जेजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह को प्रदेश कोषाध्यक्ष और कर्नल सतबीर यादव को प्रदेश प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया है। वहीं कर्नल दविंदर सिंह को प्रदेश प्रचार सचिव और कर्नल धर्मवीर श्योराण को प्रदेश संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके अलावा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्ष भी बनाए गये है। इनमें अंबाला में कैप्टन दयाचंद, दादरी में सूबेदार मेजर जयबीर श्योराण व फरीदाबाद में नेपाल फौजी जिला प्रधान होंगे। वहीं गुरुग्राम जिले में कर्नल राजेंद्र कुमार शर्मा को शहरी और इंस्पेक्टर रामनिवास को ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया है।
इसी तरह हिसार में सूबेदार सुरेंद्र, झज्जर में कैप्टन नागेंद्र, जींद में सूबेदार ओम सिंह खोखरी, कैथल में कैप्टन बलजीत मोर, करनाल में एडवोकेट सारजेंट धर्मपाल और पंचकुला में कैप्टन डीवी सिंह को जिला प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पानीपत में सूबेदार राममेहर फौजी, रोहतक में कैप्टन सुमेर सिंह, सोनीपत में कैप्टन धर्मवीर, भिवानी में हवलदार धर्मेंद्र सिंह, यमुनानगर में इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, पलवल में लेफ्टिनेंट चरण सिंह जिलाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा नूंह में सूबेदार मकसूद, रेवाड़ी में कैप्टन पूर्ण सिंह, कुरुक्षेत्र में वारंट ऑफिसर राजिंद्र शर्मा, फतेहाबाद में कैप्टन जगजीत सिंह रतनगढ़, सिरसा में लेफ्टिनेंट कृष्ण लाल बैनीवाल खारिया और महेंद्रगढ़ में सूबेदार करण सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment