Pages

Thursday, 30 September 2021

छत्तीसगढ़ में अपने उद्योगों का विस्तार करें चंडीगढ़ के उद्योगपति: लखमा

By 121 News
Chandigarh Sept.30, 2021:- छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब के उद्योगपतियों को आहवान किया है कि वह छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश करते हुए अपने उद्योगों का विस्तार करें वहां की सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी।
लखमा पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र को संबोधित कर रहे थे। जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कारोबारी संभावनाओं को बढ़ावा देते हुए निवेश के अवसरों को मजबूत करना है।इस अवसर पर पीएचडी चैंबर में चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन मधु सूदन विज ने कवासी लखमा को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के आर्थिक परिस्थितयों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से छत्तीसगढ़ राज्य से प्रोसेस्ड कच्चे माल की खरीद के लिये क्षेत्र के निर्माताओं के लिये सहयोग के अवसरों के संबंध में ओर अधिक सांझदारी की जानकारी का अनुरोध किया।
    लखमा ने प्रदेश के उद्योगिक प्रोफाइल पर प्रकाश डालते हुए बताते हुए छत्तीसगढ़ की आर्थिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने आर्थिक विकास पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ छत्तीसगढ़ उद्योगिक नीति 2019-24 से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोनिक्स और इंजीनियरिंग, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल, रत्न और आभूषण, वन्य उत्पाद प्रदेश के प्राथमिकता वाले सेक्टर हैं। उन्होंने उद्योग के प्रतिनिधियों से वायदा किया कि उनकी सरकार निवेशकों को प्राकृतिक संसाधन, अतिरिक्त बिजली और व्यापार को सरल बनाने के प्रावधान पेश करेगी। 
   छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमेटिड के प्रबंध निदेशक पी अरूण प्रसाद (आईएफएस) ने उद्योग के प्रतिनिधियों से निवेश के अवसरों को साझा किया और राज्य में प्र्याप्त भूमि उपलब्धता से अवगत करवाया। उन्होंने रायपुर में आगामी क्षेत्र और उद्योग के लिये सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी परियोजनाओं में तकनौलजी इनोवेशन हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलैक्ट्रोनिक डिवाइस पार्क, जेम्स एंड ज्वैलरी हब और फूड प्रोसेसिंग हब शामिल हैं। इस दिशा में उन्होंने चंडीगढ़ व आसपास क्षेत्र के उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश का न्यौता दिया। 
    इस अवसर पर बोलते हुए सुव्रत खन्ना ने छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री सहित समूचे प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ के उद्योगपति अपने कारोबार के विस्तार के संभावनाओं का पता लगाने के लिये छत्तीसगढ़ में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इनवैस्टर मीट का दौरा करेंगे।

Half Marathon by 2 Chd BN NCC on 02 Oct for Fit India Freedom Run 2.0

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:- Fit India Freedom Run 2.0 movement was launched on 13 Aug 21 and will terminate on 02 Oct 21.

The cadets of 2 Chandigarh Battalion NCC have been running every day since 21 Aug and have logged 3654 kms till date under the overall guidance and training of Col Umakant Sharma, Commanding officer. Lt Nikhlesh Thakur of DAV College is the personal coach who himself has logged in more kms than the cadets running an average of 10 kms daily while Second Officer Poonam Rana has contributed more than 5 kms everyday towards overall mileage of the battalion.

The event culminated with a Half Marathon of 21 kms being organized on 02 Oct 21 as part of the Freedom Run 2.0. 50 Cadets of 10 colleges and 20 schools under the battalion will take part in the run which will start from Sukhna Lake and go around the chandigarh golf course, circumventing the Rose Garden and finishing at Bougainvillea park.  The cadets are enthusiastic for this half marathon as they have been running for the past one month everyday and practicing for this event. The battalion has logged into the Fit India Freedom Portal and has been updating the kilometers covered daily by cadets.

The cadets will spread the message of importance of fitness in today's fast paced world and urge everyone to take up fitness activity for maintaining health.

तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें: जस्टिस अवनीश झींगन

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:-  विश्वास फाउंडेशन व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर गेट नंबर 4 हाई कोर्ट परिसर में दो दिन के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। पहले दिन ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने 156 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरे दिन ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की देखरेख में 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इसके साथ ही विश्वास फाउंडेशन द्वारा दो और शिविर लगाए गए। एक शिविर मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में लगाया गया। ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरा शिविर सेक्टर 5 पंचकूला में लगाया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर की टीम ने 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। चारों रक्तदान शिविरों में कुल 306 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। 

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.बी.एस ढीलों ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अवनीश झींगन व जस्टिस हरनरेश सिंह गिल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि आनंद सिंह सुपरिन्टेंडेंट लोक अदालत व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी, मंजीत कौर जॉइन्ट सेक्रेटरी, परमप्रीत सिंह बाजवा कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा, मनोज कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन  व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से राकेश कुमारी, साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, हर्ष मनचन्दा, राजेन्द्र गुलाटी, विकास कालिया, वरिंद्र गांधी, राम कुमार गुप्ता, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, राजेन्द्र गुलाटी, मुलखराज मनोचा, जीत कुमार शर्मा, व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी जयंती पर राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़ गांधी स्मारक भवन में लेंगे भाग

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:-  देवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयन्ती धूमधाम से गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ में मनाई जा रही है। गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की ओर से मनाए जाने वाले समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़, बनवारी लाल पुरोहित मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि सत्यपाल जैन, एडिशनल सॉलिसिटर भारत एवं पूर्व सांसद तथा व्ही.व्ही. नटराजन फील्ड महाप्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्षा श्रीमती निर्मल दत्त करेंगी।

देवराज त्यागी ने बताया कि 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निरन्तर प्रातः एक घंटा सर्वधर्म प्रार्थना के साथ गांधी स्मारक भवन के सभी कार्यकर्ता सामूहिक चर्खा कताई कर रहे है। यह चर्खा कताई का कार्यक्रम गांधी जयन्ती तक चलेगा।

मंडियों में अव्यवस्था, धान खरीद शुरू न होने से किसानों के प्राण सूखे: सैलजा

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:-  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि खरीफ सीजन में फसल खरीद प्रबंधन में सरकार की घोर विफलता के कारण धान उत्पादक किसान खून के आंसू रो रहे हैं। धान का कटोरा कहे जाने वाले पांच जिलों, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, अंबाला और यमुनानगर के किसान मंडियों में लाखों क्विंटल धान बिक्री के लिए ला चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से एक दाना भी नहीं खरीदा गया। अन्य जिलों में भी अराजकता-अव्यवस्था का यही आलम है आज जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले कहा गया था कि 25 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी, अब किसानों को आश्वासन दिया जा रहा है कि एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो जाएगी। बार बार वादाखिलाफी करने वाली सरकार के इस आश्वासन पर किसानों को जरा भी विश्वास नहीं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पांच जिलों की मंडियों में इस समय 12 लाख क्विंटल से अधिक धान खुले में पड़ा है, किसान दस दिनों से दिन रात उसकी रखवाली कर रहे हैं, मौसम लगातार डरा रहा है, सरकार की लापरवाही से साल भर की पूंजी खराब होने के डर से बेचारे किसानों के प्राण सूख रहे हैं। कहीं कहीं धरतीपुत्रों का आक्रोश फूट भी रहा है। बार बार केवल आश्वासन मिलने से गुस्साए किसानों ने थानेसर में मार्केट कमेटी कार्यालय पर ताला जड़ दिया। वहां फिर आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया कि एक अक्टूबर से हर हाल में खरीद शुरू हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उनके पास धान खरीद की नीति नहीं आई, वे खरीद शुरू नहीं कर सकते। खरीद नीति आने के बाद चावल मिलों की ओर से भी संशोधन रखे जाते हैं, वे सरकार के पास भेजे जाएंगे, हां-ना में सरकार का जवाब आएगा। इस तमाम कवायद के बीच किसान की हालत क्या होगी, सरकार को  छोड़ कर हर कोई समझ सकता है।

कुमारी सैलजा ने कहा, निष्कर्ष तो यह है कि खरीफ सीजन में सरकार ने फसल खरीद की तैयारी ही नहीं की। सरकार कुशल प्रबंधन केवल एक दिशा में दिखा रही है कि किसानों की तकलीफें कैसे बढ़ाई जाएं? कभी परंपरागत फसलें त्यागने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है तो कभी फसल खरीद करने का ऐलान होता है। कृषि प्रधान राज्य में किसानों को हर स्तर पर प्रताड़ित करने से सरकार को बाज आना चाहिए।

10club Takes on the Sports Category with their Second Acquisition

By 121 News

Bangalore, Sept.30, 2021:- 10club, one of the first e-commerce aggregators, has announced its second acquisition of a top selling sports and fitness equipment brand, Skudgear. Raviteja Visakoti, an IIM Kashipur Alumnus, along with his brother Rithish Visakoti, founded and grew Skudgear that focuses on sports and fitness category and Rapidotzz, which specialises in smart watch accessories. 

Raviteja longed to be financially independent since he was a student at IIM Kashipur, and that was what largely drove him to find ways to build a financially sustainable business. His brother and he had worked in corporate jobs, but both decided that it was not a path they wanted to pursue. They saved a small amount of money to order their first shipment of products, with the intent to sell them on Amazon. They worked tirelessly to identify the right product mix with reliable suppliers and soon, their products were garnering a good number of positive reviews on the platform.

They started operations from a single bedroom flat in Hyderabad with just 1 employee. Four years later, they had built a business with strong margins and a highly rated portfolio of products; several of them being bestsellers on marketplaces. Skudgear currently operates out of a 2,500 sq. ft. warehouse with 8 employees and has listed 400 SKUs on Amazon, which brings in the largest portion of sales for the company. Raviteja has an uncanny knack of identifying the right products based on their size and demand, which he used shrewdly in curating the product portfolio. He also started Beclina, a small collection of women's handbags. He now dreams of building his venture into a $100 million brand but is encumbered by a lack of capital to expand his portfolio, the team to scale operations, and often supply chain difficulties. 

10club stepped in at this juncture to acquire his business, with the aim to partner with him and grow his business multifold. 10club acquires, operates and grows digitally native businesses to create a portfolio of brands with the aim of growing them exponentially and empowering them to become market leaders in their respective industries. Earlier this year, 10club raised a seed fund of $40 million, the largest seed fund round in India with participation from Fireside, HeyDay, PDS International, Class 5 Global, Secocha Ventures and founders of hardware startup boat being the other investors.

10club has built a team of extremely talented and experienced individuals who specialise in building brands like Skudgear with a foundation that can sustain high velocity growth. Often, e-commerce brands face challenges in terms of lack of capital, inadequate technologies and expertise that a brand needs to overcome the stiff competition on online platforms. 10club brings with it resources that profitable brands need to unlock the next phase of growth for their businesses, with the aim of growing the business 10x, eventually achieving market domination for the brand.

Elaborating on the acquisition, Deepak Nair, Co-Founder & COO at 10club said that Ravi is an extremely passionate young entrepreneur who uses his analytical acumen and a deep understanding of consumer preferences to dominate the category he operates in. His vision of building a large business in the sports and fitness space is perfectly aligned to what we at 10Cub have outlined for this exciting category. We are extremely excited to have Ravi and his team to anchor this category along with the other acquisitions we have planned in the coming months.

10club brings with it expertise in the areas in which he specifically needs support - supply chain management for instance. When the pandemic hit, his business came to an absolute standstill as his supply from China dried up. 10club will work with Ravi to build operational excellence, with robust systems for sourcing and forecasting, scaling volumes, digitizing warehouse operations, channel expansion and identifying potential areas of growth to expand the product portfolio. 

Commenting on the acquisition, Raviteja Visakoti, Co-Founder of Skudgear said that Skudgear is where it is today, because of the agility we built into the fundamentals of the business. We've been fearless when it came to experimentation, quick to double down on what worked and remove what didn't. He is  glad to see that 10club operates with the same philosophy and we believe the team at 10club will grow the business exactly the way we would have. Deepak and Bhavna have built a great team and we are eager to explore the possibilities that the future holds for us in partnership with the 10club team.

Raviteja will join the 10club team full time as an Entrepreneur in Residence with a renewed vigour to grow and build his business to the $100 million brand he had dreamed of. 10club will focus its energies on building the brand alongside him, with the aim of making it a category leader and a valuable addition to its portfolio of brands. 

Amazon Great Indian Festival to Bring Cheers to Small and Medium Businesses

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:- Amazon India today shared a host of opportunities for small and medium businesses (SMBs) during the annual festive event 'Great Indian Festival' (GIF) starting from October 3, 2021. Continuing its commitment to support SMBs, Amazon GIF 2021 is dedicated to lakhs of small sellers including over 75,000 local shops from 450 cities, offering their unique selection of products to customers across the country. GIF 2021 will also showcase products from lakhs of Amazon sellers part of other programs such as Amazon LaunchpadAmazon Saheli, and Amazon Karigar, as well as top Indian and global brands across categories from various parts of the country including Chandigarh, Jalandhar, Ludhiana, Amritsar, Patiala, Panipat, Ambala, Rohtak, amongst many others. Prime members to get 24 hours early access from October 2.

As per a recent study commissioned by Amazon India and conducted by Nielsen, sellers on Amazon.in are optimistic about this festive season and 98% of the surveyed sellers said that technology adoption and ecommerce have positively impacted their business. More than 78% of the surveyed Amazon sellers expect to reach out to new customers, 71% mentioned an increase in their sales and 71% mentioned a recovery in their business as their top expectations from the festive season.

Sumit Sahay, Director Selling Partner Services at Amazon India said that this festive season, we are focused on helping our sellers bounce back from the recent challenges of COVID-19 pandemic. Our sellers are excited and prepared to use this opportunity to revive their livelihoods, they are looking forward to the festive season to accelerate their business growth. We have over 72,000 sellers in Punjab and Haryana who will have the opportunity to showcase their products to millions of customers across the country during this festive season. We hope that this Great Indian Festival will bring growth and success to all our sellers. He added that for our customers, our aim is to help them find everything they need during the festive season and deliver it safely to them.

Talk on ‘Balanced Diet for Children and Women’ Organised at GGSCW-26

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:- Raahat, the welfare society of Guru Gobind Singh College for Women, Sector 26, Chandigarh, organised an online talk on the topic 'Balanced Diet for Children and Women' on September 29, 2021 to celebrate 'Rashtriya Poshan Maah.' The month of September is celebrated as Rashtriya Poshan Maah across the country as part of National Nutrition Mission - a programme started by the government to improve nutritional outcomes for children, pregnant women, and lactating mothers aiming for holistic nutrition.

Raahat coordinators, Mrs Prabhjot Kaur and Dr Aradhna Mehtani, welcomed the Speaker for the event, Ms. Jasneet Kaur Malhi, Assistant Professor, Department of Home Science, Guru Gobind Singh College for Women. Ms. Malhi educated the students about the importance and role of right nutrition especially for children and women. She asserted that a balanced diet with a combination of essential nutrients and calories is pivotal for the smooth working and growth of the human body. She also spoke about the significance of meal portions and their timing. The role of exercise in good sleep and in relieving stress was also stressed.

The talk was attended by the students of the college and mothers from neighbouring villages like Raipur Kala, Raipur Khurd, Mullapur, Sarangpur and Parach. Ms Malhi catered to their queries related to nutrition and cleared up their doubts.

The Vice Principal and programme coordinator, Mrs Prabhjot Kaur, thanked Ms Malhi for coaching the students on the benefits of a balanced diet.

भाजपा ने सफाई कर्मचारियों को बांटी दवाई व मास्क-चलाया स्वच्छता ड्राईव चलाई

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत चंडीगढ़ भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा  सफाई कर्मचारियों को कैल्शियम दवाई, मास्क वितरित किये गए तथा सेवा के अनेक कार्यक्रम किए गए। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि जनसेवा के तहत आज भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा "सेवा ही समर्पण" के अंतर्गत  सेक्टर 23 में  श्री सनातन धर्म मंदिर के सामने पार्किंग में सफाई कर्मचारियों को कैल्शियम दवाई,मास्क  वितरित किये गए। इस अवसर पर एनजी सेल के संयोजक अजय सिंगला, प्रभारी जसविंदर कौर, महिला मोर्चाध्यक्ष सुनीता धवन जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनीमाजरा के  गोविंदपुरा कम्युनिटी सेंटर में पार्षद जगतार सिंह जग्गा द्वारा  मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,  महामंत्री रामवीर भट्टी,  जिला अध्यक्ष मनीष भसीन,  पार्षद जगतार सिंह जग्गा,  विनोद अग्रवाल,  सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।

इसी प्रकार मौली जागरां कंपलेक्स में मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 में  मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाया गया गांव बहलाना के सनातन धर्म मंदिर में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा फल वितरण किया गया] तथा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में जिला अध्यक्ष सतेंदर सिंह सिद्धु के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले के मंडल नंबर 34 सेक्टर 45 सी  में मंडल अध्यक्ष केशव शर्मा स्वच्छता अभियान के आशीष द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सेक्टर 40  की रामलीला ग्राउंड में भी स्वच्छता अभियान किया गया।
रानी झांसी जिले के  सेक्टर 23 में जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के नेतृत्व में घास की कटाई करवाई गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला वार्ड नंबर 7 नगर खेड़ा मंदिर मौलीजाग्रन में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम प्रदेश महासचिव रामवीर भट्टी की अध्यक्षता में हुआ। जिला डॉ बीआर अम्बेडकर , वार्ड नं 26 में  मंडल अध्यक्ष स्वच्छ भारत विभाग अमित सिहान महासचिव नवीन सोनकर जी के नेर्तत्व में डड्डु माजरा की कच्ची कालोनी के ग्रीन बेल्ट की सफाई की गई। इसी प्रकार  मलोया वार्ड नंबर 28 में अनुसूचित जाति  मोर्चा द्वारा बच्चो में  फ्रूटी और बिस्कुट का वितरण किया गया जिसका आयोजन मोर्चा के प्रदेश सचिव ऋषि राज द्वारा किया गया। इस अवसर पर  एस सी मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पूर्व महापौर राजेश कालिया, विश्व हिंदू परिषद से राकेश चौधरी,मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोनिया,और कमलेश कुमार,संजीव   अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिला श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वार्ड नं 34 में, मीना चढा,  स्वच्छ भारत विभाग के कंवीनर नरेन्द्र चौधरी के नेर्तत्व में सेक्टर 46 में  आयोजित स्वछता अभियान की शुरुआत रामबीर भट्टी प्रदेश महासचिव भाजपा  गुरप्रीत ढिल्लों पार्षद,प्रदेश प्रवक्ता भाजपा  द्वारा श्रम दान कर किया गया।

इस सफाई अभियान में दीपक मल्होत्रा प्रदेश सचिव भाजपा, रूबी गुप्ता प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा, एल डी शर्मा मंडल महासचिव रितु सूद जिला महासचिव  महिला पूजा मौर्य, भूपेंद्र शर्मा कंवीनर प्रदेस उत्तराखंड प्रकोष्ठ  बीजेपी, केशव शर्मा मंडल प्रेसिडेंट युवा मोर्चा आदि शामिल रहे।

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उनके साथ महामंत्री रामवीर भट्टी,कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा,  उपाध्यक्ष अंकुर राणा आदि भी शामिल रहे।

अरुण सूद ने  कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है और भारतीय जनता पार्टी चंड़ीगढ़ के कार्यकर्ता इस काम को बखूबी निभा रहे है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है।