Pages

Thursday, 30 June 2022

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 27वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला आयोजित

By 121 News
Chandigarh June 30, 2022:- शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 27वां वार्षिक उर्स मुबारक  मेला मोहाली के समीप लगते गांव सिसवा (नवाज घाट) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह व बाबा शाहजी मौलाना अब्दुल रहीम शाह जी की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। 27वां वार्षिक उर्स मुबारक  मेले में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह में पहुंचे और अपनी सुख शांति व सलामती के लिए दुआ मांगी।
 
सुबह से ही दरगाह में श्रद्धालुओं का दुआ मांगने और दरगाह पर चादर को चढ़ाने के लिए  तांता लगा रहा। चादर चढ़ाने की रस्म को विधि-विधान के साथ दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह की अगुवाही में की गई। इससे पूर्व झंडे की रस्म निभाई गई।

दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह ने आये हुए श्रद्धालुओं के लिए दुआ सभा आयोजित की और उनकी मुरादे पूरी होने का श्रद्धालुओं को विश्वास दिलवाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा हमें सदा दूसरों की निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करनी चाहिए, हमें प्रेम के साथ भाईचारा बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर मौलाना उस्मान रहमानी लुधान्वी, शाही इमाम, पंजाब; मौलाना शेर मोहम्मद खान, शाही इमाम, कुतुब मीनार, दिल्ली; भाई तेजेश्वर प्रताप सिंह, चंडीगढ़ (झील वाले); वकील राहुल मरवाहा; पंजाबी गायक कमाल खान भी मौजूद थे।

Wednesday, 29 June 2022

श्री मद्जगदगुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक एवम भंडारे का आयोजन

By 121 News
Chandigarh June 29,2022:-पूरी पीठ परिषद की चंडीगढ़ इकाई ने चंडीगढ़ सेक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में, श्री मद्जगदगुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक एवम भंडारे का आयोजन किया। पुरी पीठ के सब सदस्यों ने श्री जतिंदर भाटिया के नेतृत्व में परिवार सहित गुरु जी के अभिषेक में हिस्सा लिया और गुरु इच्छा तक भंडारे का वितरण किया। 
उल्लेखनीय है कि पूरी पीठ परिषद चंडीगढ़ की इकाई परिषद के साथ पुरे मनोयोग से जुड़ी है।

Mahagram is Shaping the Financial Services Ecosystem in Rural India

By 121 News
New Delhi, June 29, 2022:-
 Mahagram is a social enterprise focusing on Financial Inclusion that introduces rural India to the new-age digital banking services. Working as a boon for the rural, the customers can now avail of numerous e-Banking services at their nearest Kirana Stores. The company converts the local Kirana stores into banks enabling them to offer banking, loans, and insurance services to the villagers.

Mahagram has launched a citizen service delivery portal called "GramSevak.com" to provide basic doorstep banking & e-governance services to all the citizens residing in rural & urban parts of India. The said services are provided through digitally-enabled feet-on-street representatives aka "Mahagram Sevak". These "Mahagram Sevaks" will earn a commission for services provided by them through the portal. Citizens can use the "GramSevak.com" platform to access e-governance, banking, and insurance services with the support of their local "GramSevak" representatives. The Company hopes to enroll nearly 1 million unemployed youth under the "GramSevak" project, which will provide them with a source of regular income.

Mahagram aims to increase the ratio and habit of household savings in rural India. "At Mahagram, we are indulged in offering basic banking services like deposit and withdrawing transactions to consumers but it is now high time for rural people to save money," says Mr. Ram Shriram, CEO Mahagram.

Working towards its aim, Mahagram has recently signed a partnership with the IndusInd Bank, a new-generation Indian bank to digitize the country's payment ecosystem and provide a wider horizon to transact especially for its customers in rural India. The partnership between the two aims to boost financial inclusion, encourage socio-economic development, mitigate the risks of a shadow economy, and accelerate the growth of a cashless society.  Through this association, Mahagram aims to add 15 million small merchants to the UPI QR in this fiscal year.

Based in Mumbai, Mahagram now has a presence in almost all Indian states. It is building scalable solutions to grow its market and to enable its customers to send, deposit, and withdraw money from the nearest grocery (Kirana) stores. Since its inception, Mahagram has been organically funded by its core promoters and stakeholders. Mahagram services nearly 15000 PIN codes and provides basic banking, eGovernance, and other BFSI services through its distribution network of around 12,000 distributors and over 7,00,000 retail partners among the mom-and-pop stores.


06/28/22, 04:15:40 PM

हिमाचल में भाजपा सरकार की विदाई तय: राजेंद्र राणा

By 121 News
Chandigarh June 29, 2022:- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा और दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है ।

    उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का पूरी तरह मोहभंग हो चुका है और हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्तियों से लेकर फर्जी डिग्री कांड तक सिलसिलेवार सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बचाने की भरपूर कोशिश हो रही है और सरकार के इरादे नेक नहीं हैं। अग्नि पथ योजना को लेकर भी राजेंद्र राणा ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने की बजाय सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा फौज में सीधी भर्तियां रद्द होने से युवाओं के सपने भी तार-तार हुए हैं और इससे देश की सैन्य ताकत भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि लाखों पूर्व सैनिकों ने रोजगार के लिए स्वयं को पंजीकृत करा रखा है लेकिन उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में विफल रहने वाली मोदी सरकार अब अग्नि वीरों को रोजगार सुनिश्चित करने की बात कह रही है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
  राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश में  भाजपा राज में फर्जी डिग्री कांड को लेकर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला और इसे देश का सबसे बड़ा फर्जी डिग्री घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल की छवि दागदार हुई लेकिन सरकार ने असली गुनहगारों को बचाने में ही अपनी पूरी ऊर्जा लगा रखी है। मामला सीबीआई को सौंपने की इच्छा शक्ति दिखाने की बजाय राज्य पुलिस में एसआईटी का गठन करके इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कवायद में ही सरकार जुटी नजर आई है।

 राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शांता कुमार भी फर्जी डिग्री कांड को लेकर अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके हैं और यहां तक कह चुके हैं कि असली गुनहगारों को बचाने की कोशिश किस लिए हो रही है। राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड कि अगर सही तरीके से जांच हो तो यह करीब 20 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला निकलेगा जिसके तार कई बड़े लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला होगा जब  किसी राज्य में एक ही पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर तीन तीन विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र में खोल दिए हों। उन्होंने कहा  इसके पीछे तब क्या डील हुई थी, यह भी सामने आना चाहिए।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दो बार पुलिस भर्ती रद्द होने और पेपर सरेआम बाजार में बेचने को लेकर भाजपा सरकार जनता के बीच बुरी तरह बेनकाब हो चुकी है और सीबीआई को मामला सौंपे जाने के दावों के बावजूद मामले को खुर्द बुरद करने की कोशिश में ही पूरा तंत्र जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों को भी बचाने की कोशिश कर रही है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने रोजगार के नाम पर युवाओं को छला है और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। उन्होंने भाजपा सरकारों को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 8 सालों के दौरान मोदी सरकार ने और पिछले साढ़े चार सालों के दौरान हिमाचल की भाजपा सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया है, इस बारे श्वेत पत्र जारी किया जाए , जिससे असलियत खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी और भाजपा के ढोल की पोल खुल जाएगी।

महंगाई के मुद्दे पर भी राजेंद्र राणा ने भाजपा को जमकर लपेटा और कहा कि देश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने का नारा देकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के राज में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और भाजपा के नारे महज जुमलेबाजी बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा मोदी राज में डॉलर के मुकाबले रुपए की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है जबकि दावे अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर राजेंद्र राणा के साथ नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे।

लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कि बैठक

By 121 News
Chandigarh June 29, 2022:- भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ के कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों पर  बैठक परसौनल सैक्ट्री चंडीगढ़ डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट चंडीगढ़ फाइनेंस एंड प्लैनिंग ऑफिसर चंडीगढ़ एडिशनल कमिश्नर एमसी चंडीगढ़ और कई अधिकारियों के साथ बैठक की गई।जिसमें चंडीगढ़ कर्मचारियों की मुख्य मांगे जैसे कि डीसी रेट 21% करना,एमसी के सेवा नियमों में बदलाव करना (rule, amendment ) करना, चंडीगढ़ में ठेकेदारों द्वारा ठेका बदलने पर पैसों की मांग बंद करना, यूटी चंडीगढ़ के कर्मचारी आवास योजना 2008 के सभी कर्मचारियों को अबाश मुहैया कराना जैसी और कई  मांगों पर और सीटीयू की मांगों पर सहमति हुई। उनकी ओर से सभी मांगों को जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिया गया।
 मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के विभाग प्रमुख बद्री प्रसाद कौशिक, प्रधान संजय ठाकुर, महासचिव मलकीत सिंह को अध्यक्ष प्रदीप कुमार वाइस प्रधान बलबीर राम सैक्ट्री जितेंद्र पाल सिंह ऑफिस सैक्ट्री नेगी जी और कई मेंबर शामिल हुए।

Tuesday, 28 June 2022

Yonex Sunrise Sub Junior all India Ranking Badminton Tournament Begins

By 121 News

Mohali, June 28, 2022:- Yonex Sunrise Sub Junior all India Ranking tournament (boys and girls under 13) being organised by Punjab Badminton Association (PBA) took off at Shivalik Public School Mohali today.

 

The Chief Guest at the inauguration was Pranav Jerry Chopra Commonwealth Gold Medallist. The prestigious tournament is being conducted from 28 June to 4th July.

 

In a one sided match, U-13 Girl single match, Inayat Gulati of Punjab Beat Divnoor Kaur of Chandigarh 21-9, 21-4. In the second game Inayat Gulati pocketed 9 points at a stretch from score reading 2-1. In another match Ridhima Saini from Chandigarh vs Ananya  Saini from Haryana, Ridhima won the match 21-14, 21-4, and the game was a one sided affair.


Prize money of Rs.3 lakhs will be given to various winners, runners up, semi-finalists (singles and doubles) and quarter finalists (singles only) of this tournament. Total of 750 entries have been received from all over India.

 

Main sponsors of the prestigious tournament are Yonex-Sunrise, ANET CORP, IOCL, IDFC First. Chief referee of the tournament is Manjusha and the organizing secretary is Chitranjan Bansal.

MCC Engages Kanhiya Mittal as Brand Ambassador for Swachh Survekshan-2023

By 121 News
Chandigarh, June 28,2022:- The Municipal Corporation Chandigarh has engaged prominent singer as brand ambassador for Swachh Survekshan-2023 campaign. Today he met with Smt. Sarbjit Kaur, Mayor and Ms. Anindita Mitra, Commissioner, MC, Chandigarh and gave him consent letter for the same.

Kanhiya Mittal said that he will chalk out a plan to reach the city people for creating awareness regarding Swachh Survekshan-2023. He said that his main focus will be on segregation of waste at source level, Home Composting, against the use of single use plastic and he will plan awareness activities during his concerts.

Born and brought up in Chandigarh, Kanhiya Mittal is usually known for devotional songs. The singer was briefed about the Swachh Bharat Mission components and the need of the hour. He had shown great interest in joining hands with the MCC to help out to make the city win Swachhta Ka Taaj.

The singer shall take up promotional activities in association with MCC IEC team and create awareness among masses regarding SBM guidelines such as waste segregation, Home composting, discarding the single use plastic, anti littering etc.

भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया

By 121 News
Chandigarh June 28, 2022:- भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने आज बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाने की घोषणा की है। पोकरबाज़ी भारत में पोकर के लिये एक मजबूत इकोसिस्‍टम बनाना चाहता है और इस ब्राण्‍ड के साथ शाहिद का जुड़ना पोकर को जन-साधारण के बीच लोकप्रिय बनाने और उस पर जागरूकता निर्मित करने के लिये इसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

शाहिद कपूर के आने के साथ PokerBaazi.com जल्‍दी ही अपना नया मार्केटिंग कैम्‍पेन शुरू करेगा। इसमें आने वाले दिनों में एक टेलीविजन विज्ञापन को लाया जाएगा। इस विज्ञापन में शाहिद और पोकरबाज़ी के सहयोग का प्रचार किया जाएगा और इसके साथ ही ब्राण्‍ड यह संदेश भी देगा कि पोकर ऐसा खेल है, जिसमें अपने कौशल की मदद से महारत हासिल की जा सकती है।

अपने ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर के रूप में शाहिद कपूर का स्‍वागत करते हुए, बाज़ीगेम्‍स के फाउंडर और सीईओ नवकिरण सिंह ने कहा कि हम शाहिद को अपने पोकरबाज़ी परिवार के सबसे नये सदस्‍य के रूप में पाकर उत्‍साहित हैं। शाहिद के साथ हमें अपने ब्राण्‍ड के लिये एक परफेक्‍ट मैच मिला है, क्‍योंकि न केवल उनकी शख्सियत, बल्कि अपनी कला के साथ लगातार प्रयोग करने की उनकी आदत बड़ी खूबसूरती से हमारे इस विचार के साथ मेल खाती है कि एक नये खेल को देश में वह सराहना मिले, जिसका वह हकदार है। 

इस गठजोड़ के बारे में शाहिद कपूर ने कहा कि भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म पोकरबाज़ी के साथ जुड़ना मेरे लिये काफी खुशी की बात है, जोकि तेजी से फल-फूल रही इस क्रांति को चला रहा है। अपने कई अनोखे फीचर्स के साथ यह ऑनलाइन पोकर को सीखना और खेलना काफी आसान और तेज बना देता है और इस प्रक्रिया में प्‍लेयर को जीवन की कुशलताएं मिलती हैं, जैसे रणनीतिक ढंग से सोचना, जोखिमों को संभालना, आदि।

Sonalika Tractors Launches Tiger DI 75 4WD Tractor with CRDS Technology

By 121 News
Chandigarh June 28, 2022:-

Sonalika Tractors has launched the Sonalika Tiger DI 75 4WD and Tiger DI 65 4WD – its state-of-the-art tractors that have been customized with trailblazing CRDS technology and twin benefits of power and economy to maximize farmer productivity as well as income. Sonalika was the pioneer from India to introduce newer technology like CRDi complying with the European and American emission norms back in 2016.

The new CRDS technology will support Sonalika Tractors to comply with the upcoming Trem Stage IV emission norms and deliver up to 10% higher fuel efficiency for affordable farming. The Tiger DI 75 is equipped with powerful 4 cylinder 4,712 cc engine that delivers max torque of 290 Nm and 2,200 kg hydraulic lift capacity.Both the new models will be available in 4W and 2W drive versions and boast of premium technologies such as 12+12 shuttle tech transmission, intelligent control system and 5G hydraulic control system.

Sharing his thoughts, Vivek Goyal, President and Chief – Sales & Marketing, Sonalika Tractors, said that every new technology innovation at Sonalika is built with a clear focus to deliver outstanding performance for higher farmer productivity and their prosperity. This reflects our commitment towards Punjab and Haryana farmers.

Speaking on the occasion, Vikas Malik, Zonal Head, Sonalika Tractors, said that Punjab is the hometown for Sonalika and farmers around this region are very progressive in terms of adopting high end technologies in agriculture. The launched tractors will play a vital role in steering ambitious farmers towards a better tomorrow and further accentuate Sonalika's heavy duty tractor range.

Monday, 27 June 2022

VFS Global to पromote Bahrain Tourism in India

By 121 News
Chandigarh June 27, 2022:- VFS Global has signed a contract with the Bahrain Tourism & Exhibitions Authority to serve as their Market Based Representatives in India. In this role, VFS Global will be responsible for building trade relations with regional stakeholders, and promoting the destination through online and offline marketing, including social media, as well as public relations.
 The contract was signed by Dr. Nasser Ali Qaedi, Chief Executive Officer, BTEA and Arzan Khambatta, Head Tourism Services, VFS Global.

 Arzan Khambatta, Head – Tourism Services, VFS Global said that we thank Bahrain Tourism & Exhibitions Authority for their faith in VFS Global, and look forward to promoting Bahrain as an ideal destination for Indian travellers, be it for leisure, weddings or MICE. With rich cultural heritage, relaxing white sandy beaches, eclectic cuisines and adventure activities, the destination is a must-visit for the avid Indian traveller.

Bahrain is well connected with India by their national carrier, Gulf Air, with direct flights from 8 key cities - Mumbai, Delhi, Bengaluru Chennai, Hyderabad, Calicut, Kochi & Thiruvananthapuram. Air India also provides direct connectivity from India to Bahrain. Indian travellers are eligible for e-Visas to Bahrain for short-term visits.

अभिनंदन समारोह: साधु, संतों और महात्माओं का मुनि सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया

By 121 News
Chandigarh June 27, 2022:-  सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर (साधू आश्रम)में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सैकड़ों साधु संत और महात्माओं का आगमन हुआ।  जिसका मुनि सभा के सदस्यगणों ने उनका स्वागत किया और साधु संतो और महात्माओं की सेवा में भी योगदान दिया। इससे पूर्व प्रात: मंदिर परिसर विधि- विधान के साथ भव्य हवन किया गया। पूर्णाहुति के उपरांत समारोह के समापन पर महाआरती की गई।

देश के विभिन्न राज्यों से आये सभी साधु, संत, महात्माओं को सांस्कृतिक सचिव व मुख्य पुजारी पं. दीप भारद्वाज ने तिलक लगा कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, सास्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, उपप्रधान ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने साधु, संत और महात्माओं को दक्षिणा, फल, वस्त्र वितरण किए और साधू-संतो व महात्माओं को विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण किया। बाद में आम जनता को भंडारा परोसा गया।

Logistics Company Managed to Grow by Over 15%

By 121 News
New Delhi, June 27, 2022:- Global logistics service provider cargo-partner has announced its plan to expand to 10 more Indian cities in the next two-three years. After this expansion cargo-partner will be present in over 24 cities and all major states of India.
The company aims to have a pan-India presence by the end of FY 25 and to lead the National logistics market in India and their steady expansion is fuelled by the same.
Rajiv Singh, Regional Director (Indo-Asean), cargo-partner said that cargo-partner will be creating numerous job opportunities and onboard 500 employees in these cities, during FY2022-25. They will be serving B2B enterprises operating in the Automotive & Spare Parts, Fashion & Lifestyle, Foodstuffs & Perishables, and Pharmaceuticals & Healthcare. The increase in demand from tier 2&3 cities has also led to this expansion in services by cargo- partner.
With the e-commerce market growing at a very fast pace, the company is planning to expand in the area of warehousing to meet the demand of domestic consumers. Over the past several years, cargo-partner has made significant investments in enhancing its e-commerce and warehousing capabilities. In 2021 alone, the company has grown its global warehouse space from 260,000 m² to more than 280,000 m² with new warehouse capacities in Germany, Croatia, Slovenia, China, and Thailand, among other countries. The company provides long- standing expertise in e-commerce and comprehensive fulfillment services at its over 40 warehouse locations throughout Europe, Asia, and the USA.
The company is also eyeing further growth in the pharmaceutical space and believes that India is one of the largest manufacturers of medicines and there are ample opportunities for big firms to come up with more innovations in this area. In 2020, cargo-partner opened its GDP-compliant competence center for Pharmaceuticals & Healthcare in Mumbai, in addition to its "Pharma Competence Centres" in Vienna and Hamburg. This enables cargo-partner in India to offer its customers GDP-compliant services in warehousing, national and regional trucking as well as international air and sea freight.
Headquartered in Austria, cargo-partner has a global network with more than 140 offices in over 40 countries. cargo-partner has its network in Western, Eastern, and Central Europe, North East Asia, South East Asia, Oceania, the Indian Subcontinent, as well as North and South America.

Currently, they are operational in 14 Indian offices with a presence in all major cities such as Delhi, Mumbai, Bangalore, Hyderabad, Kolkata, and Ahmedabad. Adopting an integrated and holistic approach to its expansion goals, cargo-partner is also optimistic about creating a true impact across the entire supply chain.

Sunday, 26 June 2022

राष्ट्रीय जाट महासंघ का वीर गुर्जर महासभा को खुला चैलेंज अपनी प्रामाणिकता साबित करे या फिर कोर्ट में उन्हें घसीटा जाएगा: एडवोकेट रोहित चौधरी

By 121 News
Chandigarh June 26, 2022:-राष्ट्रीय जाट महासंघ ने वीर गुज्जर महासभा को आड़े हाथों लेते हुए खुला चैलेंज दिया है कि वो अपनी प्रमाणिकता साबित करें अन्यथा वो इस मामले में उन्हें कोर्ट में भी घसीटने से गुरेज नही करेंगे। उन्हें यह खुली चुनौती महासंघ के सदस्यों ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
  महासंघ के एडवोकेट रोहित चौधरी ने कहा कि वीर गुर्जर महासभा अपने आप को देश की सबसे पुराने समाज का हिस्सा बताता है। उन्होंने बताया कि गुर्जर महासभा देश के साथ गदारी कर रहे हैं, कोर्ट और देश व देश की जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि वो पाकिस्तान में उधर के लोगों से बातचीत करते हुए भारत देश की रक्षक जाट कौम को बदनाम करते हैं। भारत सरकार को इसका पूरा इल्म है, लेकिन उसके बावजूद भारत सरकार उन पर कोई एक्शन नही ले रही है। उन्होंने इस बात के पुख्ता सबूत भारत सरकार से लिये हैं। 
 ऐडवोकेट रोहित चौधरी ने कहा कि उनके पास एन सी ई आर टी और डी डी ए से पर्याप्त लिखित सबूत हैं कि इतिहास में इनका कोई प्रमाण नही है। इसलिए उनका वीर गुर्जर महासभा को खुला चैलेंज है या वो इसे साबित करे या फिर कोर्ट में उन्हें घसीटा जाएगा।
भलेराम बेनीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासंघ ने कहा कि महापुरुष तो देश के होते है किसी जाति विशेष के नही होते। महापुरुषों का जातिकरण बंद हो। महापुरुषों को देश को सौंपा जाए। अन्यथा गुज्जर और राजपूत दोनों ही अनंगपाल तोमर को साबित करें कि वो जाट नही हैं। अन्यथा राष्ट्रीय जाट महासंघ खुला चैलेंज देता है कि अगर महापुरुषों का जातिकरण बंद नही होता तो हम चुनौती देते हैं कि आदिकाल से लेकर मुग़ल राज तक जाटों का ही राज रहा है।
         जसबीर सिंह मलिक, महामंत्री, वैदिक महासभा और सतीश शियोरण ने कहा कि जाट जाति नही आर्यों की नस्ल है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि जाट ही संसार की सबसे शुद्ध और प्राचीन नस्ल है और इसी के आधार पर 2015 में जाट आरक्षण रद्द हुआ था। फिर भी देश के किसी को महानुभाव को लगता है कि जाट नस्ल आर्य नही है तो वो आएं और सुबूत देकर साबित करें, ताकि हमें रद्द किया हुआ हमारा आरक्षण हमें मिल पाएं।
इस अवसर पर अमरीक राठी, नवीन सहरावत और अमन नरवाल सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय जाट महासंघ का वीर गुर्जर महासभा को खुला चैलेंज अपनी प्रामाणिकता साबित करे या फिर कोर्ट में उन्हें घसीटा जाएगा: एडवोकेट रोहित चौधरी


By 121 News
Chandigarh June 26, 2022:-राष्ट्रीय जाट महासंघ ने वीर गुज्जर महासभा को आड़े हाथों लेते हुए खुला चैलेंज दिया है कि वो अपनी प्रमाणिकता साबित करें अन्यथा वो इस मामले में उन्हें कोर्ट में भी घसीटने से गुरेज नही करेंगे। उन्हें यह खुली चुनौती महासंघ के सदस्यों ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
  महासंघ के एडवोकेट रोहित चौधरी ने कहा कि वीर गुर्जर महासभा अपने आप को देश की सबसे पुराने समाज का हिस्सा बताता है। उन्होंने बताया कि गुर्जर महासभा देश के साथ गदारी कर रहे हैं, कोर्ट और देश व देश की जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि वो पाकिस्तान में उधर के लोगों से बातचीत करते हुए भारत देश की रक्षक जाट कौम को बदनाम करते हैं। भारत सरकार को इसका पूरा इल्म है, लेकिन उसके बावजूद भारत सरकार उन पर कोई एक्शन नही ले रही है। उन्होंने इस बात के पुख्ता सबूत भारत सरकार से लिये हैं। 
 ऐडवोकेट रोहित चौधरी ने कहा कि उनके पास एन सी ई आर टी और डी डी ए से पर्याप्त लिखित सबूत हैं कि इतिहास में इनका कोई प्रमाण नही है। इसलिए उनका वीर गुर्जर महासभा को खुला चैलेंज है या वो इसे साबित करे या फिर कोर्ट में उन्हें घसीटा जाएगा।
भलेराम बेनीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासंघ ने कहा कि महापुरुष तो देश के होते है किसी जाति विशेष के नही होते। महापुरुषों का जातिकरण बंद हो। महापुरुषों को देश को सौंपा जाए। अन्यथा गुज्जर और राजपूत दोनों ही अनंगपाल तोमर को साबित करें कि वो जाट नही हैं। अन्यथा राष्ट्रीय जाट महासंघ खुला चैलेंज देता है कि अगर महापुरुषों का जातिकरण बंद नही होता तो हम चुनौती देते हैं कि आदिकाल से लेकर मुग़ल राज तक जाटों का ही राज रहा है।
         जसबीर सिंह मलिक, महामंत्री, वैदिक महासभा और सतीश शियोरण ने कहा कि जाट जाति नही आर्यों की नस्ल है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि जाट ही संसार की सबसे शुद्ध और प्राचीन नस्ल है और इसी के आधार पर 2015 में जाट आरक्षण रद्द हुआ था। फिर भी देश के किसी को महानुभाव को लगता है कि जाट नस्ल आर्य नही है तो वो आएं और सुबूत देकर साबित करें, ताकि हमें रद्द किया हुआ हमारा आरक्षण हमें मिल पाएं।
इस अवसर पर अमरीक राठी, नवीन सहरावत और अमन नरवाल सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Prevention Best Treatment of Drug Addiction

By 121 News

Chandigarh, June 26, 2022:-

Prevention is the best treatment of drug addiction which is a chronic relapsing brain disorder that causes a person to take the drugs repeatedly despite the harm they cause, says Dr (Col.) Rajinder Singh, the 90-year-old Chandigarh based psychiatrist and social worker who has voluntarily treated over 11,000 drug addicts after he retired from the Indian Armed Forces as Senior Advisor in Psychiatry in 1991.

On the release of his book "Be Aware and Beware of Drugs" on the "International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking" here today, Dr Rajinder Singh said the book being launched specifically focuses on creating awareness about harms of various types of drugs and the prevention of substance abuse. He says the old adage "Prevention is Better than Cure" is very appropriate as it is easier to stay out of drugs than to come out of them.

Dr Rajinder Singh, a former adviser (Psychiatry) Armed Forces is presently the Director of two drug de-addiction centres, one in Cheema (Sangrur) and another in Baru Sahib (Sirmour) in Punjab and Himachal Pradesh, respectively. These centres run by The Kalgidhar Trust are the biggest de-addiction centres in both the states.

 

Dr Rajinder said the incorporation of spirituality into the treatment plan fills the voids that the addicts might be trying to fill with drugs or alcohol. This



This is one of the important aspects of the holistic treatment being provided to the addicts at the de-addiction centres being run by the trust.

Dr Rajinder Singh points out that there is a false notion about alcohol that it is of some use in relieving certain ailments, whereas it is otherwise. It causes more than 200 illnesses. Alcohol use is associated with around 50 percent of the road accidents. While tobacco is one of the most common addictions and the cause of around 40 percent of all cancers. Ten lakhs of people die every year in India due to tobacco related health hazards. Tobacco and alcohol are among the main gateway drugs leading to consumption of drugs like opioids (smack, heroine etc). Millions of deaths and ailments can be prevented by creating awareness and imparting education on drugs.

The book was released by Dr Savita Malhotra, former Dean and Professor and Head of department of psychiatry, PGIMER, Chandigarh who was the chief guest on the occasion. 

Among those present on the occasion also includes Dr Shubh Mohan Singh, Professor psychiatric, PGIMER Chandigarh

Dr Neelam Kaur, Adviser Health and education, The Kalgidhar Trust proposed the vote of thanks to all the dignitaries.

The event marked the presence of relatives and guardians of the drug addicts who were successfully treated under the guidance of Dr Rajinder Singh and are leading normal lives.

Saturday, 25 June 2022

यूथ क्लब सेक्टर 27 ने लगाई ठंडे मीठे जल की छबील

By 121 News
Chandigarh June 25, 2022:-सेक्टर 19/27 के विभाजित मार्ग पर शनिवार को युथ क्लब सेक्टर 27 की ओर से ठंडे मीठे जल की छबील का आयोजन किया गया। इसके साथ ही छोले कुलचे भी बांटे गए। उमस भरी गर्मी से परेशान राहगीरों ने कुलचे चने का लँगर ग्रहण कर अपनी भूख मिटाई बल्कि ठंडे मीठे जल से अपनी प्यासभी बुझाई। इस लँगर सेवा में यूथ क्लब के सदस्य सिमरनपाल सिंह, योगेश राव, गुरविंदर सिंह, रजत शर्मा, ललित, हैरी, रंजीत सिंह, हरनेक सिंह सेखों और संजीव कुमार सहित अन्य ने योगदान दिया।
      सिमरनपाल सिंह ने बताया कि पांचवीं पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित इस ठण्डे मीठे जल और चने कुलचे के लँगर काआयोजन किया गया है। उनके क्लब की ओर से प्रतिवर्ष गुरु जी महाराज की शहादत के उपलक्ष्य में छबील और लँगर का आयोजन किया जाता आ रहा है।  गुरु जी महाराज की वाणी उनके प्रवचनों पर अमल करते हुए उनके क्लब की ओर से समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं। उनके द्वारा युवा पीढ़ी को भी नशे से दूर रहने और नेक कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

श्री चैतन्य के छात्रों का केवीपीवाई 2022 शानदार प्रदर्शन

By 121 News
Chandigarh June 25 2022:- श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने एक बार फिर किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई 2022) के परिणामों में शीर्ष 100 में 11 चयनों और शीर्ष 1000 में 25 चयनों के साथ एआईआर 7 और एआईआर 9 प्राप्त करके अपना वर्चस्व स्थापित किया।

 एआईआर 7  रैंक चिड़विलास ने हासिल किया और एआईआर 9  रैंक निवेश ने हासिल किया।


पिछले पांच वर्षों से श्री चैतन्य चंडीगढ़ उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है और इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है। 2018 में 8 चयन, 2019 में 14 चयन, 2020 में 26 चयन और अंत में 2022 में 25 चयन हुए। अपनी शुरुआत से लगातार श्री चैतन्य चंडीगढ़ संस्थान उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) बुनियादी विज्ञान में फैलोशिप का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू और वित्त पोषित किया गया है, ताकि विज्ञान में बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए असाधारण रूप से प्रेरित छात्रों को इस ओर आकर्षित किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के लिए प्रतिभा और योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना, उन्हें उनकी शैक्षणिक क्षमता का एहसास करने में सहायता करना है; उन्हें विज्ञान में अनुसंधान कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और देश में अनुसंधान और विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक मष्तिकश की वृद्धि सुनिश्चित क रना रहा है।
 
श्री चैतन्य चंडीगढ़ के छात्रों ने यहां सेक्टर 34 स्थित अपने सेंटर में छात्रों के परिणाम का जश्न मनाया।
श्री चैतन्य चंडीगढ़ के सेंटर डायरेक्टर मृणाल सिंह ने कहा कि यह जगह छात्रों को सभी संसाधन प्रदान करने के लिए बनाई गई थी ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे सकें। हम श्री चैतन्य के प्रत्येक छात्र और माता-पिता को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने सेंटर के प्रत्येक छात्र को आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, एआईआईएमएस, शीर्ष मेडिकल कॉलेजों और अन्य टियर -1 कॉलेजों में चयनित करने की यात्रा की ओर आगे बढ़ाएगें।
 
उन्होंने कहा कि हम केवीपीवाई 2022 में उनके द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट परिणामों के माध्यम से परिलक्षित हमारे छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन से रोमांचित हैं। प्रारंभिक तैयारी की प्रासंगिकता के महत्व को समझते हुए, श्री चैतन्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकों आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं।

अगर आप केवीपीवाई पास करते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के पहले साल से ही स्कॉलरशिप मिलेगी। केवीपीवाई के स्कॉलर्स को बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटिग्रेटिड एमएस/एम.एससी के पहले से तीसरे वर्ष तक 5000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 20000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान मिलता है। तीन साल के बाद एकीकृत एमएस/एमएससी के एमएससी / चौथे और 5 वें वर्ष के दौरान छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति माह कर दिया जाता है और 28000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान दिया जाता है।

छात्रों का चयन बुनियादी विज्ञान में किसी भी स्नातक कार्यक्रम के ग्यारहवीं कक्षा से प्रथम वर्ष तक पढऩे वालों में से किया जाता है, अर्थात् बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटडी,एमएससी/एमएस वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए योग्यता रखने वाले गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में। आवेदनों की जांच करने और देश के विभिन्न केंद्रों पर योग्यता परीक्षा आयोजित करने के लिए आईआईएससी में विशेष समूह / समितियां स्थापित की गई हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, शॉर्ट-लिस्टेड छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है। फेलोशिप प्राप्त करने के लिए, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार के अंक दोनों पर विचार किया जाता है।

ओरियन चॉको-पाई और केवेंटर्स ने ओरिजिनल मिल्कशेक के निर्माण के लिए आपस में साझेदारी की

By 121 News
Chandigarh June 25, 2022:- बच्चों के साथ बड़ों को भी बढ़िया और ठंडा-ठंडा मिल्कशेक काफी पसंद आता है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में जब लोग खाना कम खाते हैं और कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीते हैं, यह मिल्कशेक सबकी पसंद बनता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी का कारण चिलचिलाती गर्मी के अलावा आजकल की तेज रफ्तार से दौड़ती-भागती जिंदगी में ज्यादातर लोगों का ताजगी से भरपूर, रेडीमेड और स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ पसंद करना है। इसलिए यह मिल्क शेक लोगों की तेजी से उभरती पसंद बनता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की बड़ी फूड कंपनियों में से एक और असली चॉको पाई के मेकर्स ने ओरियन चॉको पाई मिल्कशेक बनाने के लिए केवेंटर्स से साझेदारी की है। यह मिल्क शेक ओरियन की ओर से लॉन्च किया गया सबसे नवीनतम, लजीज और स्वादिष्ट प्रॉडक्ट है। 
1925 में स्थापित की गई कंपनी केवेंटर्स को उनके लजीज और स्वादिष्ट मिल्कशेक के लिए लंबे समय से जाना जाता है। ओरियन के साथ साझेदारी में बनाया गया ओरियन चॉकोपाई मिल्कशेक सभी आयु वर्ग के लोगों को लुभाने और अपनी ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह मिल्कशेक भारत में 200 से ज्यादा केवेंटर्स के स्टोर्स पर उपलब्ध है। यब मिल्कशेक पुराने जमाने में काफी मशहूर रही ग्लास बोतलों में पूरे देश में उपलब्ध है। ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह मिल्कशेक जोमैटो और स्विगी पर भी मिल रहा है।
 
ओरियन इंडिया के सीईओ सौरभ सेठ ने कहा कि आज जब "हालयू" या कोरियन लहर पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही है, कोरियन स्नैक्स की डिमांड दुनिया भर में बढ़ती जा रही है। ओरियन भारत में लोगों को स्वादिष्ट कोरियन कोल्ड ड्रिंक्स उपलब्ध कराकर इस मांग को पूरा करना चाहता है। ओरियन चॉकोपाई मिल्कशेक सामान्य चॉकलेट मिल्कशेक का बेहतरीन विकल्प है। इसमें चॉकोपाई और केवेंटर्स के स्वादिष्ट मिल्कशेक का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।
 
केवेंटर्स के सहसंस्थापक और निदेशक अमन अरोड़ा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि चॉकलेट फ्लेवर का मिल्कशेक लोगों का सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय फ्लेवर है। हमें विश्वास है कि ओरियन चॉकोपाई मिल्कशेक भी लोगों को काफी पसंद आएगा। उन्होंन कहा, "इस समय देश भर में केवेंटर्स के 200 से ज्यादा स्टोर्स पर ओरियन चॉको पाई मिल्कशेक उपलब्ध है। हम नए शहरों और नए क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रहे हैं। आज जब ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है, इस मिल्कशेक को जोमैटो और स्विगी पर उपलब्ध कराना काफी तार्किक फैसला था।
 
उन्होंने आगे कहा कि हम ओरियन चॉको-पाई मिल्कशेक की लोकप्रियता को बढ़ाना चाहते हैं और इसे सभी आयु वर्ग के लोगों में लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। गर्मी के मौसम में अपने को ठंडा-ठंडा कूल-कूल रखने का सबसे शानदार तरीका ओरियन चॉको पाई मिल्कशेक पीना है। इसी के साथ यह स्वादिष्ट मिल्कशेक आपकी जीभ का जायका बनाए रखने के साथ आपको पूरी तरह तृप्त करेगा।

NTC Group Launches Two New Businesses with Boxory Logistics and Cargonix Xpress

By 111 News

New Delhi June 25,2022:- NTC Group commenced its journey in 1997 as a General Transportation provider with its flagship company NTC Logistics. Since then, it has been constant progress for the NTC Group as it expanded and crossed every benchmark it set. Crossing many significant milestones and having numerous entrusting clients across various sectors, today, the group has emerged as a conglomerate with diversified businesses and a family of nearly 5000 people. NTC Group has completed nearly 24 years of trusted partnerships in building Indian industrial establishments. Today, it contributes to vital economy-strengthening sectors such as Logistics, Engineering, Infrastructure, Renewable Energy, Manufacturing, Technology, and Agriculture.

The Partners in Progress meeting organized by NTC Group on 24th June in Chennai turned the limelight on the launch of two new business verticals titled Boxory Logistics Pvt Ltd and Cargonix Xpress Pvt Ltd, where they exhibited their offerings and potential. Boxory Logistics is a freight consolidation service provider with services such as LCL, FCL, NVOCC, Air Freight, Multi-city consolidation, Warehousing and more.

Speaking at NTC Group event, Thangam Thennarasu, (Minister for Industries, Tamil Official Language & Tamil Culture ArcheologyTamilnaduannounced the launch of two New Businesses - Boxory Logistics and Cargonix XpressThiru. He praised Dr. K Chandramohan, Founder & Chairman, NTC Group of his vision and appreciated investment of NTC Group made in Tamil Nadu, which is the strongest economy in India. Such investments offer both employment and business opportunities. He added that growth of the NTC Group is because of Dr. Chandramohan's friends across the globe that has helped in diversifying and expanding his business globally.

NTC Group is also completely stepping into the express logistics vertical with Cargonix Xpress. Cargonix has the express cargo capabilities to meet the dynamic market requirements for businesses of diverse nature with its services such as Same Day Delivery, Committed Delivery, Deferred Delivery, COD / FOD, Milk Run, as well as a spectrum of industrial solutions and more.

Besides the offerings in the consolidation services, NTC Group also has a presence in the Warehousing and 3PL spheres. SCINNTC Supply Chain Solutions is the NTC Group's tech-enabled supply chain service provider with warehouses in 22 locations in India. With over 5 Million sq. feet of Warehouse Space and 4.5 Million sq. ft of 'Site Storage' facility, the company is offering the best in class warehouse facilities at all consumption centres in the country. SCINNTC is also listed among the world's Top 10 Inbound to Manufacturing (I2M) service providers.

During the Partners in Progress meeting, the NTC Group launched a 70 m Truck Trailer for the first time in India, for transporting windmill blades. The trailer is manufactured by MAHA Auto Components, an NTC Group company, which can customize trailers to any possible lengths to suit diverse requirements, especially in the renewable energy logistics space. This trailer which is 70m in length when fully extended, is the largest of its kind to be made in India. Equipped with advanced accessories like ABS, EBS, Load Sensing Valves and more, the trailer is custom-made to ensure safety & reliability giving more thrust to the logistics of windmill blades.

Today, there is a growing need in the world to focus on renewable power because of the drastically changing climate. However, the renewable energy supply chain is complex, time-sensitive and needs experience, perfection, and safety at every stage of the supply chain. Having foreseen the necessity in the early 2000s, NTC Logistics was the first in India to foray into wind logistics with the movement of long wind blades and other large wind turbine components. Through innovation and technology, NTC has successfully handled the 83m wind blade and has been the frontrunner in introducing technology through extendible trailers, blades and tower adapters. These achievements have given the company a remarkable value in the market, making it the number one renewable logistics player in the country today.

 

Further, to enhance its green-energy mission, NTC Group has been executing renewable energy projects through its group company, Everrenew Energy. Everrenew offers a complete concept for commissioning renewable energy solutions under one roof, starting from logistics to site construction activities for wind and solar projects, as a packaged solution. To commit more towards increasing the green covers and contribute to its carbon offset measures, NTC Group has been planting trees on over 5000 acres of land in association with the Vanam India Foundation.

Recognizing the fusion in the group's potential and the emphasis on customers seeking a broader set of logistic services, NTC Group is offering an entire gamut of services, well equipped under its roof to cater to their every need. With extensive presence across India, the group is outlining its expansion and is potentiating its strategic reach to where the demand is. It has now embarked on creating footprints across the globe, and the recently opened office in Malaysia is a step in that direction. Today, the NTC Group has overseas offices in Hong Kong, Singapore and Malaysia, with partnerships in Asia, Australia, the Americas, the Middle East, and the Far East.

Gursimran Singh Oberoi Elected President CMA 2022-23

By 121 News
Chandigarh 25th June 2022:-
The annual general meeting of 56 years old Chandigarh Management Association (CMA) was held at the SD Business School, Goswami Ganesh Dutt SD College, today, in which the executive committee for 2022-23 was elected.
Gursimran Singh Oberoi, Founder & Managing Director, Institute of Professional Banking was elected as the new President of CMA, Rajnish Mittal as the Vice President, Abhishek Gupta as the General Secretary.
Other office bearers include Sukhwinder Singh Bhatia as the Treasurer and Navjot Kaur as the Joint Secretary, besides GS Thukral,  Anil Anand, Jatinderpal Singh Sehdev and Rajan Arora as members of the Executive Council.
The new team shall start their year from 1st of July. 
The outgoing President Deepak Jindal and the outgoing General Secretary Ashok Goyal, welcomed the new executive council.
CMA was created in 1966 as an apex body of professional management and is affiliated to All India Management Association (AIMA).

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन

By 121 News
Chandigarh June 25, 2022:-
संतों के दर्शन से धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है इतना ही नही जब हम साधु-संतों के दर्शन करते हैं और उनके सान्निध्य में रहते हैं तो उस समय हमारे पाप टल जाते हैं किन्तु यह टलना स्थाई नहीं होता है। जब हम उनके सान्निध्य से दूर हो जाते हैं तो वे पाप हमें पुन: घेर लेते हैं। यह बात सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु  देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में आमंत्रित कथा व्यास बरसाना/जूगियाल, पठानकोट से आए अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहे। इस दौरान उनके श्रीश्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरिजी महाराज भी उपस्थित थे।
 
प्रवचन के दौरान कथा व्यास ने संत महात्माओं की महिमा का गुणगान करते भजन गुरु के समान नहीं है दूसरा जहां में गुरु ब्रह्मा रूप जानू शिव का स्वरूप जानू साक्षात विष्णु जानू लिखा है पुराण में गुरु के समान नहीं दूसरा जहान में.. .. सुंदर भजन गाया  जिस पर  मंत्रमुग्ध हो गये। प्रवचन के पश्चात समारोह में आई विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन किया इससे मंदिर प्रांगण संगीतमयी हो गया।
 
इससे पूर्व ब्रह्मलीन श्री सतगुरु  देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज जी का पूजन विधि विधान के साथ किया गया।
 इस दौरान सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, सास्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, उपप्रधान ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
 इस अवसर पर सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह 27 जून तक मंदिर में आयोजित किया जायेगा तथा 27 जून को प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा जिसके पश्चात कथा का भोग व देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा और उन्हें तिलक लगाकर वस्त्र, फल तथा दक्षिणा आदि के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा


Friday, 24 June 2022

राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, इतिहास और आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगा सेना का करेंगे गठन: शील मधुर

By 121 News
Chandigarh June 24, 20222:- हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, इतिहास और आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगा सेना का गठन किया जायेगा।                                                                         शील मधुर शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तिरंगा सेना राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए इसके रख- रखाव से संबंधित ध्वज नियमों और प्रोटोकॉल की समुचित जानकारी देने के लिए भी तिरंगा सेना कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज देश प्रेम की भावना और देशवासियों  की आकांक्षाओं का पवित्र प्रतीक है. तिरंगा सेना एक खुशहाल और सशक्त भारत के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी कार्य करेगी।                                                        शील मधुर ने देशवासियों का आह्वान किया कि वे इस वर्ष 22 जुलाई का दिन भारतीय ध्वज  दिवस के रूप मे मनायें और  तिरंगा मेरी शान मिशन को अपना  समर्थन दे कर राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने में अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की  स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं  और हम आजादी का अमृत महोत्सव भी धूमधाम से मना रहे हैं। लेकिन यह अत्यंत खेद का विषय है कि हमारे देश के गौरव के प्रतीक तिरंगे के सम्मान में अभी तक केंद्र में सत्तारूढ़ रहीं  सरकारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दिवस की  घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि अपने देश भारत में लगभग 68 दिवस विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय/ विशेष दिवस के रूप मे घोषित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अनेक देश और विशेष रूप से सर्वाधिक शक्तिशाली तथा विकसित देशों में भी उनके राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित हैं, जिन्हें वे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप मे मनाते हैं।                                          शील मधुर ने कहा कि वे अपनी सामाजिक संस्था सादर इंडिया के ज़रिये पिछले डेढ़ वर्ष से 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की  मांग कर रहे हैं तथा *तिरंगा मेरी शान मिशन* के माध्यम से देश वासियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की गरिमा तथा महत्व और  ध्वज को सम्मान के साथ फहराने के नियमों, प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के बारे में  समुचित जानकारी दे रहे हैं।                             
 उन्होंने बताया कि अब एक *एप तिरंगा मेरी शान*, तिरंगा सेना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने तथा तिरंगा सम्मान समारोह के लिए भी जनसमर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस एप के माध्यम से जुड़ कर 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित कराने की मांग का पुरजोर समर्थन करें।                                   शील मधुर ने कहा कि लाल किले पर 26 जनवरी 2021 की शर्मनाक घटना के पश्चात् उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की शान बढ़ाने का संकल्प लिया और  सादर इंडिया के तत्वावधान में  28 फरबरी 2021 को लाल किले पर तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली और  केंद्र सरकार से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग भी की। इसके साथ ही अन्य कई अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों के ज़रिये विभिन्न समाचार तथा संचार माध्यमों से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग भी की। इसके साथ ही 26 जनवरी 2021 को हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा नारे को गुंजित कर तिरंगे में निहित आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की जरुरत पर बल भी दिया गया था।                                     शील मधुर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई 1947 को अपने वर्तमान स्वरूप और विशिष्ट मानदंडो के रूप में अस्तित्व में  आया था। जिसे स्वतन्त्रत भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में भारत की संविधान सभा ने स्वीकार किया था  और मान्यता दी थी, इसलिए 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित किया जाना सर्वाधिक उपयुक्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय ध्वज दिवस का प्रावधान देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने, हर एक व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनाने तथा देश की एकता व अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने तथा विश्व स्तर पर एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित होने में सशक्त भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा के सपने को साकार करने में  हम अवश्य कामयाब होंगे।

Wednesday, 22 June 2022

स्कोडा ऑक्टेविया ने भारत में 101,111 कारों की बिक्री के साथ ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया

By 121 News
Chandigarh June 22, 2022:-  कारों की बिक्री के मासिक और तिमाही रेकॉर्ड को तोड़ने के अलावा, स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में 101,111 ऑक्टेविया कारों की बिक्री के साथ एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पॉर्ट्स और कंपोनेंट (सीकेडी) रूट के हिसाब से भारत में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री का रेकॉर्ड भी स्कोडा ऑक्टेविया के नाम है। इसके अलावा, स्कोडा ओक्टाविया इसके अलावा, स्कोडा ऑक्टेविया के पास वर्तमान में भारत में लगातार बिक रही कारों में सबसे लंबे समय से चलने वाले कार ब्रांड का गौरव भी हासिल है।

 

स्कोडा ऑक्टेविया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि भारत में कंपनी के प्रवेश के बाद ऑक्टेविया स्कोडा ऑटो का पर्यायवाची बन गई है। जब स्कोडा ऑक्टेविया को 2001 में भारत में लॉन्च किया गया था, उसी समय से यह कार भारतीय उपभोक्ताओं को डिजाइन, तकनीक, आराम, विविधता और ड्राइविंग की गतिशीलता का बेहतरीन वैल्यू लक्जरी पैकेज प्रदान कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। इसके लिए हम अपने फैंस और उपभोक्ताओं के परिवार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके ऑक्टोविया को लगातार 2 दशकों से ज्यादा समय से दिए गए लगातार प्यार और सहयोग के कारण हम यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

 

जब भारत में दुनिया भर के देशों से नवीनतम कारें लॉन्च हो रही थी, उस समय से लेकर आज के समय तक, जब उपभोक्ताओं की पसंद और प्राथमिकता हैचबैक से सिडैन और एसयूवी तक पहुँच गई है, ऑक्टेविया अपने सदाबहार डिजाइन, शानदार क्वॉलिटी, यात्रियों और ड्राइवरों को जोड़ने में सक्षम रहकर मजबूती से अपनी जगह टिकी हुई है। अब यह भारत में सी-सेग्मेंट की सबसे सफल कारों में से एक है।

‘‘चंडीगढ़ के लिए विनाशकारी होगा हरियाणा का नया विधानसभा भवन’’

By 121 News
Chandigarh June 22, 2022:-      इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), चंडीगढ़ चैप्टर ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए एक नया भवन बनाने के प्रस्ताव पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। आईआईए चंडीगढ़ चैप्टर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गृह मंत्री, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों और यूटी प्रशासक को पत्र लिखकर कहा है कि प्रस्तावित इमारत शहर के मास्टर प्लान का स्पष्ट उल्लंघन है और इस तरह का कोई भी कदम चंडीगढ़ की अद्वितीय पहचान के साथ छेड़छाड़ के अलावा और कुछ नहीं होगा। 

आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस.डी. सिंह, चेयरमैन, आईआईए चंडीगढ़ चैप्टर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में लिखे गए अपने पत्र में कई सारे अन्य विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया है।

नई विधानसभा बनाने का विचार शहर के मास्टर प्लान के खिलाफ होगा और इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी आलोचना हो सकती है। उन्होंने आम के पेड़ों की ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने और टाटा टावर्स परियोजना जैसे अन्य प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा, जिसके कारण उनके पीएमओ स्तर पर रद्द करने से चंडीगढ़ प्रशासन को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

चंडीगढ़-पंजाब चैप्टर के पूर्व चेयरपर्सन सुरिंदर बाहगा ने कहा कि चंडीगढ़ को आजादी के बाद भारत में अर्बन प्लानिंग और आर्किटेक्चर में सबसे अच्छे प्रयोगों में से एक माना जाता है। जाने माने आर्किटेक्ट्स ली कॉर्बूजिए द्वारा डिजाइन की गई प्रतिष्ठित ऐतिहासिक इमारतों के कारण हजारों भारतीय और विदेशी आर्किटेक्ट पर्यटकों के रूप में चंडीगढ़ और इसके कैपिटल कॉम्प्लेक्स आते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि चंडीगढ़ का मास्टर प्लान मूल रूप से स्विटज़रलैंड में जन्मे फ्रैंच आर्किटेक्ट ली कॉर्बूजिए द्वारा तैयार किया गया था, जिसका तत्कालीन पंजाब सरकार ने पूरी तरह से  पालन किया था। उसके बाद संशोधित चंडीगढ़ मास्टर प्लान-2031 चंडीगढ़ के अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किया गया था और इसे चंडीगढ़ प्रशासन और केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है।

उन्होंने कहा कि ली कॉर्बूजिए ने चंडीगढ़ प्लान की तुलना एक मानव संरचना से की जहां सचिवालय, उच्च न्यायालय और असेंबली हॉल के साथ बना कैपिटल कॉम्प्लेक्स मानव शरीर का 'सिर' है। अगर हरियाणा नया असेंबली हॉल जोड़ देगा, तो चंडीगढ़ में दो सिर होंगे!

शहर की सीमा के भीतर अलग-अलग स्थानों पर अलग विधानसभा बनाने का प्रस्ताव मूल ली कॉर्बूजिए प्लान और चंडीगढ़ के संशोधित मास्टर प्लान का पूर्ण तौर पर उल्लंघन है। बाहगा ने कहा कि यह शहर नियोजन की कॉर्बूजिए की अवधारणा को नष्ट कर देगा। इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन ऐसी इंटरनेशनल ज्यूरी नियुक्त कर सकता है जिसमें प्रख्यात लेकिन इंडीपेंडेंट आर्किटेक्ट और योजनाकार शामिल हों, जिन्हें ली कॉर्बूजिए  के काम और दृष्टिकोण के बारे में अच्छी जानकारी है, उनकी रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला किया जाए। 

संजय गोयल, चेयरमैन, आईआईए, पंजाब चैप्टर ने विभिन्न विकल्प देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य के केंद्र में स्थित कुछ अन्य उपयुक्त जगहों पर अपनी खुद की एक नई राजधानी बनाने की योजना बना सकती है, जो राज्य के निवासियों के लिए आसानी से सुलभ हो। अन्य विकल्प यह हो सकता है कि हरियाणा सरकार सचिवालय, विधानसभा और अन्य प्रासंगिक सुविधाओं के साथ आसपास मौजूद अपने किसी शहर में अपने स्वयं के उच्च न्यायालय वाले हरियाणा का अपना अलग कॉम्प्लेक्स बनाने पर विचार कर सकती है।

गोयल ने कहा कि ली कॉर्बूजिए ने मूल रूप से चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में गवर्नर पैलेस की योजना बनाई थी। तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के आग्रह पर ये विचार छोड़ दिया गया था। लेकिन कॉर्बूजिए इस बात से परेशान थे कि इससे उनके कैपिटल कॉम्प्लेक्स की संरचना खराब हो जाएगी। नेहरू ने उन्हें सलाह दी कि वे इसे दूसरी इमारत से बदल दें ताकि उनकी रचना खराब न हो। तब कॉर्बूजिए ने इसके स्थान पर म्यूजियम ऑफ नॉलेज के निर्माण के कॉन्सेप्ट को पेश किया जो कि करीब 70 वर्षों से ऐसे ही लटक रहा है और उसका कुछ नहीं बना है। 1999 में चंडीगढ़ में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान, उस सरंचना का एक स्ट्रक्चर का एक बाहरी स्वरूप बनाया गया था। उस दौरान वहां पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने माने आर्किटेक्ट्स और अर्बन प्लानर्स ने भी इस स्ट्रक्चर को तुरंत आधार पर बनाए जाने की वकालत की थी। ऐसे में हम भी ये सुझाव देते हैं कि हरियाणा उस भवन का निर्माण कर सकता है और अपने 350 अधिकारियों को नए भवन में स्थानांतरित कर सकता है। वे विधानसभा में मौजूदा हॉल और नए भवन का भी उपयोग जारी रख सकते हैं। यह न केवल उनकी समस्या का समाधान करेगा, बल्कि कॉर्बूजिए के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जरूरत के अनुसार जगह की आवश्यकता के बारे में हरियाणा सरकार के तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर, कुछ मामूली बदलावों के साथ एक बेहतर स्पेस प्लानिंग के साथ समस्या का समाधान किया जा सकता है। हाईकोर्ट की बढ़ती मांगों का सामना करने के लिए हाईकोर्ट के पीछे की ओर कम ऊंचाई वाली एनेक्सीज की एक पूरी सीरीज़ को जोड़ा गया है। इसी तरह मौजूदा असेंबली हॉल के पीछे की तरफ कुछ एडीशनल अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए कम ऊंचाई वाले स्ट्रक्चर को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार अपने सेशंस की तारीखों को अलग अलग कर एक ही हॉल का उपयोग कर सकते हैं।

आईआईए के संयुक्त सचिव अंजू बाला ने अंत में कहा कि हरियाणा का अलग हाईकोर्ट और मुख्य सचिवालय में जगह की कमी की चर्चा भी वर्षों से चल रही है। हरियाणा मौजूदा कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के साथ-साथ सचिवालय में भी अपना उच्च न्यायालय बना सकता है लेकिन प्रमुख क्षेत्र में कोई भी बदलाव किए बिना, इस काम को पूरा किया जा सकता है। लेकिन ली कॉर्बूजिए की इमारतों के डिजाइन को दोहराया जा सकता है।