इस रोष प्रदर्शन में पूर्व पार्षद बबला, एच.एस. लक्की व शशि शंकर तिवारी भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों की मांगों को समर्थन किया और गांववासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मेयर से मुलाकात की। मेयर सुभाष चावला ने इस संबंध में कहा कि वह इस मामले में निगम आयुक्त से बात करेंगे और संभव हुआ तो बुधवार सुबह वह निगम आयुक्त से गांववासियों के साथ बैठक करने के लिए कहेंगे।
No comments:
Post a Comment