Pages

Monday, 22 July 2024

Overwhelming Response to Gully Cricket tmTournament, 300 Teams Registered on the Last Day

By 121 News
Chandigarh, July 22, 2024:- यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से 26 जुलाई से शुरु होने वाले 'एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट' के रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन सोमवार को 300 टीमों की रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुई है। टूर्नामेंट के इस दूसरे संस्करण में उम्मीद से परे रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुई है जिसमें इस बार लड़कियों ने बढ़चढ़ रुचि दिखाई है।  आयोजकों ने लड़कों की 234 जबकि लड़कियो की 32 टीमें निरधारित की थी परन्तु टूर्नामेंट में युवाओ में दिखे भारी उत्साह के चलते रिकार्ड दर्ज हुआ है। सोमवार को सेक्टर 16 स्थित यूटीसीए ऑफिस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष संजय टंडन ने यह जानकारी दी। टंडन ने बताया कि इस व्यापक भागीदारी ने टूर्नामेंट को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की दावेदारी को और मजबूती कर दिया है। बैठक के दौरान टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार करने के साथ साथ मैचों के प्रबंधों की समीक्षा की गई है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोनों वर्गो में लगभग 290 मैच शहर के कुल नौ मैदानों में खेले जायेंगें। टूर्नामेंट मैचों के अतिरिक्त वीकएंड पर एग्जीबिशन मैच भी आयोजित किये जायेंगे जिसमें शहर के बुद्धिजीवी वर्ग भाग लेंगें। टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 जुलाई को पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित करेंगे जबकि टूर्नामेंट का फाईनल 11 अगस्त को खेला जायेगा। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ पुलिस के साथ साथ नगर निगम, खेल, शिक्षा और समाजिक कल्याण विभाग का समर्थन प्राप्त है। 

No comments:

Post a Comment