Pages

Wednesday, 6 October 2021

हरियाणा कांग्रेस लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या और कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी को लेकर निकालेगी रोष मार्च: कुमारी सैलजा

By 121 News

Chandigarh, October 06, 2021:-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या और कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी को लेकर हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे पानीपत के संजय चौक से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तक रोष मार्च निकाला जाएगा।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कथित गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू व उसके साथियों द्वारा लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से रोष प्रकट कर रहे निहत्थे व निर्दोष किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें मौत के घाट उतारने की घोर निन्दा करती है और पीडि़त किसानों को इंसाफ दिलाने और कथित आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और उसके सह-आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस सारे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक सिटिंग जज से करवाये जाने और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी तथा उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उनके पदों से बर्खास्त करने की मांग भी करती है ताकि जांच निष्पक्ष रूप से हो सके।

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस अमानवीय घटना के बाद जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा 03 अक्तूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में पीडि़त किसान परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने जा रही थीं तो उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशसान द्वारा उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया। इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ न केवल हाथापाई की गई बल्कि उन्हें असंवैधानिक तरीके से हिरासत में ले लिया गया। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने संविधान का गला घोंट कर हमारी नेता पर झूठी धारायें लगाकर उन्हें हिरासत में रखे हुए आज तीन दिन हो गए हैं जबकि दूसरी ओर किसानों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस संदर्भ में उपरोक्त मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने हरियाणा से लखीमपुर खीरी तक रोष मार्च निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी गुरुवार सुबह आठ बजे बजे पानीपत के संजय चौक पर एकत्रित हों, ताकि उसके बाद सनौली बॉर्डर से होते हुए लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) की ओर रोष मार्च आरंभ किया जा सके।

No comments:

Post a Comment