Pages

Saturday, 15 June 2013

Punjab cabinet decides to reduce and rationalize rates of Property Tax

By 121 News Reporter
Chandigarh 15th June:--पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग आज मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में पंजाब भवन चंडीगढ़ में हुई । इस मीटिंग में उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी उपस्थित थे । कैबिनेट की इस अहम मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गये । कैबिनेट मीटिंग के बाद उसका विवरण देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल  ने बताया के आज की मीटिंग में जनहित के कई फैसले लिए गये हैं । इन फैसलों में प्रमुख संपत्ति कर का है । हमने संपत्ति टैक्स को 15 % से  कम करके 3 %से 10 प्रतिशत तक कर दिया है । 5 मारले के मकानों पर सिर्फ 50 रुपए प्रति वर्ष का टैक्स लगाया है । इसके इलावा अनधिकृत कालोनियों को स्थायी करने के लिए और उन्हें पानी, बिजली और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए भी कार्यक्रम बनाया गया है । एन आर आई द्वारा यहाँ की बेटियों से शादी करने के बाद धोखा देने की घटनाओं में बढोतरी होने के कारण इसके लिए भी सख्त कानून बनाया गया है । जेलों में पेरोल पर जाने वाए कैदियों की गारंटी रकम 20000 रूपए से बड़ा कर दो लाख रूपए तक कर दी गयी है । टोल टैक्स को कम करने और टोल प्लाज़ा के निकट के गावों के लोगों को पास जारी करने करने को भी आज कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है ताकि उन्हें बार बार आने जाने पर मुश्किल न हो । 








No comments:

Post a Comment