Pages

Friday, 24 September 2021

2022 में कांग्रेस का सीएम चेहरा पूछने पर सुखबीर बादल को दमनवीर एस फिल्लौर का चैलेंज

By 121 News

Chandigarh Sept. 24, 2021:- कांग्रेस नेता एवं फिल्लौर पीपुल्स  फोरम के संस्थापक दमनवीर सिंह फिल्लौर ने चंडीगढ़ में जारी किए ब्यान में कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाब में सौ सालों के इतिहास में पहली बार एससी समाज के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी पर बिठाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (बादल) पूरी तरह से बौखला गया है। जातिवाद के नाम पर हमेशा ही लोगों को गुमराह करने वाले अकाली दल को कुछ भी सूझ नहीं रहा है क्योंकि, कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी को सीएम बनाकर सभी की बोलती बंद कर दी है।

चंडीगढ़ में गवर्नर को मिलने के बाद अकाली दल  के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में किए सवाल कि क्या 2022 में कांग्रेस का सीएम चेहरा चन्नी ही होंगे पर दमनवीर एस फिल्लौर ने चैलेंज करते हुए कहा कि पहले सुखबीर बादल बताएं कि अकाली दल किसी गरीब सिख को 2022 में अपनी पार्टी का सीएम चेहरा बनाएगी। फिल्लौर ने अकाली दल पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज तक गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले अकाली दल ने अपनी निजी हितों के लिए सियासत की और पंजाब को पूरी तरह से लूटा। यही कारण था कि वर्ष 2007 में बिक्रम सिंह मजीठिया जोकि हरसिमरत कौर बादल का भाई है को पहली बार ही विधायक बनने पर मंत्री बना दिया गया। मजीठिया को मंत्री बनाने के लिए एससी समाज के गरीब विधायक सरवन सिंह फिल्लौर को पांच बार विधायक बनने पर भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई थी। इस लिए अकाली दल को कांग्रेस से यह सवाल करने का कोई अधिकार ही नहीं है। कांग्रेस तो अपने वर्करों को योग्यता के आधार पर जिम्मेदारियां दे रही है। अकाली दल ने कब ऐसा किया यह सुखबीर बादल बता दें। सिवाय रिश्तेदारियां निभाने और पैसों के बदले टिकट देने के अकाली दल ने दूसरा कोई काम नहीं किया।

दमनवीर एस फिल्लौर ने सुखबीर बादल द्वारा यह बयान देने कि नवजोत सिद्धू ही सरकार चला रहे हैं का जवाब देते हुए कहा कि यह बौखलाहट का ही नतीजा है कि अकाली दल कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में दखलअंदाजी कर रहा है। कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मसला है कि किसे क्या करना है और किसे क्या जिम्मेदारी देनी है। इस पर अकाली दल सवाल पूछने वाला कौन होता है। उन्होंने एक बार फिर से सुखबीर बादल को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि पहले अकाली दल इस बात का जवाब दे कि अकाली दल एससी समाज के प्रतिनिधि को सीएम चेहरा बनाएगा या नहीं।

No comments:

Post a Comment