Thursday, 5 August 2021

कोरोना संकट में कैमिस्टों की भूमिका रही सराहनीय: मेयर: मेयर रविकांत ने किया सेक्टर 22 स्थित केमिस्ट स्टोर का उद्घाटन

By 121 News
Chandigarh August 05, 2021:-कोरोना महामारी संकट के दौरान जितनी महत्वपूर्ण भूमिका डाक्टरों और पैरामेडिक स्टाफ की रही है उसी कड़ी में कैमिस्टों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है। संकट की घड़ी में डाक्टरों द्वारा लिखी गई दवाईयों को मरीजों तक उसकी उपलब्धता करवाना निसंदेह ही केमिस्टों की गणना एक 'नोबल प्रोफेशन' की सूची की जाती है। यह भाव गुरुवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर रविकांत शर्मा ने प्रकट किये जो कि सेक्टर 22 स्थित एएस इंटरप्राईजिस कैमिस्ट स्टोर का उद्घाटन कर रहे थे। बजवाड़ा मार्केट स्थित कामर्शियल ऐरिया में काफी लंबे समय से कैमिस्ट स्टोर का आभाव था जिसके चलते उसकी पूर्ति हो गई। 
इस अवसर पर ए एस इंटरप्राईजिस के निदेशक विकास बंसल ने बताया कि इस कैमिस्ट शाॅप के माध्यम से एक ही तल पर ऐलापैथी, पतांजलि उत्पाद सहित आयुर्वेद और कुछ होम्योपैथी की दवाईयां उपलब्ध होंगीं।
    इस अवसर पर भाजपा मेडिकल सेल के अध्यक्ष प्रिंस भंदुला सहित मेडिकल समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुये। 

No comments:

Post a Comment