डॉ अशोक गुप्ता, डायरेक्टर, हेड, ईएनटी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी और पंजाब मेडिकल काउंसिल के सहयोग से सर्जिकल कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। सम्मेलन में देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर और सीनियर निवासियों सहित 200 प्रतिनिधियों के अलावा प्रसिद्ध ओटोलरींगोलॉजिस्ट ने भाग लिया।
सम्मेलन ने कान, नाक और गले के रोगों के अध्ययन और ओटोलरींगोलॉजिस्ट में नवीनतम प्रगति पर जोर दिया, विशेष रूप से पोस्ट कोविड युग में। कॉक्लियर इम्प्लांटेशन और ट्रांस ओरल रोबोटिक सर्जरी सहित लगभग 12 सर्जरी का प्रदर्शन किया गया। सम्मेलन में लाइव सर्जरी सत्र, ऑपरेटिंग फैकल्टी के साथ वन टू वन इंटरेक्शन, पैनल डिस्कशन पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज भी शामिल थे।
अभिजीत सिंह, हेड-स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली, और अन्य सीनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
डॉ गुप्ता की आयोजन टीम में एसोसिएट कंसल्टेंट, ईएनटी डॉ अनुरागिनी गुप्ता ; ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट डॉ बेला जेराथ और ईएनटी डिपार्टमेंट, फोर्टिस मोहाली।डॉ श्रुति बरुआ शामिल थीं।
No comments:
Post a Comment