चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्प्लाई को-आर्डिनेशन कमेटी ने अपनी पेंशन की मांग को लेकर अपने आन्दोलन को तेज़ करते हुए यू टी के प्रशासक शिवराज पाटिल के निवास स्थान पंजाब गवर्नर हाउस की तरफ एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला । यह प्रोटेस्ट मार्च चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर से शुरू हो कर सेक्टर 6 में गवर्नर हाउस की तरफ बड़ा पर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें सेक्टर 7-8 के डिवाइडिंग रोड पर ही रोक लिया । फिर कमेटी के 5 सदस्य गवर्नर हॉउस से आये अधिकारियों के साथ अपना ज्ञापन गवर्नर को देने के लिए चले गये और गवर्नर कार्यालय में अपना ज्ञापन सौंपा ।
कमेटी के कन्वीनर अवतार सिंह ने बताया के हमारी पेंशन की मांग करने के बाद अब तक लागू नहीं की गयी है और बार-बार अधिकारियों से मिलने के बाद भी हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा । हम मांग कर रहे हैं के 1-1-2004 से पहले भरती हुए मुलाज़िमों को पंजाब और हरियाणा की तर्ज़ पर पेंशन का हकदार माना जाय । हम चार साल से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं पर प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ । आज गवर्नर को ज्ञापन देने जा रहे हैं पर पुलिस ने हमे रोक रखा है । यदि हमारी यह मांग नहीं मानी जाती तो हम सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो जायेंगें ।
No comments:
Post a Comment