Pages

Monday, 28 February 2022

Punjab Governor Greets People on Maha Shivratri

By 121 News Reporter

Chandigarh, Feb.28, 2022:- The Punjab Governor and Administrator, Union Territory, Chandigarh, Banwarilal Purohit extended greetings to the people on the sacred occasion of Maha Shivratri.

In a message, the Governor said greetings and good wishes to all the devotees of Lord Shiva. May the blessings of Lord Shiva bring peace, happiness and prosperity to everyone's life?

This is an occasion to pray, meditate and derive renewed energy to do good, said he and added that let us pray that our lives are continuously lit with good health, thoughts and actions.

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने गरीब परिवार के बच्चों में बांटी स्टेशनरी

By 121 News Reporter

Chandigarh, Feb.28, 2022:- देवाधिदेव महादेव भगवान शिव भोलेनाथ के महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गरीब परिवार के बच्चों के लिए स्टेशनरी लँगर लगाया गया। स्टेशनरी लँगर में बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल और जियोमैट्री बॉक्स बांटे गए। स्कूल एग्जाम और नया सेशन शुरू होने से पहले स्टेशनरी का यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह विल्ला का आभार जताया। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी राम गोपाल भी उपस्थित थे।

 ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह विल्ला ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए फाउंडेशन की तरफ से सोमवार को ऐसे बच्चों में किताबें और स्टेशनरी बांटी गई हैं। इसके साथ ही फाउंडेशन ने इन जरूरतमंद बच्चों को कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात बरतने की हिदायत भी दी है।

संस्था ने शहर की झोपड़पट्टी में रह रहे परिवारों के बच्चों में किताबें, नोटबुक, पेन, पेंसिल और दूसरी स्टेशनरी सामग्री बांटी। इसके साथ ही संस्था ने इन बच्चों में खाने पीने का सामान भी बांटा।

रविन्द्र सिंह बिल्ला के मुताबिक इस पहल के जरिये इन इलाकों में रह रहे लोगों तक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरी एतिहयात बरतने को कहा। उन्होंने इन इलाकों में रह रहे लोगों से कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना किए जाने की अपील भी की।

A Talk Show ‘Man I Feel You’ Held

By 121 News Reporter

Chandigarh, Feb.28, 2022:- A talk show "Man I feel you" - you talk we hear, was held under the aegis of 'An Ocean of Thoughts' at Hotel Solitaire in Manimajra here today.

Sonam Goel, organizer of the talk show, said that it was a live programme for men to speak up on the subjects including sense of loss, gender inequality, life struggles, societal pressures, confessions, heartbreaks, joy, love etc. All sorts of emotions were heard and understood.

Sonam further added that our aim was to provide a platform for men to express themselves. It was totally up to the speakers how they wanted to express themselves, because the options were many like a poem, songs, standup or just a plain talk. The purpose was to vent out the emotions.

The talk show was hosted by Priyanka Dhiman and Chetan Raghav. 

The speakers included Sahaj Shabarwal, Kishley Prasoon Sinha, Ajay Kumar Mourya, Jatinder Kumar, Aryan, Saif Hayat, Yogesh Sharma, Deep Khair, Kumar Shantanu, Sahil Singh, Manpreet Singh and Puneet Likhari among others.

ईकोसिख ने 36 महीनों में 400 से अधिक पवित्र वनों की स्थापना की: वन निर्माण पर पूर्ण-पंजाबी ट्यूटोरियल्स जारी किए

By 121 News Reporter

Chandigarh, Feb.28, 2022:- ईकोसिख द्वारा पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में 400 गुरु नानक पवित्र वन स्थापित किए गए हैं। वाशिंगटन स्थित पर्यावरण संगठन ईकोसिख और उसके इंडिया चैप्टरईकोसिख चैरिटेबल सोसाइटी ने इस संबंध में साल में किए गए काम के बाद हासिल की गई इस उपलब्धि की घोषणा की है। इन वनों में लगाए गए सभी स्थानों और प्रकार के वृक्षों का विवरण देते हुए आज एक रिपोर्ट जारी की गई। इसके अलावाचंडीगढ़ प्रेस क्लब में पंजाबी में वन निर्माण पर टू जेड ट्यूटोरियल जारी किया गया।

डॉ.राजवंत सिंह (यूएसए), ईकोसिख संस्थापक और ग्लोबल प्रेसिडेंट ने कहा कि पवित्र वन परियोजना गुरु नानक की 550 वीं जयंती मनाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए शुरू की गई थी। 400 जीवंत और संपन्न वनों के रोपण की समुदाय आधारित कार्रवाई की रिपोर्ट करना बहुत रोमांचक है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे जंगल बंजर भूमि को हरा-भरा कर रहे हैं और देशी पक्षियों और पॉलिनेटर्स (परागणकोंकी कई किस्मों को आवास प्रदान कर रहे हैं।

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध वन निर्माता और एफोरेस्ट डायरेक्टरशुभेंदु शर्मा और ईकोसिख टीम ने आम लोगों को वन निर्माण में शिक्षित करने के लिए पंजाबीहिंदी और अंग्रेजी में एक ओपन-सोर्स फॉरेस्ट-मेकिंग वीडियो ट्यूटोरियल लॉन्च कियाजो यू-टयूब पर फ्री उपलब्ध है। ये ट्यूटोरियल भारत में पूरे पंजाबी समुदाय और वैश्विक डायस्पोरा के लिए इन अत्यधिक आकर्षक पाठयक्रमों का पालन करके अपना पवित्र वन बनाने में सहायक होंगे।

सुश्री सुप्रीत कौरप्रेसिडेंटईकोसिख इंडिया ने कहा कि पंजाब सहित भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी यात्रा शुरू करने और जारी रखने के लिए एफोरेस्ट इंस्टीट्यूट ने ईकोसिख टीम को शिक्षित और प्रशिक्षित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

साल 2019 के बाद सेईकोसिख ने पंजाब के विभिन्न जिलों में आत्मनिर्भर माइक्रो वन क्षेत्रों में सैकड़ों हजारों देशी पेड़ों को उगाकर पंजाब में मियावाकी पद्धति के रोमांचक परिणामों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

सुप्रीत कौर ने कहा कि एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप मेंईकोसिख वन निर्माण को सभी के लिए किफायती बनाने की कोशिश कर रहा है। हमने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआरके तहत इंडस्ट्रियल फॉरेस्ट्स का एक नया वर्ग शुरू किया हैजिसमें बड़े उत्पादन और कॉर्पोरेट ग्रुप सस्ती कीमत और न्यूनतम भूमि निवेश के साथ अपने कार्बन फुटप्रिंट को बेहद कम कर सकते हैं।

पवनीत सिंहहैड ऑफ आप्रेशंससेक्रेड फॉरेस्ट्स ने कहा कि इन जंगलों में लगाए गए सभी पेड़ देशी प्रजातियों के हैं और उनमें से कई तो बीते कई सालों में गायब ही हो गए थे और उनको कम ही देखा जा रहा था। पवित्र वन परियोजना ने पंजाब की 60+ देशी और दुर्लभ पौधों की प्रजातियों को संरक्षित किया है और पूरे पंजाब और अन्य राज्यों में अधिक वन बनाने की मांग बढ़ रही है।

चरण सिंहकन्वीनरसैक्रेड फॉरेस्ट्स प्रोजेक्ट ने इस संबंध में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब में 10 लाख पेड़ लगाने के उनके दृष्टिकोण के लिए हम डॉराजवंत सिंह के आभारी हैं। आज हम इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारी टीम 2030 तक 10 मिलियन पेड़ लगाएगी और उनका रखरखाव करेगी। जलवायु परिवर्तन से लड़ने की रणनीति केवल उत्सर्जन में कमी पर केंद्रित नहीं होनी चाहिएहमें वातावरण से कार्बन को हटाने की जरूरत है। पवित्र वन कार्बन को सोखते हैं और उन क्षेत्रों में तापमान को 1.डिग्री तक कम करने में हमारी व्यापक मदद करेंगे।

आज ईकोसिख के अपनी प्लांट नर्सरी सज्जन प्रिसिजन कास्टिंग्ससाहनेवाल में स्थित है और एनजीओ के पास प्रशिक्षित और प्रमाणित मियावाकी वन निर्माताओं की एक पूरी बटालियन है। ईकोसिख ने एंजल्स वैली स्कूलराजपुरा में 11,000 और साइंस कॉलेज जगराओं में एक एकड़ जमीन में 10,000 पेड़ लगाकर पंजाब भर में अपनी सबसे बड़ी वन परियोजनाओं को साकार किया है।

पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियोंसज्जन प्रिसिशन कास्टिंग्स लुधियाना के गुरविंदर पाल सिंहटी के स्टील्स लुधियाना के लोकेश जैनएंजल्स वैली स्कूल राजपुरा के संदीप मेहता और इनोवेटिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट चंडीगढ़ के इकबाल सिंह ने उद्योगपतियों के नेटवर्क के बारे में अपनी योजनाओं को साझा किया। इन योजनाओं के तहत पंजाब और चंडीगढ़ आने वाले साल में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

ईकोसिख की स्थापना 2009 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से की गई थी। हाल ही में ईकोसिख ने पोप द्वारा बुलाए गए वेटिकन इंटरफेथ और ग्लासगो सीओपी26 में प्रतिनिधित्व किया। इसे व्हाइट हाउससंयुक्त राष्ट्र द्वारा आमंत्रित किया जा चुका है और ईकोसिख वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ भी काम कर रहा है।