Pages

Saturday, 31 December 2022

नव वर्ष को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में सुंदर कांड पाठ का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.31, 2022:-नव वर्ष के मंगलमय और स्वागत को लेकर आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में नव वर्ष की पूर्व संधिया पर आज सायं आयोजित किये गए इस पाठ के दौरान बड़ी संख्या में सेक्टर वासियों ने पहुंच कर हाज़री भरी और प्रभु हनुमान जी का गुणगान किया। 

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने जताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर सभा की ओर से मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। उन्हने बताया कि श्री राम आराध्य फाउंडेशन और श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46  की ओर आयोजित किये गए सुंदर कांड पाठ के दौरान बीते वर्ष के शुक्राना और आने वाले नव वर्ष के स्वागत और मंगल कामना के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी पर भारी पर रही पश्च्मि सभ्यता को लेकर युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से रूबरू करवा कर देश की संस्कृति से जोड़ने को लेकर हर वर्ष उनकी सभा की ओर से नव वर्ष के अवसर पर यह प्रयास किया जाता है। मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ के उपरांत सभी प्रभु भक्तों ने एक दूसरे को आने वाले नव वर्ष की शुभ कामनाये दी और सभी के स्वथ्य जीवन को लेकर प्रभु के आगे पूजा अर्चना की।

 इस मौके पर श्री राम आराध्य फाउंडेशन के ओर से शुशील सोवत, रविंद्र मदान, संजीव शर्मा राकेश गुप्ता,महिपाल, राजेश बसिन, संदीप गोयल, उपेंद्र सेठ और संजय गुप्ता सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे। 

सुंदर कांड पाठ के समापन के बाद प्रभु भक्तों में दूध, गाजर का हलवा और लड्डू प्रसाद बांटा गया और आने वाले वर्ष 2023 के दौरान विश्व शांति और सभी के लिए मंगल कामना की अरदास की गई। 

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के प्रधान जतिंदर भाटिया की ओर से सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए की शुभ कामना की गई।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर माता की चौकी का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.31, 2022:-भारतीय अपनी धार्मिक विरासत और प्रेरणाओं को बनाए रखने के लिए हमेशा सबसे आगे रहे हैं, क्योंकि भारतीय हमेशा अपने धर्म के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। इस दिशा में एक समर्पित भक्त श्री का नाम है, अश्विनी कुमार कुकरेजा, जो की कुकरेजा धार्मिक फाउंडेशन चंडीगढ़ के संस्थापक हैं।
     
यह नहीं भुलाया जा सकता है कि प्रत्येक वर्ष के अंतिम दिन, 1323, सेक्टर 37 बी चंडीगढ़ से सटे खुले स्थान में "माता की चौकी" का धार्मिक समारोह बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, जहाँ माता रानी वैष्णो देवी के सौ भक्त एकत्रित होते हैं और उपस्थित होते हैं। उनकी ईमानदारी से प्रार्थना करें और उनका आशीर्वाद लें।
   
हर वर्ष की भांति इस बार भी ''माता की चौकी'' समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें ट्राईसिटी के बहु संख्या श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग होटलों, क्लबों और हिल स्टेशनों पर जाकर नए साल का जश्न मनाना पसंद करते हैं, जहां वे नए साल का स्वागत करने के लिए भोजन और नृत्य करते हैं।  लेकिन श्री कुकरेजा ने शीर्षक समारोह का आयोजन किया, जहां वे बड़ी संख्या में भक्तों को आमंत्रित कर उन्हें माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने का शुभ अवसर दिया।

Friday, 30 December 2022

Kin of Two Deceased Outsourced MCC Employees Handed over Cheques of 2.5 Lacs Each

By 121 News

Chandigarh, Dec.30, 2022:- Sarbjit Kaur, Mayor and Ms. Anindita Mitra, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh handed over cheques of Rs. 2.5 lacs each to the kin of two deceased outsourced MCC employees for death due to natural causes, as insurance cover provided by the Punjab and Sind Bank.

Recently, two employees of sanitation wing, MCC passed away due to natural causes namely Vikas son of Ram Dhari and Sajjan Singh son Rameshwar. The cheques were given to the nominees of these employees i.e. Raveena sister of late Vikas and Smt. Suraj Mukhi wife of late Sajjan Singh.

Smt. Anindita Mitra,  Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that this was the first of its kind death cover of insurance provided by the Bank without payment of premium either by the MCC or the beneficiary . She said that this was made possible only with the insurance scheme of all employees of MCC on their salary accounts @ Rs. 40 lacs for accidental death to families of deceased.

She said that this mega beneficiary scheme for MCC employees, conceived in collaboration with Punjab & Sind Bank, was launched recently. Aiming to provide such exhaustive insurance coverage to about 10500 employees working in the Municipal Corporation and their families noble initiative, which has offered such huge benefit to all MCC employees.

She said that this scheme for all its 10500 employees working in  different wings of MC  including 925 door to door waste collectors, 543 daily wagers, 76 contract basis and 5272 on the outsourced staff, 1100 employees of Lions firm which is looking after the sanitation work of sectors from 31 to 62.

मिशन टू द ब्लाइंड ने नेत्रहीनों संग पोस्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.30, 2022:-दिव्यांग विशेषकर नेत्रहीनों के लिए मिशन टू द ब्लाइंड संस्था द्वारा एक
पोस्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत इन लोगों के लिए गिफ्ट्स, मनोरंजक कार्यक्रम सहित लंच की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों से लगभग 125 लोगों भाग लिया। इस मौके मिशन टू द ब्लाइंड संस्था के चेयरमैन लॉरेंस मलिक, सेक्रेटरी एडविन गिल, एडवाइजर विलियम गिल और राजकुमार गुड्डू, सिम्मी ढींगरा सहित सिद्धू राज उपस्थित थे।
पी जी आई कैंपस स्थित जीवन ज्योति चर्च में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन लॉरेंस मलिक ने बताया कि मिशन टू द ब्लाइंड संस्था द्वारा प्रतिवर्ष नेत्रहीनों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके उन्हें मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने के साथ साथ उनकी आवश्यकता अनुसार गिफ्ट्स(हेल्प) दिए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत मे उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाती है। उनकी संस्था द्वारा समय समय पर भी इनकी मदद की जाती है, इन्हें किसी भी तरह की मदद की दरकार हो तो उनकी संस्था तुरंत प्रभाव से उनकी जरूरत को पूरा करती है, फिर चाहे वो आर्थिक मदद हो, चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में मदद हो या चाहे फिर वो मेडिकल या राशन मुहैया करवाने की मदद हो। उनकी संस्था द्वारा ये कार्यक्रम पिछले 9-10 वर्षों से जारी है।

Thursday, 29 December 2022

Upgrade Your Wardrobe with Femella’s Cozy and Vibrant Winter Collection

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2022:- Change in the seasons calls for a wardrobe revamping to level up the style game and stay up to date with the ongoing fashion trends. And this biting weather demands - comfort. No compromises there!

Ketki Arora, Director, Femella Fashions Limited, said that to help women ace their winter style game, online fashion brand Femella on femella.in has brought a warm and comfortable winter wear collection. The latest range curated for the season by the brand, designing apparel exclusively for Indian women, is available in versatile pieces, warm fabrics, and comfortable silhouettes, perfect to brave the harsh winter weather.

Whether looking for toasty & warm woollen co-ords sets for pleasant weekend brunches or longline jackets for chilly winter night outs, Femella has you covered for all occasions. Available in a range of neutral hues and vibrant colors, the latest winter wear is easy to layer, made of breathable fabric and is priced between Rs 1200 to Rs 2500.

Looking for something warm, lightweight, and comfortable for a casual outing with friends? Femella's Woollen Co-ord set could be a perfect pick. Olive green, beige or black solid sets, these sets are a no-brainer, easy to style, super comfy and are all you need to turn heads wherever you go.

The tie-dye trend has ruled since 2022 from summer to winter. Chic, soft and comfortable, the Tie-Dye Hooded Cropped Fleece Zip Up and Track Pants offered in vibrant blue, lavender and green tones will add a splash of color to your winter wardrobe.

Perfect for layering, Femella's Fleece Sweatshirt Dresses are versatile and go from day to night seamlessly. Available in wine, black and olive solid hues, can you pair it with chunky heeled boots, a trench coat, turtleneck sweaters, silk scarves and other accessories to elevate your overall look.
 
Sweaters are the quintessential winter staples and can be paired with any kind of bottoms. Grab your favorite one from Femella's latest polka dot and checkered numbers.
 
For freezing winter days, get the solid high neck and cuffed-sleeved Fleece Longline Double-Breasted Jacket. Wear it on top of a sweater for an extra layer of insulation to stay warm in chilly weather.

Whatever your winter requirements may be, Femella has you covered with versatile, warm, stylish, and pocket-friendly styles. Explore styles on femella.in

Globe Toyota Launches the All-New Innova HyCross

By 121 News
Mohali, Dec.29,2022:- Toyota Kirloskar Motor (TKM) ushered a new era in Innova's journey by unveiling the Innova HyCross, a Self-Charging Strong Hybrid Electric Vehicle at Globe Toyota in Mohali. Latest 5th Generation Self-Charging Strong Hybrid Electric System built on Toyota New Global Architecture (TNGA) platform providing best-in-class fuel efficiency of 23.24 km/l (Hybrid) / 16.13 km/l (Gasoline) and quick acceleration, easy maneuverability, and high ride quality as part of Toyota's multi-pathway offering towards its diverse customers in India. 

Sharing his thoughts V Wiseline Sigamani, General Manager – Strategic Business Unit, Toyota Kirloskar Motor said that we are truly humbled and honoured with the overwhelming response to the Innova HyCross, Innova is a flagship Toyota offering and an iconic vehicle in India's mobility journey. Over the years, the brand has truly endorsed Toyota's strong Commitment towards Quality Durability and Reliability. With the introduction of Innova HyCross, our aim is to further strengthen this commitment while keeping up with the evolving market needs. As a Self-charging Strong Hybrid Electric vehicle, with the spaciousness of an MPV and the proportions and poise of an SUV, the new Innova HyCross is loaded with features to meet the aspirations of Indian customers.

The latest 5th Generation Self-Charging Strong Hybrid Electric System, built on the Toyota New Global Architecture 2.0 Litre Gasoline Engine, provides exceptional fuel efficiency, performance, and quick acceleration, and is sure to be a game-changer in this segment.

Designed for family needs, the feature-laden new Innova HyCross is a vehicle for every occasion delivering glamor, toughness, comfort, safety, and advanced technology.  Drawing inspiration from Toyota's rich global SUV heritage, the new Innova HyCross features a muscular and tough design with ample space that provides flexible and comfortable seating for all.  

Being a Self-Charging Hybrid Electric Vehicle, the Innova Hycross is capable of running 40% of the distance and 60% of the time in EV or zero-emission mode.

The new Innova HyCross features a tough, muscular exterior design. The raised bonnet line, a large Hexagonal Gunmetal finish grille, Automatic LED Headlamps, super chrome alloy wheels, and a wider bumper further enhance its sophisticated and rugged look.   

Keeping in mind the unique needs of the customers, the new Innova HyCross prioritizes interior comfort features by introducing improved cabin aesthetics, with dark chestnut quilted leather seats along with soft-touch leather and metallic decorations lining the cabin. 

Moreover, the new Innova HyCross provides unmatched comfort and convenience through a raised eye point and the newly introduced Ventilated Front Seats that take care of the hot summers.  The unique Flat Floor Design, wheelbase of 285cm (longest in the segment) and Platform Width Enhancement further ensure spaciousness for extended family and friends to travel together.


The new Innova Hycross brings the TOYOTA SAFETY SENSETM, introduced for the first time in India for Toyota vehicles to enhance safety.  

The safety package features Dynamic Radar Cruise Control, Lane Trace Assist, Auto High Beam, Blind Spot Monitor systems, Pre-Collision System and Rear Cross Traffic Alert. Other features include six SRS airbags, Electronic Parking Brakes, Rear Disc Brakes, Vehicle Stability Control, Hill-start Assist, a Panoramic View Monitor with a Dynamic Back Guide, and  Parking Sensors.

The new Innova HyCross is available in Super White, Platinum White Pearl, Silver Metallic, Attitude Black Mica, Sparkling Black Pearl Crystal Shine, Avant Garde Bronze Metallic, and an exciting new color Blackish Ageha Glass Flake. Interiors come in Black, Chestnut & Black, and Dark Chestnut.

It offers a warranty of 3 years/100,000 kilometers and an option of extended warranty of up to 5 years/220,000 kilometers, 3 years free roadside assistance, attractive financial schemes, and an 8 yrs/160,000 kilometers warranty on the Hybrid battery.

Wednesday, 28 December 2022

Christmas Celebration in Kanchan Mittal Ministries, Sanauli

By 121 News
Zirakpur Dec 28, 2022:-
Kanchan Mittal Ministries celebrate Christmas 2022 again in their Sanauli Branch, Zirakpur (Halka Dera Bassi) . "The joy is palpable in the church because of this extended celebration of Christmas", said an attendee of the event. 

Sardar Kuljit Singh Randhawa, MLA of Halka Derabassi joined in the celebration. Dry Ration Kits were distributed to the needy and widows.  

Senior Pastor Kanchan Mittal prayed and many testified of the healings they felt in their body. 

The day concluded with thanksgiving to almighty God and delicious langar prepared by the church volunteers.

पंजाबी नंबर ‘प्लेबॉय’ रिलीज

By 121 News
Chandigarh, Dec.28, 2022:-कुम्मा रिकॉर्ड्स ने बुधवार को एक नए पंजाबी पेप्पी नंबर, 'प्लेबॉय' लॉन्च किया, जिसे मिस्टर बीस्ट ने गाया है। मिस्टर बीस्ट बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन हैं और बिग बॉस 11 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तमिल फिल्म उमाई में अभिनय किया है। साल 2014 में इस फिल्म में वे एक खलनायक की भूमिका में थे।

गीत का थीम है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति की विभिन्न पहलुओं को बदल दिया है और कैसे लोग अधिक से अधिक वेस्टनाइज्ड हो रहे हैं। कुम्मा रिकॉर्ड्स को एक अमेरिकी सिटीजन श्री करमजीत सिंह देओल द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, जो खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित करने के लिए काफी कम उम्र में लुधियाना, पंजाब, भारत से यूएसए चले गए थे।
 
गाने के बोल दलजीत चिट्टी ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक सिल्वर कॉइन का है और गाने के प्रोड्यूसर करमजीत सिंह देओल हैं। इस इवेंट का आयोजन श्रेयान क्रिएटिव्स द्वारा किया गया था।

इस गीत के लॉन्च के तुरंत बाद श्री सिंह ने कहा कि म्यूजिक कंपनियों द्वारा मांगें जाने वाले काफी अधिक खर्चों के कारण काफी सारे पंजाबी गायक अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने से वंचित रह जाते हैं। पंजाबी युवाओं में गाने की सहज योग्यता को देखते हुए, हमने उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए कुम्मा रिकॉर्ड्स के माध्यम से एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से ये युवा गायक  विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले सभी नई कम्पोजीशंस को सबसे आधुनिक तकनीकों और जाने माने संगीतकारों के साथ रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके वीडियो भी खास तौर पर विदेशों में काफी बेहतरीन जगहों पर शूट किए जा रहे हैं।

मिस्टर बीस्ट ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुम्मा रिकॉर्ड्स को इस खूबसूरत नंबर के साथ लॉन्च करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, जो युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को काफी सटीक तरीके से सामने लाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस गाने को लॉन्च करके बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमी भी इसे सुनना पसंद करेंगे। गाना जोशीला है, फिर भी इसमें एक गहरा संदेश छिपा है।

Sports, as a catalyst provides various skills and confidence to shape child’s personality positively

By 121 News
Chandigarh, Dec.28,2022:- Celebrating the 'Sahibzaade Shahidi Diwas-2022', Chandigarh Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) organized Sports Meet of Snehalaya Children, Maloya, Chandigarh. 

While speaking on the occasion, Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR, Chandigarh highlighted that children can learn a great by following the footprints of brave Char Sahibzade. The sacrifices of Chaar Sahibzaade at a tender age gives strength to fight against oppressors and have faith in the Almighty. In present scenario, along with focusing on academic aspect, children should learn some creative skills. This will enhance their way of thinking and will give them a sense of having broader outlook towards life. Participating in sports will make them able to understand the significance of team work and sportsmanship. Children must have a feeling of patriotism to do their best for the service of humanity and country. 

Nitika Pawar, Secretary, Social Welfare, Women and Child Development, Chandigarh Administration graced the occasion as the Chief Guest. She appreciated the Commission for organizing this event. She interacted with participants and motivated them to work hard and achieve their goals.

Children of Snehalya participated with full zeal in various sports such as 50 M Race(Junior),Lemon Race,100 M Race(Senior), Three legged Race, Sace Race, Long Jump, Relay Race. Differently abled children enthusiastically participated in 50M Race, Winners were facilitate with the trophies, certificates and drawing books containing UN Child Rights. Cultural performances were presented by the children. The Chief Guest also visited Production House at CCPCR containing beautiful artifacts made by children of Snehalaya. 

Pooja Punchhi, Member, CCPCR, Bisman, Programme Manager, UTCPS, Rajni, CS, CCWDC, Chanchal Singh, RTE Consultant, CCPCR, Kartar Singh, Legal Consultant, CCPCR, Arvind K Dhawan, Senior Assistant, CCPCR,  Harpreet Singh, Resident Manager, Snehalya for Boys, Maloya, Ankita, POCSO Consultant, CCPCR, Shehkar, Clerk, CCPCR and all the staff of Snehalaya were present during this event.

भाजपा ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ को श्रद्धाभाव से मनाया

By 121 News
Chandigarh, Dec.28, 2022:-भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को समर्पित 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर चंडीगढ़ के सभी गुरुद्वारों के चेयरमेन सरदार तारा सिंह , गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34 के प्रधान तेजवंत सिंह गिल के सहयोग से श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ तथा कीर्तन के माध्यम से उनके बलिदान को याद किया गया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर कीर्तन जत्थे द्वारा गुरबाणी का शब्द कीर्तन किया गया तथा कथावाचक द्वारा साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान की गाथा संगत के समक्ष प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन, महापौर सरबजीत कौर, महासचिव रामवीर भट्टी, उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला और प्रबंधक कमेटी बलविंदर शर्मा, धर्मेंद्र सैनी,दिदार सिंह इटावा,बलजिंद्र गुजराल, कुलमित सोढ़ी, जिला अध्यक्ष राजिंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनीता जोशी, पार्टी के पदाधिकारी एवं पार्षदों उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि धर्म रक्षा हेतु दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान, इतिहास में अतुलनीय है। बहुत ही कम आयु में साहिबजादों ने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया मगर धर्म परिवर्तन नहीं किया साहिबजादों का यह बलिदान युग युगांतर तक भारतवर्ष के बालकों एवं युवाओं को देश एवं धर्म की रक्षा हेतु सर्वस्व न्यौछावर करने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा देश भर के बच्चों को इस सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराने हेतु विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान के दिन को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया।

Monday, 26 December 2022

SJOBA Winter Ball Held

By 121 News
Panchkula, Dec.26, 2022:-The much-awaited St John's Old Boys Association (SJOBA) Winter Ball –an alumni annual meet was held at Panchkula. The SJOBA Winter Ball 2022 received the support of Prime Land Promoters and Builders (PLPB), which was represented by its CEO Sumit Singla, and MD- Lohit Bansal. PLPB, which is developing a state of the art real estate project 'The Wellness City' on the Chandigarh -Patiala Road by using environmentally friendly bioclimatic architecture and with the help of international architects, was the title sponsor of SJOBA Winter Ball 2022.  SJOBA also extended its gratitude to PLPB. 
The SJOBA Winter Ball is held  in the month of December every year, this year's get together proved to be a roaring success like always. Old boys of the prestigious St John's School, Sec 26 , Chandigarh eagerly looked forward to the event all year long; and this year  more than 1000 stylishly dressed alumni turned up along with their companions for the alumni meet.
The mega event started by felicitating the Golden Jubilee batch of 1972 and the Silver Jubilee batch of 1997. The number of attendees from the Silver Jubilee batch was extremely impressive and touched 25 in number. There was a memorabilia desk as well for the old boys to buy items of interest from.
This year team SJOBA presented the enigmatic Lekka from Delhi! With over 100 performances across Delhi, Mumbai, Amsterdam and Barcelona, her stellar performance made a mark on SJOBA Winter Ball-2022. She was followed by DJ Tandavic to ensure that all members shake their legs late into the night.The DJ started playing peppy and latest numbers which resulted in the audience hitting the dance floor.  
Piping hot snacks were served non-stop. The night ended on a sumptuous note with lavish food with cuisines from across the globe and loads of school time tales.
The meet was duly supported by Diageo, WSL-Jeep, Trident Group and Coca-Cola, who  extended their patronage to SJOBA Winter Ball 2022.

बाबा बालक नाथ जी की भव्य चौकी का आयोजन

By 121 News
Zirakpur, Dec.26,2022:-जो मनुष्य भगवान की भक्ति करता है उसे संकटों को सामना नही करना पड़ता।  यह बात बाबा बालक नाथजी के भव्य चौकी के दौरान बाबा तजिंदर पाल सिंह ने जीरकपुर स्थित लौहगढ में उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। इस अवसर पर बाबा तजिंदर पाल सिंह जी के सानिध्य में बाबा बालक नाथजी की चौकी सजाई गई।

इस अवसर पर जाने माने पंजाबी गायक करन कुमार और  चन्नी, मुकेश इनायत व एंकर हेमंत वालिया, एक्टर सोनू प्रधान, पंजाबी गायक जगपाल संधू तथा द लॉयस बाऊसर के मालिक शर्मा भी उपस्थित थे जिन्होंंने बाबा बालक नाथ जी के दरबार में माथा टेका और बाबा जी का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर गायकों ने बाबा बालक नाथ के सुंदर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को समां बांधा।

चौकी का आयोजन बाबा तजिन्दर पाल सिंह द्वारा किया गया । बाबा बालक नाथ जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई साथ ही धूना प्रचण्ड व ज्योत प्रचण्ड की गई। और चौकी आरम्भ की गई।

इस अवसर पर बाबा तजिन्दर पाल सिंह ने श्रद्धालुओं को बाबा बालक नाथ जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी पावन महिमा का गुणगान किया और श्रद्धालुओं के दुखों के निवारण के उपाय बताएं। जबकि  संकीर्तन में भक्तों व आयोजन में शामिल हुए पंजाबी गायकों ने एक से बढक़र एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर संगत के श्रद्धालु हरदीप पासी व अन्यों ने बताया कि बाबा बालक नाथजी की चौंकी हर रविवार को सुबह भक्तों के लिए आयोजित की जाती है जिसमें पूरे देश के विभिन्न कोनों से संगत आती है और अपनी जीवन की अलग अलग समस्याओं से निजात पाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर चौकी में बाबा बालक नाथजी को किसी प्रकार का चढ़ावा निषेध है तथा दूर दर्राज के क्षेत्रों से माथा टेकने व अपनी मुरादों को पूरा करने वाले जरूरतमंद लोगों की उनके आने जाने का खर्चा भी दिया जाता है जिसके लिए कुछ नियम बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु पूरे विश्वास के साथ चौंकी में आते हैं वे अपनी मांगी मुरादों को पूरा होते देखते हैं।

चौकीं के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Value Added Course "The Science of Happiness” Started at GCE

By 121 News
Chandigarh, Dec.26, 2022:-Government College of Education, Sector 20-D, Chandigarh started a value added course " The Science of Happiness" today i.e. Dec. 26, 2022 . The special event held today was presided by Vivek Atray, Former IAS , a Motivational Speaker, and popular Author. 

Principal of the college, Dr Sapna Nanda presented a welcome address to the chief guest and highlighted the importance of happiness in an individual's life. During an interactive session the chief guest enlightened the students about the basics of happiness. He suggested that meditation, physical exercise, good sleep and appropriate use of social media is essential for maintaining a balance between mental and physical health. He also guided students to keep realistic expectations and inculcate spiritual inclination at an early stage.

The organiser of the course  Dr Nisha Singh, Assistant professor introduced the course by highlighting the need of the happiness program and its objectives. The program was attended by 150 students of the college. Meghna, a student of B.Ed. (I) presented a formal vote of thanks to the chief guest. Dr Sapna Nanda  congratulated the organizer  for the initiative and assured students that the course will  help them develop an insight to live a happier and fulfilling life.

SJOBA Winter Ball Held

By 121 News
Panchkula, Dec.26, 2022:-The much-awaited St John's Old Boys Association (SJOBA) Winter Ball –an alumni annual meet was held at Panchkula. The SJOBA Winter Ball 2022 received the support of Prime Land Promoters and Builders (PLPB), which was represented by its CEO Sumit Singla, and MD- Lohit Bansal. PLPB, which is developing a state of the art real estate project 'The Wellness City' on the Chandigarh -Patiala Road by using environmentally friendly bioclimatic architecture and with the help of international architects, was the title sponsor of SJOBA Winter Ball 2022.  SJOBA also extended its gratitude to PLPB. 
The SJOBA Winter Ball is held  in the month of December every year, this year's get together proved to be a roaring success like always. Old boys of the prestigious St John's School, Sec 26 , Chandigarh eagerly looked forward to the event all year long; and this year  more than 1000 stylishly dressed alumni turned up along with their companions for the alumni meet.
The mega event started by felicitating the Golden Jubilee batch of 1972 and the Silver Jubilee batch of 1997. The number of attendees from the Silver Jubilee batch was extremely impressive and touched 25 in number. There was a memorabilia desk as well for the old boys to buy items of interest from.
This year team SJOBA presented the enigmatic Lekka from Delhi! With over 100 performances across Delhi, Mumbai, Amsterdam and Barcelona, her stellar performance made a mark on SJOBA Winter Ball-2022. She was followed by DJ Tandavic to ensure that all members shake their legs late into the night.The DJ started playing peppy and latest numbers which resulted in the audience hitting the dance floor.  
Piping hot snacks were served non-stop. The night ended on a sumptuous note with lavish food with cuisines from across the globe and loads of school time tales.
The meet was duly supported by Diageo, WSL-Jeep, Trident Group and Coca-Cola, who  extended their patronage to SJOBA Winter Ball 2022.

Saturday, 24 December 2022

साहिबजादों की याद में राजीव मार्किट सेक्टर 37 ने लगाया लंगर

By 121 News
Chandigarh, Dec.24, 2022:-सेक्टर 37 की राजीव मार्किट के दुकानदारों ने शनिवार को चार साहिबजादों की याद में मार्किट के सामने चाय- मिक्स पकौड़े का लंगर लगाया। जिसमें राहगीरों ने लंगर श्रद्धाभाव से लंगर ग्रहण किया। दुकानदारों ने पूरा दिन लोगों को रोक-2 कर चाय व ब्रेड मिठाई की सेवा निभाई।
इस मौके सेक्टर 37 रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया पार्षद योगेश ढींगरा, वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी और पूर्व मेयर रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।
      राजीव मार्किट के दुकानदार विक्टर सिद्धू, बलवीर सिंह वीरा और सचिन बावा सहित गुरप्रीत सिंह, विनोद चावला, कार्तिक नंदा, मोती लाल वर्मा, नवदीप सिंह, परविंदर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे। 
 वही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। 
विक्टर सिद्धू और बलवीर सिंह वीरा ने कहा कि आज समाज साहिबजादों की शहादत को भुला नही सकता। उन्हीं की कुर्बानियों से ही आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे है।

छोटे साहिबज़ादों की शहादत को किया याद: लगाया चाय ब्रेड पकोड़े का लंगर

By 121 News
Chandigarh, Dec.24, 2022:-मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 की ओर से दशम पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में समर्पित चाय- ब्रेड पकौड़े का लंगर लगाया गया। लंगर की शुरुआत गुरु साहिब की बंदगी में शीश नवा कर की गई। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सरबत के भले और मानवता के कल्याण की अरदास की।
    सेक्टर 24 मार्किट में  दोपहर 12 बजे से शुरू कर गुरु इच्छा तक चाय और ब्रेड पकौड़े लंगर स्वरूप राहगीरों और मार्किट में खरीदारी करने आए लोगों में अटूट वितरित किये गए।
 इस दौरान मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और उनके परिजन भी मौजूद रहे। जिनमें रविंदर सिंह बिल्ला, पंडित सुरेश चंद और ज्ञानी जी आदि शामिल थे।
     रबिन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि दसवीं पातशाही श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की याद में आज चाय ब्रेड पकौड़े का लंगर लगाया गया है। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने बताया कि औरंगजेब के शासनकाल में नवाज वजीर खान की कचहरी में जब गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह तथा माता गुजरी ने मुस्लिम धर्म न अपना कर अपने हिन्दू धर्म के नाम पर शहीद होना कबूल किया था। उन्हीं की याद में आज चाय- ब्रेड पकोड़े का प्रसाद का लंगर लगाया गया है। 

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर टीम सॉल्यूशंस ने वीटा फैशन वोग-2022 का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.24, 2022:-टीम सॉल्यूशंस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए चंडीगढ़ ट्राई-सिटी वीटा फैशन वोग 2022 का आयोजन किया। जिसमें खादी इंडिया, गुप्ता क्लॉथ हाउस (अंबाला वाले) और अमरटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इज़रा कॉउचर द्वारा विभिन्न रंगों और नवीनतम एथनिक फैशन ट्रेंड्स और कैजुअल वियर शामिल थे।
 12 महिला मॉडल्स 4 पुरुष मॉडल्स और 6 चाइल्ड मॉडल्स ने रैंप पर अपने कलेक्शन दिखाने के लिए इस इवेंट में हिस्सा लिया।  

जैसा कि इवेंट के नाम से ही पता चलता है कि चंडीगढ़ ट्राई-सिटी वीटा फैशन वोग 2022 फैशन हाउसेस और ट्राईसिटी के मॉडल्स द्वारा फैशन को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राई-सिटी के निवासियों के लिए शो आयोजित किया जाता है।
 शो की शुरुआत गुप्ता क्लॉथ हाउस (अंबाला वाले) से ब्राइडल और ग्रूम वियर के साथ एथनिक वियर के साथ हुई। इसके बाद पार्टी वियर - सूट और गाउन और कैजुअल और फॉर्मल वियर थे।

  एंकर चांदनी ने शो के बीच बीच में शो में मौजूद ऑडिएंस के साथ फन गेम्स और पब्लिक इंटरेक्शन भी किया और दर्शकों को सार्वजनिक स्थानों पर कोविड सम्बन्धी दिशानिर्देशों का पालन करते रहने के लिए भी अपील की।

 हमारा गौरव - खादी इंडिया ने महिला और पुरुषों के लिए रैंप पर पार्टी वियर सूट, खादी साड़ी और बास्केट के साथ कुर्ता पायजामा के 3 सीक्वेंस पेश किए।
 
 ट्राई-सिटी के सर्वश्रेष्ठ फैशन हाउस में से एक, अमरटेक्स ने महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए अपने विंटर कलेक्शन और कैजुअल वियर कलेक्शन पेश किए।

 टीम सॉल्यूशंस ने ट्राई-सिटी में फैशन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

By 121 News
Chandigarh, Dec.24, 2022:-श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर सेक्टर 43 बी चंडीगढ़ में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वार्षिक उत्सव पर मुख्य वक्ता के रूप में  प्रेमचंद गोयल (कार्यकारिणी सदस्य उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), मुख्य अतिथि माननीय जयकिशन बंसल (समाज सेवक बंसल सेरेमिक पंचकूला), विशिष्ट अतिथि माननीय बिहारी लाल अग्रवाल (चेयरमैंन सरस्वती ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मोहाली) प्रबंध समिति के प्रेसिडेंट माननीय जगमोहन गर्ग, मैनेजर माननीय संजीव अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य, विभिन्न सर्वहितकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सर्वहितकारी शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह के द्वारा आए हुए अतिथियों का परिचय कराया गया एवं उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रार्थना के बाद विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। शिशु वाटिका के विद्यार्थियों के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने संबंधित गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग ना करने संबंधी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गढ़वाली नृत्य, गिद्दा तथा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। एन.टी.एस.सी के छात्रों को मेडल तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय  जगमोहन गर्ग के द्वारा अभिभावकों तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति सुखिन:मंत्र के साथ की गई।

Friday, 23 December 2022

स्काई वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2022:-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की। 
इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर निदेशक मनू भंडारी और प्रिंसीपल संतोष भंडारी भी उपस्थित थे। 
अपने संबोधन में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर विद्यार्थी के लिए वार्षिक उत्सव एक खास दिन होता है क्योंकि उस दिन उसकी साल भर की उपलब्धियों के लिए उसको पुरस्कृत करने के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां चाहे खेल हो, शिक्षा या सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला जिला में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल को आकाश के तारे कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आकाश के तारों की भांति इस स्कूल की उपलब्धियां ट्राईसिटी में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आकर वे बच्चों की उपलब्धियों को देख कर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उनका दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल के संस्थापक, निदेशक, अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज का समय डिजीटल समय है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा नीति को लेकर संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर हो सके। आज हमारे इंजिनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक, आर्किटैक्ट विदेशों में काम करके भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। 
उन्होंने पंचकूला के लोगों से कोरोना के नये वेरियेंट से  सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का गंभीरता से पालन करें ताकि इस खतरे से स्वयं को दूसरों को बचाया जा सके। 
इस अवसर पर पर्यावरण स्कूल अध्यापक प्रिया पुनिया, अल्का बबूत, वंदना, अनुपमा, सुमित व नवीन शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

स्काई वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2022:-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की। 
इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर निदेशक मनू भंडारी और प्रिंसीपल संतोष भंडारी भी उपस्थित थे। 
अपने संबोधन में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर विद्यार्थी के लिए वार्षिक उत्सव एक खास दिन होता है क्योंकि उस दिन उसकी साल भर की उपलब्धियों के लिए उसको पुरस्कृत करने के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां चाहे खेल हो, शिक्षा या सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला जिला में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल को आकाश के तारे कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आकाश के तारों की भांति इस स्कूल की उपलब्धियां ट्राईसिटी में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आकर वे बच्चों की उपलब्धियों को देख कर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उनका दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल के संस्थापक, निदेशक, अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज का समय डिजीटल समय है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा नीति को लेकर संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर हो सके। आज हमारे इंजिनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक, आर्किटैक्ट विदेशों में काम करके भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। 
उन्होंने पंचकूला के लोगों से कोरोना के नये वेरियेंट से  सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का गंभीरता से पालन करें ताकि इस खतरे से स्वयं को दूसरों को बचाया जा सके। 
इस अवसर पर पर्यावरण स्कूल अध्यापक प्रिया पुनिया, अल्का बबूत, वंदना, अनुपमा, सुमित व नवीन शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

11th Annual Function Celebrations at Chitkara International School

By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2022:-

Chitkara International School (CIS), Chandigarh, celebrated its 11th Annual Event with splendour, joy and excitement. Dr Vijay Namdeorao Zade, IAS, Finance Secretary, Chandigarh Administration, UT Chandigarh and Ms Hargunjit Kaur, IAS, Special Secretary Finance presided over the Annual Day Celebrations as Chief Guests. Michelin Star Chef and cook-book author Vikas Khanna also graced virtually the event and addressed the audience through a live video message.

 

Dr Madhu Chitkara, Pro-Chancellor, Chitkara University, Punjab and Himachal Pradesh, and Chairperson, Chitkara International School, Chandigarh and Panchkula, and Dr Niyati Chitkara, Director, Chitkara International School, Chandigarh and Panchkula, extended their warm welcome to the guests. The festivities of the Annual Event began with the ceremonial lamp lighting by the dignitaries.

Theme of the 11th annual function was "Spice Box - Masale Swad Anusar", which was manifested through a large human-sized motorised spice making equipment against a magnificent backdrop of world map, showcasing the origins of different spices. The Event showcased a magnificent myriad of performances to showcase spices from around the world. The students were dressed up with beautiful attires and headgears that were specially designed to showcase the different variety of spices. Each student at the school is given the opportunity to take part in the event and explore and showcase their ability.

The event was organised upholding CIS's endeavour of imparting superlative education through effective art integration in consonance with the mission of the CBSE, NEP 2020, and the SDGs. The event proved to be an amazing opportunity for students to learn about different spices, team spirit during preparations, an outlet for artistic expression, and overcoming stage fright. The event also aided students in understanding the value of spices.

The school exhibited a beautiful array of spices from around the world comprising mixed spices, paprika, nutmeg, black pepper, cardamom, saffron, asafoetida, carom seeds, oregano, turmeric, etc., and their various aspects such as aroma, texture and benefits were elucidated by the students from kindergarten to Grade 12 in their own endearing and artistic ways. In line with the same and to further apprise the students with different spices a cart filled with spices was pushed around the school and showcased to the students.

In the 3 days celebrations, which started on 21st Dec 2022 and concluded today, Day 1 was filled with riveting performances of the avid Chitkarians from Chicklets to Grade 2. Day 2 of the merry celebrations witnessed performances by the students from Grades 3 to 6 and on Day 3 students from Grade 7 to Grade 12 displayed their energetic moves and serenaded the audience with their melodious voices. Witnessing their magnificent performances, parents and teachers in the audience felt a sense of pride and accomplishment in the children's achievements.

Concluding the entertainment-filled event Dr Niyati Chitkara said that she wholeheartedly appreciate the time taken by the Honourable Chief Guests and Guests of Honour for gracing this event. Your participation added great value to the occasion and CIS is deeply honoured by your support. At CIS, we focus on the over-all development of students and events like these provide a perfect opportunity for students to showcase their skills and talents to the wider community, which can be a rewarding and fulfilling experience for them.To all the participants she would like to say your talent and enthusiasm were a pleasure to witness, and you brought such joy and excitement to the stage. You are all such talented and creative individuals, and she has no doubt that you will continue to excel in all of your future endeavours.

Adesh Group Expands Its Canada Campus in Greater Toronto

By 121 News
Chandigarh, Dec. 23, 2022:-Canada is one of the safest places in the world for international students. There are countless immigration programs designed to facilitate permanent residence and another thing that attracts most applicants is educational excellence, said Engineer Gurfateh Singh Gill, Dr. Seerat Kaur Gill, Guntas Singh Gill & Pardeep Bahl while talking to the media here today.  

Engineer Gurfateh Singh Gill said that Canada was a preferred country among international students, because of the special benefits like academic excellence, abundant research opportunities, cultural diversity, earning while learning options, immigration opportunities, and vibrant campus life.

Admissions will start on 15th January 2023 for the May 2023 intake. Adesh Group of Institutions is currently running three hospitals, 18 higher educational institutions, and one university. Under the leadership of Dr. HS Gill, Chairman of the Adesh Group of Institutions, and Chancellor of Adesh University, Bathinda, the group is expanding its venture in Greater Toronto Area as Adesh Canada Campus.

Gill said that we have 14 diploma and certificate courses in the field of hospitality, business, IT, and medical. These are skill development courses and the students are eligible for permanent residence. 

There are many advantages of private colleges in Canada -- affordable fee structure, flexible timing of classes, admissions on a monthly basis, small class size, and direct entry to majors.

क्रिसमस के उपलक्ष्य में ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन ने निकाली शोभायात्रा

By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2022:-प्रभु यीशु मसीह के प्रकाश दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ ट्राइसिटी में स्थित चर्चों ने ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन की अगुवाई मे एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया।इस में पादरी एवं हजारों चर्च मैंबर्स ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा सी एन आई चर्च सेक्टर 18 से शुरू होकर कैथोलिक चर्च सेक्टर 19, सेक्टर 19/27 लाइट्स, सेक्टर 20/30 लाइट्स, सेक्टर 20 मार्केट, सेक्टर 21 मार्केट, अरोमा होटल लाइट्स, सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट्स, सेक्टर 23 मार्केट, सेक्टर 23/24 लाइट्स, सेक्टर 24 मार्केट से होते हुये सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में समाप्त हुई। शोभायात्रा में ट्राईसिटी के विभिन्न चर्चों ने प्रभु यीशु मसीह की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। प्रभु यीशु मसीह की महिमा के गीत गाए और चंडीगढ़ शहर मे पैदल चलते हुए समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना भी की।
सांता क्लॉज और क्रिसमस पर समूह गान शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा में यीशु मसीह के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां देखने को मिलीं।
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए लॉरेंस मलिक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के प्रकाश दिवस को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ के गिरजाघरों में काफी उत्साह है।  उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम शांति का संदेश देता है।
यह दिन सभी मानव जाति के लिए पापों से क्षमा, मुक्ति सुलह, शांति, सदभावना और प्रेम का प्रतीक है। हम बैर विरोध को त्याग के सब मिलजुल के रहें, आपस में प्रेम और सनेह रखें यही हमारी कोशिश रहनी चाहिए। धर्म जोडता है तोड़ता नहीं है। प्रभु यीशु मसीह जी ने भी यही शिक्षा दी कि आपने पडोसियों और दुश्मनों को प्रेम करो, नफरत को त्याग के जरूरतमंद लोगों की सुधि लो। मसीही लोग इसी शिक्षा बात का अनुसरण करते हैं। लॉरेंस मलिक ने कहा कि हमें यीशु मसीह से क्षमा की कला सीखनी चाहिए। किसी को उसके बुरे कर्मों के लिए क्षमा करना, सही मायने में क्रिसमस मनाना है।
इस शुभ अवसर पर ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन के अध्यक्ष लॉरेंस मलिक, बिशप ईगनीशीअस लयोला मैसकरेनस, फादर रॉबर्ट, रैव. तनुज पॉल, यूनुस पीटर, बिशप ब्रायन एंडरसन, पासटर अलीशा मसीह, पासटर रणदीप मैथ्यूज, पासटर जगदीश और विक्टर सिद्धू सहित अन्य भी उपस्थित थे।
वहीं शोभायात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न सेक्टर मार्किट एसोसिएशन और निवासियों ने लंगर स्टाल लगा रखे थे। यहां शोभायात्रा में शामिल भक्तों और आमजन के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। 
इसी अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला व उनकी टीम द्वारा शोभायात्रा के स्वागत और जलपान हेतु  सेक्टर 24 में स्टाल लगाया गया था। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया और सबमे फ़्रूट बाँटें।

Thursday, 22 December 2022

वाईपीएस के स्टूडेंट ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 04 स्वर्ण पदक

By 121 News
Chandigarh, Dec.22, 2022:- वाई पी एस मोहाली की क्लास 4 के स्टूडेंट  हरनादर सिंह चावला ने स्कूल परिसर में आयोजित हुई एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने साथी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ एथलीट ट्रॉफी के साथ 4 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीता। 
उनके इस प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए जीवन मे आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।

Wednesday, 21 December 2022

टेंट डीलर सोसाइटी ने टेंट का सामान रखने के लिए उचित जगह मुहैया करवाए जाने का मेयर के समक्ष उठाया मुद्दा

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2022:-टेंट, मंडप, लाइटिंग और कैटरिंग इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सम्मेलन व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सेक्टर 35 के किसान भवन में चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) द्वारा दो दिवसीय तीसरे कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। 21 और 22 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रेसिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में टेंट, लाइटिंग और डेकोरेशन  से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
       इस अधिवेशन और प्रदर्शनी के दौरान टेंट, मंडप, लाइट और साउंड पर लगने वाले जी एस टी पर भी चर्चा की गई।
   नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने इस मौके कहा कि इस इवेंट में शामिल होकर इस इंडस्ट्री में आए नए नए साधन, बदलाव सहित विवाह शादी या अन्य किसी भी फंक्शन  के दौरान इस्तेमाल होने वाले संसाधन के बारे में जानने का मौका मिला। साथ ही इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पेश आ रही समस्याओं का स्थायी हल ढूंढे जाने का उन्होंने इस मौके सोसाइटी के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया।
   एग्जीबिशन में देश भर से आए एग्जीबिटर्स ने डेकोरेटिव लाइटिंग, स्टाइलिश चेयर्स- सोफा, 3 डी कारपेट्स, डेकोरेटिव फ्लावर्स, स्टाइलिश और डेकोरेटिव झूमर, कूलर्स और एल ई डी लाइट्स इत्यादि के स्टाल्स लगाए हुए थे।
   चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के प्रेसिडेंट जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि दो दिवसीय महाधिवेशन और प्रदर्शनी के दौरान इस इंडस्ट्री में आए बदलाव  सहित इस व्यवसाय में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जा रही है। 
बंटी ने कहा कि टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को सामान्य रूप से अपना सामान रखने में दिक्कत आती है। वो लोग अपना सामान शहर से बाहर गांवों या कॉलोनियों में रख रहे हैं, यहां से इसे लाने ले जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम मेयर से मांग की कि उन्हें अपना सामान कम्युनिटी सेंटरज में रखने की अनुमति दी जाए, साथ ही इस इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी हल करवाया जाए।
   इस मौके नेशनल प्रेसिडेंट रवि जिंदल, अनिल राव- जनरल सेक्रेटरी, पंकज शौकीन- कैशियर, अशोक चावला, मोहन सेठ सहित सोसाइटी के चेयरमैन जगतार सिंह, जनरल सेक्रेट्री (एडमिन) अमनदीप सिंह, जनरल सेक्रेटरी(पी आर) राजिंदर कौड़ा और फाइनेंस सेक्रेटरी दिनेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Tuesday, 20 December 2022

Auto Expo- The Motor Show 2023 – ‘Explore the World of Future Mobility’

By 121 News

Chandigarh, Dec. 20, 2022:-India's largest biennial spectacle of the automobile industry, Auto Expo - The Motor Show 2023, will take place from January 13th to 18th 2023 at the India Expo Mart in Greater Noida, Uttar Pradesh. The inauguration ceremony will be held on January 12.

 

Since its inception, the Auto Expo has served as a launching pad for automobile companies seeking to establish a presence in India.

 

The theme of this 16th edition of the exhibition is 'Explore the World of Mobility', which coincides with the industry's vision of the most advanced futuristic green technology for a safer, cleaner, greener and connected tomorrow. It will provide visitors with an understanding of the changing and evolving mobility eco-system, offering newer and improved solutions that are future ready.

 

 Rajesh Menon, Director General of the Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), invited media persons to visit the expo and said that this year at Auto Expo, the industry aims to offer a new dimension and experience to visitors, allowing them to "Explore the Greener World of Indian Mobility". Auto Expo 2023 is providing a platform for companies to showcase advancement in new generation Electrified Technologies and would provide experience to consumers on how the Auto Industry has geared up for transformation of mobility that would be carbon benign, safe and connected.  There would also be a special focus on Ethanol.  There is already a lot of excitement and anticipation surrounding the upcoming auto show. We are hopeful about putting up a great exhibition for auto enthusiasts in collaboration with our exhibitors.

The expo will be open to visitors and automobile enthusiasts from January 13th to 18th, 2023, from 11 am. to 7 p.m. 13th of January will be the business exclusive day, followed by general public days from 14th to 18thof January 2023.

 

The tickets start at Rs. 350 to Rs. 750. 750/- per person, tickets are for Business exclusive day (13th Jan 2023), followed by weekend tickets priced at INR 475/- per person. Tickets for the Auto Expo - The Motor Show 2023 are available exclusively on BookMyShow.com, as well as at the IEML - Greater Noida box office and certain Metro Stations in Delhi NCR. The Metro - Aqua line, with Knowledge Park Station directly across the street from the Auto Expo location, will provide easy access to the exhibition.

 

The Auto Expo - The Motor Show 2023 will take up a total of 2,35,000 square metres, with leading automobile manufacturers participating in a gross indoor built-up space of 64,000 square metres.

 

There will be a large variety of food brands available, giving guests plenty of options to satiate their taste buds. Haldiram, Keventers, Chai Point, Chat &Chai, Daryaganj, Barista, Kingdom of Momos, Domino's Pizza, Costa Coffee, Vango to mention a few.

 

The Motor Show 2020, hosted by the Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) with cooperation from the Automotive Component Manufacturers Association of India (ACMA) and the Confederation of Indian Industry (CII), will maintain its position as a prominent Global Auto Show in the region.

स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2022 के लिए 225 ग्राहक संपर्क केंद्र के लक्ष्य को हासिल किया

By 121 News
Chandigarh, Dec 2022:-स्कोडा ऑटो इंडिया के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट में पहले से शामिल कुशाक और स्लाविया अच्छी तरह से स्थापित उत्पादों में विकसित हो गए हैं, लेकिन यह कंपनी की भारत 2.0 रणनीति का अंत नहीं है। कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपने नेटवर्क के रूप में अपनी वृद्धि को जारी रखते हुए भारत भर में अपने ग्राहक संपर्क केंद्र की संख्‍या बढ़ाकर 225 से अधिक कर ली है

 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा कि ग्राहक केंद्रियता और ग्राहकों की संतुष्टि स्कोडा ऑटो इंडिया की इंडिया 2.0 रणनीति के लिए महत्वपूर्ण है। इसे हासिल करने की कुंजी हमारे नेटवर्क का विस्तार करना और हमारे ग्राहकों के करीब और अधिक सुलभ होना है। हमारे ग्राहक संपर्क केंद्र, जिनमें बिक्री और सेवा आउटलेट, कॉम्पैक्ट वर्कशॉप, शोरूम शामिल हैं, सभी हमारे लिए शानदार खरीदारी, स्वामित्व और रखरखाव का अनुभव प्रदान करने के मार्ग हैं। स्वामित्व की कम लागत, उद्योग-अग्रणी वारंटी और रखरखाव पैकेज के साथ, हमारे नेटवर्क की यह गहरी पहुंच हमारे ग्राहकों को जब तक उनके पास स्कोडा हो, एक शानदार अनुभव प्रदान करने के हमारे उद्देश्य का हिस्सा है।

 

स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए 2022 सबसे बड़ा वर्ष रहा, जब कंपनी की सालाना बिक्री 50,000 कारों को पार कर गई, जबकि अभी वर्ष खत्म नहीं हुआ है। कंपनी ने पहले ही 2021 में अपनी वार्षिक बिक्री को दोगुना कर लिया है और भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। इंडिया 2.0 के आगमन के बाद से ग्राहक संपर्क केंद्र बढ़ाने की अपनी यात्रा पर, स्कोडा ऑटो इंडिया दिसंबर 2020 में 120, दिसंबर 2021 में 175 और अब 225 के साथ जल्द ही 250 संपर्क केंद्र की उपलब्धि को हासिल करने की राह पर है।

 

दो महीने पहले, स्कोडा कुशाक एसयूवी सबसे हालिया ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) क्रैश टेस्ट में पूर्ण 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने में सफल रही थी। मार्च 2022 में पेश की गई स्लाविया सेडान ने भारत में प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें आज दहाई अंकों की वृद्धि देखी जा रही है।

Chandigarh Club to organise Countdown 2023 - the Club's Xmas and New Years Celebration

By 121 News
Chandigarh, Dec.20, 2022:-Chandigarh Club , located at Sec 1  is all set for its Xmas and New Years celebration starting from Dec 23. Famous Punjabi singer of 'Dil le gayi kudi Gujarat di fame'  Jasbir Jassi's  live performance on December 31st night will be the highlight of the celebrations planned for X-Mas and New Years. The club has also roped in famous Ghazal singer Talat Aziz who will be performing on December 28, 730 pm onwards.  
A R Khan, Club Secretary, Chandigarh Club said that we will kick start the celebrations by holding an event that will make visually challenged  children  happy. Chandigarh Club in association with National Association For The Blind (NAB) will  screen the movie '83' in an audio-described format for these children on December 23, 2022. We will also provide a platform to them to showcase their talent. 'Divine Eyes' , a musical group of visually impaired will  give a musical performance.
On December 24 a Christmas Kids Carnival from 11.30 am onwards and a X-Mas eve dance with a live performance by Swastik Band from 7.30 pm onwards will be held . On 25th December a X-Mas Bumper Tombola is planned from 1130 am onwards and in the evening  from 730 pm onwards Rudraksh Band will be performing live. The celebrations are packed with entertainment. On 26th December Mehfil-e-Qawwali 'Ruhdaari Qawwals by Gurmehar' is planned 730 pm onwards. There is a fun-filled comedy evening by Arun Gemini, Mahendra Ajnabi Balbir Kaur, Chetan Charchit,Commando Samod Singh and Deepak Gupta on 27th December, and a Sufi performance by Ali Brothers on 29th December. The celebration will see its climax on December 31st with a stellar performance by renowned Punjabi singer Jasbir Jassi from 8 pm onwards.
The event includes a liquor and food festival from 23rd December to 31st December.There will be a lot to eat and drink for the members and guests. There will be special street food stalls, cocktail bars, flair bartending and much more, all this will add new flavour to the celebration. 

Auto Expo- The Motor Show 2023 – ‘Explore the World of Future Mobility’

By 121 News

Chandigarh, Dec. 20, 2022:-India's largest biennial spectacle of the automobile industry, Auto Expo - The Motor Show 2023, will take place from January 13th to 18th 2023 at the India Expo Mart in Greater Noida, Uttar Pradesh. The inauguration ceremony will be held on January 12.

 

Since its inception, the Auto Expo has served as a launching pad for automobile companies seeking to establish a presence in India.

 

The theme of this 16th edition of the exhibition is 'Explore the World of Mobility', which coincides with the industry's vision of the most advanced futuristic green technology for a safer, cleaner, greener and connected tomorrow. It will provide visitors with an understanding of the changing and evolving mobility eco-system, offering newer and improved solutions that are future ready.

 

 Rajesh Menon, Director General of the Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), invited media persons to visit the expo and said that this year at Auto Expo, the industry aims to offer a new dimension and experience to visitors, allowing them to "Explore the Greener World of Indian Mobility". Auto Expo 2023 is providing a platform for companies to showcase advancement in new generation Electrified Technologies and would provide experience to consumers on how the Auto Industry has geared up for transformation of mobility that would be carbon benign, safe and connected.  There would also be a special focus on Ethanol.  There is already a lot of excitement and anticipation surrounding the upcoming auto show. We are hopeful about putting up a great exhibition for auto enthusiasts in collaboration with our exhibitors.

The expo will be open to visitors and automobile enthusiasts from January 13th to 18th, 2023, from 11 am. to 7 p.m. 13th of January will be the business exclusive day, followed by general public days from 14th to 18thof January 2023.

 

The tickets start at Rs. 350 to Rs. 750. 750/- per person, tickets are for Business exclusive day (13th Jan 2023), followed by weekend tickets priced at INR 475/- per person. Tickets for the Auto Expo - The Motor Show 2023 are available exclusively on BookMyShow.com, as well as at the IEML - Greater Noida box office and certain Metro Stations in Delhi NCR. The Metro - Aqua line, with Knowledge Park Station directly across the street from the Auto Expo location, will provide easy access to the exhibition.

 

The Auto Expo - The Motor Show 2023 will take up a total of 2,35,000 square metres, with leading automobile manufacturers participating in a gross indoor built-up space of 64,000 square metres.

 

There will be a large variety of food brands available, giving guests plenty of options to satiate their taste buds. Haldiram, Keventers, Chai Point, Chat &Chai, Daryaganj, Barista, Kingdom of Momos, Domino's Pizza, Costa Coffee, Vango to mention a few.

 

The Motor Show 2020, hosted by the Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) with cooperation from the Automotive Component Manufacturers Association of India (ACMA) and the Confederation of Indian Industry (CII), will maintain its position as a prominent Global Auto Show in the region.